आज 3 नवंबर को प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

Today's Head Lines in News Papers : 
राज्यसभा में भाजपा हुई और मजबूत, नौ सीटों पर जीत

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के आज होने वाले मतदान की खबर सभी अखबारों में प्रमुखता से है। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- बिहार में दूसरे फेज की वोटिंग आज, एम.पी. और गुजरात में भी उप-चुनाव। जनसत्ता लिखता है- तेजस्वी सहित कई नेताओँ की किस्मत ई.वी.एम में होगी बंद। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- 94 सीटों पर होगा मतदान।

राज्यसभा चुनाव पर दैनिक जागरण की सुर्खी है- राज्यसभा में भाजपा हुई और मजबूत, नौ सीटों पर जीत। पत्र के अनुसार सदन में भाजपा की सदस्य संख्या 92 हुई, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुल 104 राज्यसभा सदस्य। 242 सदस्यों के सदन में 38 सदस्यों के सबसे निचले स्तर पर आई कांग्रेस। राष्ट्रीय सहारा ने राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से दस सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने की खबर सचित्र प्रकाशित की है। अमर उजाला लिखता है- भाजपा शिखर, कांग्रेस निम्नतम स्तर पर।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी शीर्षक से पंजाब केसरी लिखता है - गिलगित, बल्तिस्तान पर किसी भी तरह का बदलाव मंजूर नहीं। पत्र के अनुसार इस्लामिक आतंकवाद को लेकर बढ़ा प्रहार, राजनाथ बोले फ्रांस में जो कुछ भी हुआ वह निंदनीय। नवभारत टाइम्स ने विवाद शीर्षक से लिखा है- मथुरा के नन्दबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने पर दो अरेस्ट, चार पर एफ.आई.आर.

हिन्दुस्तान ने दुस्साहस शीर्षक से लिखा है- अफगानिस्तान में आतंकी हमला, 25 लोग मरे। पत्र के अनुसार मरने वालों में 19 छात्र और एक शिक्षक शामिल। दैनिक भास्कर के अनुसार तालीम से मुहब्बत की सज़ा। जनसत्ता के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि पर केन्द्र ने कहा - त्यौहारी मौसम, ज्यादा आवाजाही और लापरवाही जिम्मेदार। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार- दिल्ली में लापरवाही ने बढ़ाई मुसीबत। दैनिक ट्रिब्यून के अनुसार- आयुर्वेदिक दवा से छह दिन में ठीक हुआ कोरोना मरीज़।

अमर उजाला ने अटार्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल के हवाले से लिखा है - महिलाओँ से जुड़े मामलों में जजों को संवेदनशील बनाना जरूरी। पत्र ने अटार्नी जनरल का सुझाव भी दिया है - छेड़छाड़ के आरोपी से राखी बंधवाने का आदेश, नाटक, तथ्यों पर केन्द्रित रहें जज। वीर अर्जुन लिखता है - त्यौहार पर कन्फर्म टिकट देने के लिए कमर कसी रेलवे ने। पत्र के अनुसार साल के अंत तक रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी।

हरिभूमि ने झंडा दिवस पर सम्मान प्रकट करते हुए सहायता का हाथ बढ़ाने के समाचार पर शीर्षक दिया है - शहीदों के परिवारों की मदद करेंगे 47 लाख केन्द्रीय कर्मचारी, हर कर्मी देगा 200 रुपए का योगदान, दो दिसंबर से पहले जमा करानी होगी राशि, हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र बल झंडा दिवस मनाया जाता है। राजस्थान पत्रिका ने पहली बार शीर्षक से लिखा है - न्यूजीलैंड में गूंजा हमारी प्रियंका राधाकृष्णन का डंका, भारतीय मूल की बेटी बनी जेसिंडा सरकार में मंत्री, केरल में जश्न का माहौल। 

समाचार पत्रों से अन्तराष्ट्रीय खबरों में -
पुर्तगाल के श्री दुआर्ते पचीको को अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) का नया अध्‍यक्ष चुना गया है। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने श्री पचीको को आईपीयू का अध्‍यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है।
अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि हांगकांग में राजनीतिक उद्देश्‍यों के लिए आठ सांसदों की गिरफ्तारी कानून का खुल्‍लम खुल्‍ला दुरुपयोग है।

अन्य प्रमुख समाचार-
...News being updated 


------------------

Newspaper Headlines (03 Nov) Tuesday 2020-

The Economic Times reports India's factory activity climbed to its most in a decade in October. The Times of India quotes Finance Minister Nirmala Sitharaman as saying "Message from economic data is steadily positive".

Growing the scale of COVID alarm in the national capital, the Hindustan Times reports "Centre, Delhi huddle as third wave gets steeper". The paper adds "Focus on RT-PCR tests, health infrastructure as positivity rate soars, bigger spike feared in festive season".

"Desi Covid shots to secure 50% Indians" writes the Pioneer saying India is the only country after US to pre-order 600 million vaccines.
"November 3 is here : in Biden home town, nostalgia and hope line up to vote" headlines the Indian Express. "Red or Blue, US decides" writes the Tribune. "US election result may be delayed. But Thats's okay" says the Statesman.

"New Zealand's Ardern picks 'incredibly diverse' cabinet" as the country gets its first openly gay deputy PM, writes the Hindustan Times. Not only this, the Times of India says "first generation migrant (Priyanca Radhakrishnan) to become first desi New Zealand Minister".

--------------------------------------------

REQUIRE-
"Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Kindly, contact us +91-6261868110 email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

 

No comments