मध्य प्रदेश : गौधन संरक्षण के लिए गठित होगा Cow Cabinet

पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन 22 नवंबर को दिन में 12 बजे होगी जिसका आयोजन गौ अभ्यारण सालरिया आगरा मालवा में किया जाएगा।
गौ कैबिनेट में छह विभाग सम्मिलित-
मध्य प्रदेश सरकार ने गाय संरक्षण के लिए गो कैबिनेट के गठन का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह एवं किसान कल्याण विभाग को भी सम्मिलित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन 22 नवंबर को दिन में 12 बजे होगी, जिसका आयोजन गौ अभ्यारण सालरिया आगरा मालवा में किया जाएगा।
-
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा-
प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौ कैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे।
पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।
8:22 AM · Nov 18, 2020 -@ChouhanShivraj (CM, Madhya Pradesh)
-
सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा, 'प्रदेश में गौधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गो कैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह एवं किसान कल्याण विभाग, गो कैबिनेट में शामिल किए जाएंगे। पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण सालरिया आगरा मालवा में होगी।'

6 विभागों को सम्मिलित किया-
गो कैबिनेट में 6 विभागों को शामिल किया गया है। गौधन संरक्षण को लेकर सभी विभाग सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे। पशुपालन विभाग गायों के प्रजनन और गौशालाओं की देख-रेख करता है, जबकि गृह विभाग रक्षा का काम करेगा। इसके अलावा वन विभाग भी गायों का संरक्षण करेगा। राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद पहली कैबिनेट बैठक को लेकर सभी विभाग तैयारियों में जुट गए हैं। आशा है, कि पहली बैठक में शिवराज सरकार कुछ अहम और बड़े निर्णय ले सकती है।
-----
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया-
Replying to @ChouhanShivraj
माननीय जी
गोसेवा के लिए सबसे जरूरी होगा कि गोपालक कृषकों को राशि दी जावे, जिससे वे घर पर ही गायों को खिला पिला सके। आवारा गोवंश से मुक्ति का सरल उपाय यही है। -@dr_yogesh_v
-
मुख्यमंत्री महोदय, दिग्विजयसिंहजी के कार्यकाल मे भूमिहीनो को बांटे गए पट्टो कि उच्च स्तरीय जांच कि जाए ,क्योंकि पटवारी और सरपंच कि मिलीभगत एक ही व्यक्ति को दोगुना से तिगुना जमीन मिली है यहाँ तक कि गोचर भूमि जो बची हुई थी वो भी धीरे-धीरे विलुप्त हो रहीं है 
-@GopalKumawatujn
-
Ensure that indigenous breeds are saved from cross breeding with western counterparts. We have lost most of our indigenous species already to the evil of oxytocin injection and mix breeding with mutated foreign species counterparts. Conservation of male bulls is also important. -@Rahul_047
-
केवल मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे देश मे होना चाहिए ये। हमारी गौमाता को पहले तो सुरक्षा मिले, सड़कों पर से गौमाता को हटा कर तबेला ले जाया जाए। कहीं कहीं पर सड़कों पर बैठी गौमाता अंधेरे के कारण दिखाई नहीं देती जिससे बहुत सी दुर्घटना को अंजाम मिल जाता है। -@mayurpatel29
-
इसके पहले के कार्यकाल में कृषि कैबिनेट का गठन किया गया था वह केबिनेट आज तक कृषि क्षेत्र में कोई सकारात्मक कार्य नहीं कर पाई
उस में अशासकीय सदस्यों के रूप में किसानों एवं कृषि आदान व्यापारियों को भी शामिल किया जाना चाहिए, तभी उसका कोई सार्थक परिणाम निकल सकता है
उत्तर मिलेगा ? -@SanjayKumarRag6
-
-
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

No comments