किसान आंदोलन : यूपी के किसान भी उतरे आंदोलन में, यमुना एक्सप्रेस-वे जाम

यमुना एक्सप्रेसवे पर लगा भारी ट्रैफिक जाम  
- किसानों के प्रदर्शन को लेकर UP  पुलिस हाई अलर्ट पर


(धर्म नगरी / DN News
) वा.एप- 6261868110  
कृषि कानूनों के विरुद्ध देशभर के किसान आंदोलन बढ़ता जा रहा है. पंजाब, हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश के किसान भी आंदोलन में भी किसान  आंदोलन की राह पर है. किसानों के प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट (High Alert) पर है. आज उत्तर प्रदेश के किसान सड़कों पर उतर आए जिसका असर यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिखा. मथुरा में किसानों की भारी भीड़ के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार थम गई. हजारों वाहन रेंगते हुए दिखे आगरा से लेकर मथुरा तक टोल पर दोनों साइड डेढ़ किलोमीटर तक की लाइनें लग गई टोल पार करने में ही वाहनों को आधा घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है वहीं, पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है 

उल्लेखनीय है, कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान अपने आंदोलन के क्रम में दिल्ली की सीमाओं तक आ पहुंचे हैं. किसानों के दिल्ली-मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सरकार को एक पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने सरकार से मांग की है कि आंदोलन को देखते हुए उन्हें दिल्ली के 9 स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की सुविधा दी जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार किए गए किसानों को वहां रखा जा सके. गौरतलब रहे कि दिल्ली से सटे कई बॉर्डर पर किसान पहुंच गए हैं. कृषि कानूनों का विरोध करते हुए पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान 'दिल्ली मार्च' पर आगे बढ़ रहे हैं
 


कृषि मंत्री ने ट्वीट से किया अपील-
किसानों के आंदोलन के बीच इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर किसानों से अपील की है
  उन्होंने कहा-  नए कानून बनाना समय की आवश्यकता थी, आने वाले कल में ये नए कृषि कानून, किसानों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं. नए कृषि कानूनों के प्रति भ्रम को दूर करने के लिए मैं सभी किसान भाइयों एवं बहनों को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं 
----------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments