घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान...

वास्तु अनुरूप बनें घर में भी है रंगों की महत्वपूर्ण भूमिका


 
(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 
त्यौहार के समय अधिकांश लोग घरों में रंगाई-पुताई यानी कलर करवाते हैं. घरों में कलर  करवाने से ना सिर्फ सुंदरता बढ़ती है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है. वास्तु के अनुसार जिस प्रकार घर की दिशाओं का व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है उसी तरह घर के कमरों की दीवारों पर किए गए रंग व्यक्ति को प्रभावित करते हैं


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाने के बाद उसे सजाने में रंगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हर व्यक्ति सोचता है कि घर में कौन-सा रंग कहां करवाएं, जिससे खूबसूरती बढ़ जाए. लेकिन वास्तु के अनुसार रंगों का चयन करेंगे तो घर में सुख-समृद्धि के साथ सकारात्मकता रहेगी


सबसे पुराना है चूना-
घरों में रंगाई-पुताई का यह सबसे पुराना और आम तरीका है। इसमें चूने को पानी के साथ मिलाया जाता है और फिर घर की दीवारों को रंगा जाता है। यह सबसे सस्ता तरीका भी है। अगर आप सस्ते में रंग रोगन निबटाना चाहते हैं तो यह ऑप्शन चुन सकते हैं। अब तो इसमें अलग-अलग तरह के रंग मिलाने का चलन भी खूब चल रहा है। इसका नेगेटिव पॉइंट यह है कि छूने पर रगड़ खाने के बाद यह हाथ या कपड़ों से चिपक जाता है। इससे बचने के लिए आप एडहेसिव का यूज कर सकते हैं।
विशेष- 
- वाइटवॉश के बाद दीवारों पर बहुत ज्यादा चमक नहीं आती। यह ज्यादा टिकाऊ नहीं होता।
- दीवारों पर निशान लगने के बाद उसे साफ नहीं किया जा सकता, क्योंकि थोड़ा-सा रगड़ने पर यह दीवार छोड़ देता है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

----------------------------
--------------------
ऑइल पेंट-
यह पेंट थोड़ा गाढ़ा होता है। कई सारे रंगों में यह मार्केट में उपलब्ध हैं। हालांकि इन रंगों को बनाने में कुछ ऐसी चीजें यूज होती हैं जो सेहत और पर्यावरण के लिए हानिकारक माने जाते हैं। इनमें मुख्य रूप से अफीम या मूंगफली के तेल का प्रयोग किया जाता है।
विशेष- 
- ऑइल पेंट को दीवारों पर लगाने के बाद उनमें चमक आ जाती है।
- यह काफी टिकाऊ होता है और इस पर लगे दाग-धब्बे को आसानी से साफ किया जा सकता है।
- इसे अधिकतर घर के अंदर की दीवारों पर प्रयोग किया जाता है।

इमल्शन पेंट-
इसे प्लास्टिक पेंट के नाम से भी जानते हैं। इसे पानी मिलाकर तैयार किया जाता है। अगर आप दीवारों को मैट फिनिश और रिच लुक देना चाहते हैं तो इमल्शन पेंट का यूज सबसे अच्छा रहेगा। इसे अंदर या बाहरी दीवारों पर लगाया जा सकता है। यह आसानी से सूख भी जाता है।
विशेष- 
- यह दीवारों पर लंबा टिकता है। इससे दीवारें लंबे तक खराब नहीं होतीं।
- इमल्शन पेंट से रंगी दीवारों पर लगे दाग-धब्बे डिटर्जेंट के यूज से आसानी से साफ हो जाते हैं।

सीमेंट पेंट-
ये वॉटर बेस्ड पेंट होते हैं। नाम के अनुरूप इनका मुख्य हिस्सा सीमेंट होता है। इस कारण ये पेंट ज्यादा टिकाऊ होते हैं। वैसे तो इस पेंट का प्रयोग बाहरी दीवारों के लिए अधिक किया जाता है, लेकिन अब इसका प्रयोग लोग अंदर की दीवारों के लिए भी करने लगे हैं।
विशेष- 
- सीलन और धूल से बचाने के लिए इसका प्रयोग बाहरी दीवारों पर किया जाता है।
- कंक्रीट की दीवारों या फर्श को मजबूती देने के लिए भी सीमेंट पेंट करना बेस्ट है।

ऐनामेल पेंट-
यह ऑइल बेस्ड पेंट होता है। इसके यूज से दीवारों पर बेहतर फिनिशिंग आती है और चमक भी। इसमें वाइट लेड, जिंक, पेट्रोलियम स्प्रिट आदि मिली होती है। यह पेंट काफी टिकाऊ माना जाता है। इसमें थिनर मिलाया जाता है, जिसके आधार पर यह जल्दी या देरी से सूखता है।
विशेष-
- यह पेंट दीवारों पर अच्छे से चिपकता है।
- इसके प्रयोग से दीवारों पर दाग-धब्बा लगने का डर नहीं रहता।
- इसका यूज मेटल पर भी किया जा सकता है।

डिस्टेंपर पेंट-
इसे आम आदमी का पेंट भी कहते हैं। यह वॉटर बेस्ड पेंट होता है। मुख्यत: चॉक, चूना, पानी और रंग इसमें होता है। यह पाउडर और पेस्ट दोनों रूप में मार्केट में उपलब्ध है। अन्य पेंट के मुकाबले यह काफी सस्ता, लेकिन वाइटवॉश से कुछ महंगा होता है। इसे घर के अंदर या बाहर, दोनों दीवारों पर लगाया जा सकता है।
विशेष-
- यह आम आदमी के बजट में आ जाता है और आसानी से यूज किया जा सकता है।
- इसमें चमक तो नहीं होती, लेकिन लुक अच्छा आता है।
- इससे रंगी दीवारों से दाग-धब्बों को साफ नहीं किया जा सकता, क्योंकि पानी के संपर्क में आकर यह खराब हो जाता है।
------------------------------------------------
ये भी पढे-
ग्रह-गोचर, प्लानेट पोजीशन, सिचुएशन, इंवाल्मेंट, प्लानिंग, मेंटेलिटी, थिंकिंग इन सबके समावेश से बनता है ''योग''- आचार्य नित्यानन्द गिरि
http://www.dharmnagari.com/2020/03/blog-post.html
------------------------------------------------

लेटेक्स पेंट-
यह इमल्शन पेंट का दूसरा रूप है। इस पेंट को दीवारों, कंक्रीट, लकड़ी आदि पर प्रयोग किया जा सकता है।
विशेष-
- अगर आप दीवारों को चमकदार बनाना चाहते हैं तो लेटेक्स पेंट यूज कर सकते हैं।
- इस पेंट की कीमत कुछ अधिक होती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस पेंट में दरारें और पपड़ी नहीं पड़ती।

घर में रंग कराएं,  इनका रखें ध्यान-
- घर में कलर करवाने के लिए सात्विक यानी सौम्य रंगों का चुनाव करना चाहिए. आसमानी, हल्का हरा और सफेद रंग घर के वास्तु दोष दूर करते हैं
- वास्तु के अनुसार घर की बाहरी दीवारों पर सफेद, हल्का पीला और क्रीम रंग का प्रयोग करना चाहिए
- बेडरूम में गुलाबी, आसमानी या हल्का हरा रंग करवाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है रिश्तों में मधुरता लाने के लिए ये शुभ माने जाते हैं
- स्टडी रूम यानी पढ़ाई के कमरे में हमेशा हल्के रंगों का चयन करना चाहिए इससे मानसिक एकाग्रता बढ़ती है
- वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के मंदिर की दीवारों पर पीला, हरा या फिर हल्का गुलाबी रंग शुभ माना जाता है हालांकि, ध्यान रखें कि मंदिर की दीवार का रंग एक ही होना चाहिए
- वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम में आसमानी, हल्का हरा व गुलाबी रंग करवाना बेहतर है
- टॉयलेट और बाथरूम में सफेद या हल्का नीला रंग करवाना अच्छा माना जाता है
- किचन के लिए नारंगी और आसमानी रंग शुभ माना जाता है
- घर के सभी कमरों की छतों में सफेद रंग करवाना चाहिए
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. हमे इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर (की तुरंत आवश्यकता है योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। आय- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप-6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
 

No comments