कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर दिल्ली कूच, ऐसा ही आंदोलन भोपाल में हुआ था
आज के दिल्ली आंदोलन जैसा था किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली संग भोपाल कूच
- ट्रैक्टर-ट्राली में राशन-पानी लेकर किसानों का दिल्ली कूंच- दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील, ड्रोन से निगरानी
- दिल्ली मेट्रो बुरी तरह प्रभावित, 12 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो का संचालन ठप
- कोरोना से बुरी तरह पीड़ित दिल्ली में संक्रमण का और बढ़ा खतरा
- पंजाब से लगने वाली सीमा 2 दिनों के लिए सील रहेगी -हरियाणा सरकार
- हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानों की आस-पास के गांव के लोग सहायता कर रहे
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 6261868110)
नए कृषि कानून के विरोध में "संयुक्त किसान मोर्चा" के बैनर तले किसान अपने वाहनों- मुख्यत: ट्रैक्टर-ट्राली से दिल्ली कूच कर रहे हैं। दिल्ली की ओर जाते ट्रैक्टर और उसके साथ बिनाइ , तिरपाल आदि से ढके ट्राली जाते दिख रहे हैं। ट्रॉलियों में 10-15 दिन या अधिक दिनों का राशन-पानी, खाना बनाने के सामान है। ऐसा दिल्ली में लगातार धरना-प्रदर्शन करते हुए लगातार रुकना है।
दिल्ली इन दिनों कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में किसानों आर-पार की लड़ाई की मंशा को लेकर विरोध करना, किसानों के लिए कोरोना संक्रमण के साथ उनकों रोकने में लगी पुलिस बल को भी है, अधिकांश का बिना मास्क पहने दिख रहा हैं. अम्बाला-पटियाला बार्डर पर समाचार लिखे जाते समय (सुबह 10:40 बजे) ऐसे ही दृश्य दिख रहे है, जब किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया जा रहा था।
ऐसे ही किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से सील किया था राजधानी-
किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली और राशन के साथ दिल्ली पहुंचने का लगभग वही दृश्य लग रहा है, जैसा 10-12 साल पहले किसानों ने कूच किया था। सुबह 9-10 बजते-बजते भोपाल के सभी छोटे-बड़े मार्ग, सड़क सहित हाईवे जाम हो गया थे। कोई व्यक्ति कहीं से निकल नहीं पा रहा था, कहीं जा नहीं पा रहा था। सरकार का सारा खुफिया तंत्र, भाजपा सरकार के दावे सबकुछ धरे रह गए थे। ऑफिस, दुकान सहित अन्य किसी भी काम से कहीं जाने वाले भोपाल शहर में किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली से जाम से ऐसे फंसे, कि बस किसी तरह वापस घर पहुंचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
जहां रोकेंगे, रुकेंगे, वहीं ट्रैफिक होगा जाम !
वैसे किसानों का कहना है, कि उन्हें जहां रोका जाएगा, वहीं रुक जायेंगे। उस स्थिति में भी संबंधित सड़कें, हाइवे जाम होने की पूरी संभावना है। विभिन्न राज्यों से दिल्ली कुछ कर रहें किसानों का "पैटर्न" एवं मंशा बिलकुल भोपाल में किसानों के ट्रेक्टर-ट्रॉली के साथ कुछ जैसी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भी पूरी तरह से चारों ओर से सील हो गई थी और कोई भी किसी और नहीं जा पा रहा था।
आज (26 नवंबर) सुबह फिर से वैसे दृश्य दिल्ली को जाने वाले मार्गों, स्टेट और नेशनल हाइवे पर दिख रहा है। हालांकि, किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वाटर कैनन की व्यवस्था की गई है। सीआरपीएफ, पैरामिलिट्री फोर्स को लगाई गई है। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है। कुल मिलाकर 12 कंपनियों को बाहर से बुलाया गया है।
दिल्ली के 12 मेट्रो संचालन पर रोक-
दिल्ली से बाहर किसानों को रोकने सभी संभव व्यवस्था की गई है। दिल्ली गुरुग्राम सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। आन्दोलन के कारण राजीव चौक, जनपथ, मंडी हाउस, शिवाजी स्टेडियम, उद्योग भवन, केन्द्रीय सचिवालय, आरके आश्रम मार्ग, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट से निकलने पर रोक रहेगी। आनन्द विहार से वैशाली तक दोपहर 2 बजे तक मेट्रो रोक रहेगी, संचालन बंद रहेगा।
25 हजार महिलाएं, 4 हजार ट्रैक्टर-
पंजाब में मौसम को मात देते हुए अपने अपने ट्रैक्टरों के साथ किसानों की टोलियां पंजाब बॉर्डर पर जमी हुई है। भारतीय किसान यूनियन (EU) के महासचिव सुखदेव सिंह ने कहा है कि इस विरोध मार्च में 25 हजार महिलाएं और 4000 ट्रैक्टर शामिल होंगे. इस संगठन ने कहा है कि उनके लगभग दो लाख सदस्य खनौरी और डबावली से हरियाणा में प्रवेश करेंगे
।
किसानों का "दिल्ली कूच"-
- हरियाणा ने पंजाब से लगती सीमा को सील कर दिया है। अंबाला में किसानों पर पानी की बौछार की गई, फिर भी किसानों का काफिला आगे बढ़ गया। अभी भी, बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच करने को तैयार हैं। हरियाणा सरकार ने कहा- पंजाब से लगने वाली सीमा 2 दिनों के लिए सील रहेगी।
- हरियाणा सीमा पर पंजाब के किसानों का भारी जमावड़ा है, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर आस पास के गांवों से लोग आंदोलनकारियों के लिए दूध और अन्य जरूरी सामान लेकर पहुंच रहे हैं। आस-पास के गांव के लोग किसानों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।
- दिल्ली में किसानों को प्रवेश से रोकने पुलिस की पूरी तैयारी है. पुलिस ने राजधानी में प्रदर्शन करने के किसान संगठनों की सभी मांगों को ठुकरा दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में अगर किसान दिल्ली में जमा होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- प्रदर्शन के कारण दिल्ली मेट्रो ने अपनी टाइमिंग में कुछ परिवर्तन किया है. दोपहर 2 बजे तक दिल्ली से नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम तक मेट्रो सेवाओं पर ब्रेक रहेगी। डीएमआरसी के अनुसार, ब्लू लाइन पर आज सुबह से दोपहर दो बजे तक आनंद विहार से वैशाली और न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर तक मेट्रो की सेवाएं बंद रहेगी. इधर येलो लाइन पर सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन से लेकर गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन तक भी सेवाएं बंद रहेगी।
- किसानों को एक जगह रुकने, जाम लगाने से रोकने भाजपा शासित हरियाणा में कई जगहों पर धारा-144 लगा दी गई है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि 26 और 27 नवंबर के लिए पंजाब के लिए बस सेवा भी बंद कर दी गई है।
- चंडीगढ़ से हरियाणा आने वाली बस सेवा को भी दो दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है ताकि पंजाब से किसान दिल्ली की ओर न आ सकें. हालांकि किसानों का काफिला दिल्ली के लिए कूच कर चुका है.
पंजाब ने 12 कंपनी फ़ोर्स बाहर से बुलाई हैं, जिनमे सीआरपीएफ और आरएएफ के जवान हैं. इतना ही नही करीब 1200 दिल्ली पुलिस कर्मी भी नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मे तैनात रहेंगे. किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग बाधित रहेगा।
- दिल्ली घेराव को देखते हुए जींद पुलिस ने पंजाब हरियाणा बॉर्डर को दाता सिंह वाला बार्डर पर सील कर दिया है। बेरीकेटिंग करके बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. और ले में लगाई धारा 144 लगा दी है. इसके अलावा दर्जनों स्थानों के नाके बंद कर दिए हैं
... News being updated
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
Post a Comment