आज 5 नवंबर को प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव : नतीजों पर नैन, दुनिया बेचैन
वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव पर आज सभी अखबारों की नजर है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- नतीजों पर नैन, दुनिया बेचैन। जनसत्‍ता ने लिखा है-कांटे की टक्‍कर में बाइडन को थोड़ी बढ़त, ट्रम्‍प ने किया धोखाधड़ी का दावा, कहा- सुप्रीमकोर्ट जाऊंगा। दैनिक जागरण का कहना है- अमरीका में किसी को मिलता नहीं दिख रहा बहुमत, डाक मतपत्रों की गिनती बाकी। अमर उजाला के अनुसार- बराबरी रही तो सीनेट और प्रतिनिधिसभा में राज्‍यों के सदस्‍य राष्‍ट्रपति चुनेंगे। राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है- नीरज एंटनी ओहायो से सीनेटर चुने गए पहले भारतीय अमरीकी बनें।

पूर्वी लद्दाख में जवानों को विशेष कपडे मिले- हिन्‍दुस्‍तान ने बताया है कि वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से जारी गतिरोध के बीच सैनिकों के लिए अमरीका से कपड़े आयात किये गए हैं। पत्र ने चीन से आठवें दौर की वार्ता कल होने की खबर भी दी है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- सेना सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की तैयारी में। दिल्‍ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 6,842 नये मामले हिन्‍दुस्‍तान ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हवाले से लिखा है- राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर। 

वैवाहिक मामलों पर गुजारा भत्‍ते पर उच्‍चतम न्‍यायालय के दिशा निर्देश पर नवभारत टाइम्‍स लिखता है- गुजारा भत्‍ते के लिए दोनों पक्षों को आमदनी, सम्‍पत्ति, खर्च और कर्ज का ब्‍योरा देना होगा। दैनिक भास्‍कर ने भारतीय अधिकारियों को एक और कामयाबी शीर्षक से लिखा है- नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटिश अदालत ने भारतीय सबूतों को स्‍वीकार किया।

दो साल पुराने मामले में पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी को 18 तारीख तक न्‍यायिक हिरासत में भेजे जाने की खबर जनसत्‍ता सहित सभी अखबारों में है। अमर उजाला ने लिखा है- धुंध की चादर में लिपटा दिल्‍ली एन सी आर, सांस लेना भी दूभर। हिन्‍दुस्‍तान के अनुसार प्रदूषण और धुंध के कारण कल करवाचौथ पर चांद देखने में भी हुई परेशानी।

अन्य प्रमुख समाचार-
...News being updated 


------------------

Newspaper Headlines (05 Nov) Thursday 2020-

"Divided States of America" is The Hindustan Times headline on the US Presidential elections heading for a nail-biting finish. "America's Future on Razor's Edge" leads The Times of India. The Asian Age writes "Cliffhanger in America: Tight races in key states to decide next US President".

"Armed forces propose hike in retiring age of officers, pension formula review; Move to help retain skilled manpower, reduce burgeoning pension bill" reports The Pioneer. "Supreme Court lays down guidelines for matrimonial cases; Deserted wives, children entitled to alimony from date of application, says court" notes The Hindu.

"Domestic airlines allowed to operate at 60 per cent capacity" of their pre-COVID flights till February 24 next year, states The Pioneer. "More Companies Mull Higher Salary Increments in 2021" buoyed by business revival trends, observes The Economic Times.
--------------------------------------------

REQUIRE-
"Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Kindly, contact us +91-6261868110 email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

No comments