पुलिस से भिड़े किसान, पानी की बौछार में भी भीगे

किसानों का आंदोलन उग्र होगा !
- प्रदर्शन को नियन्त्रित करने आवश्यक है भोपाल में हुए किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली आंदोलन को समझना 


(धर्म नगरी / DN News
) वा.एप- 6261868110 
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्र इलाकों में पुलिस-किसानों के बीच लगातार दूसरे दिन आज (27 नवंबर) संघर्ष देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में घुसने पर अड़े किसान के आक्रोश को देखते हुए, पुलिस ने सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है।

दिल्ली आने पर अड़े किसानों का प्रदर्शन अभी जारी है. पंजाब से चले किसान हरियाणा में घुस गए हैं. अब दिल्ली बॉर्डर के करीब हैं. सुबह से ही कई जगहों पर पुलिस और किसान आमने-सामने हैं, बातचीत की कोशिश हुई लेकिन सब असफल रहीं। ऐसे में किसानों का ये प्रदर्शन रुकेगा या नहीं,  संशय बना हुआ है।
 आज शुक्रवार सुबह से समाचार लिखे जाने तक अबतक किसान आंदोलन से जुड़े कुछ प्रमुख बिंदू-

किसानों के आंदोलन का लक्ष्य शुक्रवार सुबह से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आ गया. यहां सिंधु बॉर्डर पर किसानों का बड़ा जमावड़ा इकट्ठा हुआ, जो दिल्ली में प्रवेश के लिए तैयार है।
 पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सुबह ही आंसू गैस के गोले छोड़े

सिंधु बॉर्डर पर ही किसानों और पुलिस के बीच कुछ बातचीत भी हुई. पुलिस ने सभी से वापस जाने को कहा, लेकिन किसान दिल्ली जाने पर अड़े हैं. किसानों का कहना है कि चाहे एक घंटे रुकना हो या एक महीने वो यहां से वापस नहीं जाएंगे. सिंधु बॉर्डर के अलावा पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के कुल 6 रास्तों पर किसानों का जत्था मौजूद है जो दिल्ली की ओर कूच कर रहा है. पुलिस ने हर मोड़ पर किसानों को रोकने की तैयारी की है।

------------------------------------------------ 
इसे भी पढ़ें (संबधित समाचार)-
कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर दिल्ली कूच, ऐसा ही आंदोलन भोपाल में हुआ था 
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Kisano-ka-Delhi-Kooch-Bhoapl-ke-Kisano-Jaisa-26-November.html
------------------------------------------------

दिल्ली की ओर बड़ी संख्या में किसानों ने कूच किया है और कभी भी दिल्ली बॉर्डर पर आ सकते हैं. ऐसे में पुलिस की तैयारी तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस ने राज्य सरकार से कुल नौ स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की इजाजत मांगी है. अगर किसान दिल्ली में प्रवेश करते हैं, तो किसानों को हिरासत में लिया जा सकता है. कोरोना संकट के कारण राजधानी में बड़ी संख्या में एक जगह एकत्रित होना मना है।

किसानों के प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर 6 स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं. ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, श्रीराम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां, घेवरा स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है. दिल्ली मेट्रो पर आज भी बहुत रोक हैं. दिल्ली से नोएडा या गुरुग्राम मेट्रो जा रही है, लेकिन नोएडा-गुरुग्राम से दिल्ली मेट्रो नहीं जा रही है. पंजाब-हरियाणा के किसानों को आज यूपी के किसानों का साथ मिल रहा है. एनसीआर में बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर उतरेंगे और दिल्ली-देहरादून हाइवे को जाम करेंगे।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

----------------------------
--------------------
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एकबार फिर किसानों के प्रदर्शन पर बयान देते हुए तीन दिसंबर को बातचीत करने को कहा है. किसानों का कहना है कि वो सीधे पीएम मोदी से बात करेंगे. वहीं, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने किसानों पर एक्शन का विरोध किया है. राजनीतिक दलों का कहना है कि सरकार को किसानों से तुरंत बात करनी चाहिए और कानून वापस लेना चाहिए।

----------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com


No comments