#Haridwar_Kumbh_DN हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को

एक जनवरी 2021 को जारी होगी कुंभ मेला आरम्भ होने की अधिसूचना 

- जानें हरिद्वार कुंभ-2021 की प्रमुख स्नान तिथियां


(धर्म नगरी / DN News
 वाट्सएप- 6261868110) 
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में संतों ने पहला शाही स्नान 11 मार्च को करने का निर्णय लिया है। साथ ही कुंभ मेले में टेंट (तंबू) लगाने और पूर्व की भांति शाही-पेशवाई को निकालने का निर्णय लिया है। बैठक में सरकार से कुंभ-2010 से अच्छी सारी व्यवस्थाओं को करने को कहा है। मेला बैरागी कैंप, नीलधारा में बसेगा और महामंडलेश्वर नगर स्थापित होगा। कथा पंडाल आदि भी लगाए जाएंगे।

मायादेवी मंदिर परिसर में बैठक के बाद शनिवार (21 नवंबर) को पत्रकारों से बातचीत में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा, 2010 की तर्ज पर ही कुंभ आयोजित होगा। बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा एवं सरकार से जल्द अखाड़ों को भूमि आवंटन कराने को कहा जाएगा। फरवरी तक सरकार को सारे काम पूरे कराने होंगे, जिसका आश्वासन मेला प्रशासन ने दिया है। दो चरणों में सम्पन्न बैठक में पहले चरण में अखाड़ों ने अपनी बैठक की और दोपहर बाद मंत्री मदन कौशिक व मेला प्रशासन के साथ अखाड़ा परिषद ने बैठक की।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
मेले में टेंटों को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं- 
मेले में टेंटों को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। यह बात बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कही। भूमि आवंटन को लेकर फरवरी में निर्णय होगा। अखाड़ों का पेशवाई को लेकर मेला प्रशासन की पूरी तैयारी है। कैंप को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी सहित अन्य अखाड़ों के प्रतिनिधि श्रीमहंत धर्मदास, महंत किशनदास, महंत गौरीशंकर दास, महामंडलेश्वर सोमेश्वरानन्द, महंत रामशरण दास, महंत महेश मुनि, श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत रविन्द्रपुरी, मुखिया महंत भगतराम आदि उपस्थित रहे। 

सरकार करेगी अधिसूचना जारी-
श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा, सरकार एक जनवरी 2021 को कुंभ मेला शुरु होने की अधिसूचना जारी करेगी। बीच-बीच में स्नान पर्व यथावत चलते रहेंगे, लेकिन पहला शाही स्नान 11 मार्च को होगा। उन्होंने कहा, कि बैरागी कैंप खाली नहीं होगा। सरकार को स्थायी समाधान निकालने को कहा गया है। इसके साथ ही अखाड़ा परिषद डबल बैंच में जाने की सोच रहे है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी ने बंद कमरे में मंत्री मदन कौशिक समेत दो अधिकारियों के साथ गुप्त रूप से बातचीत भी की। बंद कमरे की बैठक में की गई बातों की जानकारी नहीं मिल पाई।
------------------------------------------------
शीघ्र आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" के सम्पादक हेतु आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की. साथ ही  "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं सम्पर्क- वाट्सएप- 626186 8110  ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

कुंभ 2021 की प्रमुख स्नान तिथियां-
मकर सक्रांति           14 जनवरी, 2021
मौनी अमवस्या        11 फरवरी
बसंत पंचमी             16 फरवरी
माघ पूर्णिमा             27 फरवरी
महाशिवरात्रि            11 मार्च
सोमवती अमवस्या   12 अप्रैल
नव सम्वतसर          13 अप्रैल
मेष संक्रांति 
(कुंभ स्नान) 14 अप्रैल
रामनवमी                21 अप्रैल
चेत्र पूर्णिमा              27 अप्रैल, 2021 


No comments