Coronavirus : दुनिया में अबतक 5.56 करोड़ संक्रमित, संक्रमण से 13 लाख 37,074 की मौत

चीन के वुहान शहर से निकलकर दुनिया के 220 देशों तक फैला 


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
दुनिया में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कम से कम 1,337,074 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राॅयटर्स टैली के मुताबिक, कोविड-19 से अब तक 55,606,450 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमण की सबसे पहली रिपोर्ट चीन के वुहान शहर ने दिसंबर 2019 में की थी।

कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 83,60,431 एक्टिव- 
इस समय दुनिया में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के 18,360,431 एक्टिव केस हैं। यह संख्या दुनिया में अब तक संक्रमित हो चुके कुल लोगों का 33 प्रतिशत है। कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 35,908,945 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो दुनिया में कोविड-19 से रिकवरी रेट 64.6 प्रतिशत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च, 2020 में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया था।

कोविड-19 से मौत की दर घटकर 2.4 प्रतिशत- 
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दुनिया में कम से कम 13,37,074 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमण की वजह से होने वाली मौत की दर घटकर अब 2.4 प्रतिशत रह गई है। यह जानलेवा संक्रमण चीन के वुहान शहर से निकल कर दुनिया के 220 देशों तक फैल चुका है। इनमें से 199 देशों से संक्रमण से मौत की रिपोर्ट की है।
-
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

No comments