दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने करें उपाय

दीपावली के दिन वास्तु शास्त्र से जुड़े उपाय 


(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110

दीपावली के दिन विशेष पूजा की जाती है और मां लक्ष्मी का प्रसन्न किया जाता है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने लोग कई तरह के उपाय करते हैं। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे ही उपाय हैं- 


दीपावली के दिन घर की चौखट की जरूर सजाएं। मुख्य द्वार पर तोरण, फूल, रंगोली आदि बनाएं। घर में रोशनी रखें।

इस दिन घर में पोंछा लगात समय पानी में चुटकी भर नमक डाल दें। इसके बाद ही पोंछा लगाएं। इसके बाद ही पूजा करें। घर में चारों तरफ सुंगधित वातावरण होना चाहिए।

तोरण का धार्मिक महत्व है।यह अत्यंत शुभ होता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर रहती है। यह तोरण फूल व आम या अशोक के पत्ते के ही होने चाहिए।

घर अच्छे से साफ होना चाहिए। मुख्य द्वार के बाहर कूड़ा या अन्य गंदा सामान नहीं होना चाहिए। गंदे घर में लक्ष्मीजी प्रवेश नहीं करती हैं।

दीपावली के दिन अपने घर के हर कोने में गंगाजल छिड़कें। इससे वातावरण पवित्र हो जाता है।

घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक अवश्य बनाएं। घर की दीवारों पर भी स्वास्तिक बनाना चाहिए। यह मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है।

पूजा सदैव उत्तर दिशा पर लगे आसन पर बैठकर ही करनी चाहिए। मां लक्ष्मी, कुबेर जी की फोटो या मूर्ति को दक्षिण की तरफ रखना चाहिए।
----------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments