आज विशेष : 9 नवंबर इतिहास के पृष्ठों में....

संस्कृत के प्रकाण्ड पंडित गंगानाथ झा ने की 
हिन्दी, अंग्रेज़ी, मैथिली में उच्च कोटि के मौलिक ग्रन्थों की रचना 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

गंगानाथ झा संस्कृत भाषा के प्रकाण्ड पंडित थे। इन्होंने हिन्दी, अंग्रेज़ी और मैथिली भाषा में दार्शनिक विषयों पर उच्च कोटि के मौलिक ग्रन्थों की रचना की है। इनके अनेक स्मारकों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का 'गंगानाथ झा रिसर्च इंस्टीट्यूट' (स्थापित 17 नवंबर, 1943) प्रमुख है।

सुदामा पांडेय धूमिल हिन्दी के समकालीन कवि थे। उनकी कविताओं में आज़ादी के सपनों के मोहभंग की पीड़ा और आक्रोश की सबसे सशक्त अभिव्यक्ति मिलती है। व्यवस्था जिसने जनता को छला है, उसको आइना दिखाना मानो धूमिल की कविताओं का परम लक्ष्य है। इन्हें मरणोपरांत 1979 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Har Gobind Khorana 
Tributes to Har Gobind Khorana Indian-born American biochemist who shared the 1968 Nobel Prize for Physiology or Medicine with Marshall W. Nirenberg and Robert W. Holley. 

Born in British India, Khorana served on the faculties of three universities in North America. He became a naturalized citizen of the United States in 1966, and received the National Medal of Science in 1987.
Today is also the birthday of blues guitarist singer susan Tedeschi .. A multiple Grammy Award nominee, she is a member of the Tedeschi Trucks Band,alongside her husband derek trucks.

"हिन्द केसरी" चंदगी राम

मास्टर चंदगी राम भारत के प्रसिद्ध पहलवान हैं। 1960 एवं 1970 के दशकों में उनकी पहलवानी की चर्चा जोरों पर थी। उन्हें "हिन्द केसरी", "भारत केसरी" और इसी तरह की तमाम उपाधियों से सम्मानित किया गया। भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित् किया और उसके बाद पद्मश्री से भी सम्मानित किये गये। 
हरियाणा के जिला हिसार के सिसाई गांव में 9 नवम्बर 1937 में जन्मे चंदगीराम शुरू में कुछ समय के लिए भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट में सिपाही रहे और बाद में स्कूल टीचर होने के कारण उनको 'मास्टर चंदगीराम' भी कहा जाने लगा था। सत्तर के दशक के सर्वश्रेष्ठ पहलवान मास्टर जी को 1969 में अर्जुन पुरस्कार और 1971 में पदमश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।


Chandgi Ram
birth this day 9 November 1937, often referred to as Master Chandgi Ram, was a freestyle wrestler from India. He won gold medal in the 1970 Asian Games and represented India in the 1972 Summer Olympics. He is remembered for the work that he has done for the introduction, acceptance and popularization of the women's wrestling in India. Some of his trainees went on to become prominent women's wrestling coaches of the country.


बीस साल की उम्र के बाद कुश्ती में हाथ आजमाना शुरू करने वाले मास्टर जी ने 1961 में राष्ट्रीय चैम्पियन बनने के बाद से देश का ऐसा कोई कुश्ती का खिताब नहीं रहा जो नहीं जीता हो। इसमें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अलावा हिंद केसरी, भारत केसरी, भारत भीम और रूस्तम-ए-हिंद आदि के खिताब शामिल हैं। ईरान के विश्व चैम्पियन अबुफजी को हराकर बैंकाक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना उनका सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन माना जाता है। उन्होंने 1972 म्युनिख ओलम्पिक में देश का नेतृत्व किया और दो फिल्मों 'वीर घटोत्कच' और 'टारजन' में काम किया और कुश्ती पर पुस्तकें भी लिखी।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं-
⦁ 1937 - जापानी सेना ने चीन के शंघाई शहर पर अधिकार किया।
⦁ 2005 - फ़्रांस में आपातकाल घोषित। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने स्पष्ट किया कि ईराक में बहुराष्ट्रीय फ़ौजें 2006 तक बनी रहेंगी।
⦁ जॉर्डन के तीन होटलों पर हुए आत्मघाती हमले में 60 से अधिक मारे गए।
⦁ 1729 - ब्रिटेन, फ़्राँस और स्पेन ने सेवाइल की सन्धि पर हस्ताक्षर कर दो वर्षों से चल रहे आंग्ल-स्पेनी युद्ध को समाप्त किया।
⦁ 1993 - Tamil Nadu Assembly urges the Centre to amend Constitution to retain 69% reservation for backward classes.
⦁ 1580 - स्पेन की सेना ने आयरलैंड पर हमला किया।
⦁ 1953 - कंबोडिया को फ्रांस से आजादी मिली।
⦁ 1948 - जूनागढ़ रियासत का भारत में विलय।
⦁ 1962 - अमेरिका ने नेवाडा में परमाणु परीक्षण किया।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com




No comments