आज 6 नवंबर को प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

दिल्‍ली में 30 तक पटाख़े बैन, बेचने-खरीदने-जलाने पर रोक

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दीपावाली पर पटाख़े जलाने पर प्रतिबंध के दिल्‍ली सरकार के फैसले को आज के समाचार पत्रों ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- ये दिवाली, खुशियों वाली, लेकिन बिना पटाख़ों वाली। दिल्‍ली में 30 तक पटाख़े बैन, बेचने-खरीदने-जलाने पर रोक। हरिभूमि ने लिखा है- 30 नवम्‍बर के बाद सिर्फ ग्रीन पटाख़े जलाने की अनुमति।

वहीं, वायु प्रदूषण पर हिन्‍दुस्‍तान की टिप्‍पणी है- दिल्‍ली, मौसम की सबसे खराब हवा में सांस ले रही। औसत वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 450 अंक पर रहा। केन्‍द्रीय प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ो के हवाले से पत्र लिखता है- पिछले साल 30 दिसम्‍बर के बाद इतने गम्‍भीर स्‍तर पर पहुंची वायु गुणवत्‍ता। जल्‍द कोरोना राजधानी बन सकती है दिल्‍ली। राजधानी में बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट की कड़ी टिप्‍पणी को देते हुए जनसत्‍ता ने खबर दी है- दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 415 नए मामले सामने आए।

भारत को बनाएंगे वैश्विक आर्थिक वृद्धि का इंजन, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के इन शब्‍दों को राष्‍ट्रीय सहारा ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है। वैश्विक आर्थिक गोलमेज सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शीघ्र ही कृषि निर्यात के बड़े केन्‍द्र के रूप में उभरेगा। 75 प्रतिशत प्राइवेट नौकरियां हरियाणा वासियों को। 10 साल आरक्षण के लिए विधेयक विधानसभा में पारित। इसे दैनिक ट्रिब्‍यून ने मुख्‍य पृष्‍ठ पर देते हुए लिखा है- 19 से ज्‍यादा कर्मचारियों वाली कंपनियों, 50 हजार से कम वेतन की नौकरियों पर लागू होगा कानून।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
अमरीका में राष्‍ट्रपति पद के चुनाव में डॉनल्‍ड ट्रम्‍प और जो बाइडेन के बीच कड़े और नजदीकी मुकाबले को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। हरि भूमि की सुर्खी है- बाइडेन जीत से 6 वोट दूर, लेकिन नेवादा को जीता तो ट्रम्‍प भी पलट सकते हैं बाजी। दैनिक भास्‍कर की‍ टिप्‍पणी है- बाइडेन व्‍हाइट हाउस की दहलीज पर और ट्रम्‍प अदालत की शरण में। पत्र के अनुसार, अब अदालती रास्‍ते से कुर्सी बचाना चाहते हैं ट्रम्‍प।

अन्य प्रमुख समाचार-
...News being updated 


------------------

Newspaper Headlines (06 Nov) Friday 2020-

The much anticipated outcome of the US Presidential elections dominates the headlines of most newspapers today. "Road to White House foggy but Biden flips crucial states," is the headline of Hindustan Times. "Biden closes in on victory in US polls," writes Business Standard. The Tribune reports, "No winner yet, outcome hinges on 4 states."

Back home, in Bihar polls, Nitish Kumar announces that this would be the last time he'd be running for elections. The Asian Age headlines, "My last election, says Nitish, on eve of last phase." The Indian Express writes, "Campaigning ends, Nitish signs off: My last election."

The dismal air quality of the National Capital sparks alarm. Hindustan Times says, "Delhi bans firecrackers as air quality is now 'severe'." The Asian Age writes, "Delhi bans all firecrackers as cases touch 6,715 in a day." 

In some worrying news, The Hindu writes, "Delhi could soon become corona capital, says High Court. And finally, The Indian Express writes, "Government plans Metro Neo for low-cost ride in suburbs and smaller cities."
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments