#Employment_News_DN : वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की राष्ट्रीय प्रयोगशाला में 12 पद
ऑनलाइन आवेदन करें 8 दिसंबर 2020 तक
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
सीएसआईआर, भारत पैट्रोलियम संस्थान की वैज्ञानिक तथा औद्योगिकअनुसंधान परिषद, सीएसआईआर, विज्ञान एवं औद्योगिक मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एकस्वायत्त संगठन है। यह विश्व के प्रमुख वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान संगठनों में से एक है।
सीएसआईआर, भारत पेट्रोलियम संस्थान, औद्योगिक अनुसंधान परिषद की राष्ट्रीय प्रयोगशाला है। पेट्रोलियमतथा पेट्रो रसायन एवं प्राकृतिक गैस प्रक्रम के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के विकास एवं वाणिज्यकरण के साथ-साथ इन क्षेत्रों मेंमौलिक अनुसंधान तथा वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष अनुसंधान एवं विकास कार्य करने वालाएक अग्रणी संस्थान है।
सीएसआईआर, भारत पेट्रोलियम संस्थान, औद्योगिक अनुसंधान परिषद की राष्ट्रीय प्रयोगशाला है। पेट्रोलियमतथा पेट्रो रसायन एवं प्राकृतिक गैस प्रक्रम के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के विकास एवं वाणिज्यकरण के साथ-साथ इन क्षेत्रों मेंमौलिक अनुसंधान तथा वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष अनुसंधान एवं विकास कार्य करने वालाएक अग्रणी संस्थान है।
संस्थान ने वैज्ञानिक के 9 पदों और प्रधान वैज्ञानिक के 3 पदों के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता तथा प्रमाणित वैज्ञानिकएवं प्रौद्योगिकी उपलब्धियों और संगत अनुभवरखने वाले उच्च अभि प्रेरणायुक्त उत्साही युवा भारतीय शोधकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। विस्तृत विज्ञापन, निबंधन एवं शर्तें तथा प्रत्याशियों के लिए अनुदेश की विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।
आवेदन की अंतिम तिथि (ऑनलाइन)- 8 दिसंबर 2020
आवेदन की हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तिथि- 15 दिसंबर 2020
पता है-
पता है-
सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान
डाकघर, आई आई पी, मोहकमपुर,
डाकघर, आई आई पी, मोहकमपुर,
हरिद्वार मार्ग, देहरादून, 248005 उत्तराखंड भारत।
रोजगार समाचार 20 नवम्बर 2020 से #साभार
----------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है। विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार / गोष्ठी / सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
Post a Comment