सऊदी अरब ने नोट पर छपे भारत के गलत मैप को वापस लिया...

नोट को वापस लेने के साथ छपाई भी बंद की  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

जी-20 सम्मेलन से पहले सऊदी अरब ने रियाद के नोट पर छपे भारत के गलत मैप को वापस ले लिया है। सऊदी अरब के नेशनल बैंक की तरफ से जारी 20 रियाल के नोट में जम्मू और कश्मीर को भारतीय नक्शे में नहीं दिखाए जाने पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया था। नोट पर भारत के छपे गलत नक्शे में अविभाजित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाया गया था।  सऊदी अरब की मुद्रा जारी करने वाले प्राधिकरण ने 24 अक्टूबर, 2020 को 20 रियाल का एक नोट जारी किया था।  

नोट की छपाई को बंद की- 
न केवल नोट को वापस लिया गया, बल्कि उसकी छपाई को बंद भी कर दिया गया है. सऊदी अरब के सामने रियाद में भारतीय राजदूत औसाफ सईद ने 28 अक्टूबर को मुद्दा उठाया था. 20 रियाल के नोट में बनाए गए वैश्विक मैप में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया था।

सऊदी अरब के किंग सलमान
विवादित बैंक नोट में एक तरफ किंग सलमान और जी-20 सऊदी समिट का लोगो था, तो दूसरी तरफ जी-20 देशों को वैश्विक मैप था. मैप में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके), गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरे जम्मू-कश्मीर को अलग देश के रूप में दिखाया गया था।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा था- 'हमने सऊदी अधिकारियों के साथ भारतीय सीमाओं के गलत चित्रण का मामला उठाया था
 रियाद के साथ ही नई दिल्ली में भी सऊदी के अधिकारियों से बात हुई हमें सऊदी अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि उन्होंने इस मामले में हमारी चिंताओं को नोट किया है।'

21-22 नवंबर को होगा सम्मेलन-
15वें जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्ष सऊदी अरब के किंग करेंगे। 21-22 नवंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन को 'सभी के लिए 21 वीं सदी के अवसरों का एहसास' विषय पर आयोजित किया गया है। इस बार जी-20 सम्मेलन वर्चुअल होगा।
----------------------------
एक अपील-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments