मध्य प्रदेश उपचुनाव परिणाम आज : भाजपा की सत्ता बचेगी या कमलनाथ खोई सत्ता वापस पाएंगे ?

मध्य प्रदेश उपचुनाव के परिणाम की घोषणा आज  

(धर्म नगरी / 
डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम की घोषणा आज होगी। उपचुनाव की मतगणना आरंभ हो गई है। परिणामों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। 
मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर की जा रही है। आरंभिक रुझानों में भाजपा के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। चुनाव परिणाम तय करेंगे, कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बचेगी या कमलनाथ की सरकार आएगी. इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान हुआ था

मध्य प्रदेश में पहली बार प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर उपचुनाव हुए हैं। इसका कारण प्रदेश में मार्च में हुआ राजनितिक बदलाव रहा, जो इसी साल 10 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामने के बाद हुआ। इसके बाद अल्पमत में आई कमलनाथ सरकार गिर गई थी।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
उपचुनावों में भाजपा की अपनी सत्ता बचाने और कमलनाथ की छह महीने पहले खोई सत्ता वापस पाने की लड़ाई है। इस उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख भी दांव पर लगी है। क्योंकि, जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की है।

शिवराज, कमलनाथ, सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर
आज आने वाले उपचुनाव परिणाम में सिंधिया को उन 22 सीटों (जिसमें 16 सीटें उनके प्रभाव क्षेत्र ग्वालियर-चंबल सहित) बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। मुख्य मुकाबला ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर रहा। उपचुनाव के दौरान भाजपा ने जहां अपनी सत्ता बनाए रखने सदस्यता अभियान चलाया, वहीं कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने का पूरा प्रयास किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेता चुनावी क्षेत्र में जमे रहे, वहीं कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार क जिम्मा कमलनाथ ने संभाला।

वर्तमान विधानसभा की स्थिति

पार्टीसीटें
भाजपा107
कांग्रेस88
बसपा2
सपा1
निर्दलीय4
खाली सीटें28
कुल सीटें230
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments