आज 4 नवंबर को प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

बिहार में 54% से अधिक मतदान, फ्रांस ने मोदी का मॉडल अपनाया



(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल 54 प्रतिशत से अधिक मतदान पर हिन्दुस्तान ने लिखा है- शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में ज्यादा उत्साह दिखा। जनसत्ता का कहना है सीटों के हिसाब से यह चरण महत्वपूर्ण था। कोविड-19 को पहली खबर बनाते हुए अमर उजाला लिखता है- देश में स्वस्थ होने की दर 92 प्रतिशत हुई। पत्र ने नीति आयोग का बयान दिया है - भारत ने सीमित किया संक्रमण, यह गति बनाये रखना जरुरी। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- देश भर में राहत, दिल्ली में आफत। पत्र ने आगे लिखा है- दिल्ली एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान से पहले अब कोविड जांच की नई सुविधा।

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में कल हुये आतंकी हमले को दैनिक भास्कर ने पहली खबर बनाते हुए लिखा है- आतंकवाद के निशाने पर यूरोप। अफ्रीकी देश माली में फ्रांस के एयर स्ट्राइक में 50 आतंकियों के ढ़ेर होने की खबर राजस्थान पत्रिका सहित सभी अखबारों में है। हरिभूममि लिखता है- फ्रांस ने मोदी का मॉडल अपनाया
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

----------------------------
--------------------
अमरीका में राषट्र्पति चुनाव पर अमर उजाला की सुर्खी है - दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र की बागडोर साौंपने पर जनता ने किया निर्णय। जनसत्ता लिखता है- अमरीकी राषट्रपति चुनाव में सर्वाधिक मतदान। हवा चलने से दिल्ली में प्रदूषण मे आई थोड़ी-सी कमी, राष्ट्रीय सहारा की खबर है। पत्र लिखता है - वायु प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी घटकर दस प्रतिशत पर आई। हिन्दुस्तान का खबर है - मसूरी, डलहौजी से भी सर्द दिल्ली, न्यूनतम पारा दस डिग्री पर आया। जनसत्ता की सुर्खी है - शीतलहर का अंदेशा, दबे पांव दिल्ली में चली आई सर्दी।

राजस्थान पत्रिका की पहली खबर है - जयपुर समेत देश के तीस शहरों में 2050 तक भयंकर जल संकट। पत्र लिखता है - जल संकट को लेकर दुनिया भर में सर्वे किया गया और सौ शहरों की स्थिति बेहद खराब पाई गई।

अन्य प्रमुख समाचार-
...News being updated 


------------------

Newspaper Headlines (04 Nov) Wednesday 2020-

Most newspapers today lead with stories on elections in Bihar and the US. With nearly 15 million people voting in 94 constituencies across Bihar, the Hindustan Times writes, Ïndia gets through biggest poll day in Covid-19 shadow.

As the world watches with bated breath, the outcome of the world's most significant democratic exercise, "Trump, Biden confident as US votes" informs the Asian Age. To meet the objective of accelerating the growth of international investments in the country, "PM to brainstorm with global fund homes tomorrow. "20 top funds, India Inc. brass to attend roundtable", states The Business Standard.

Amid the ongoing tension at the Line of Actual Control, the Malabar series of naval exercises commenced yesterday. "To China's chagrin, Australia takes part in Malabar drills" reports The Pioneer.

The Tribune takes note of a prolonged dry spell in Himachal Pradesh affecting the sowing of Rabi crops, "Spectre of drought looms large over HP". And finally, with signs of economic revival and easing of restrictions on people movement "Jewellers bet on Dhanteras, Diwali to regain sheen". writes The Hindu.

--------------------------------------------

REQUIRE-
"Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Kindly, contact us +91-6261868110 email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

 

No comments