आज 9 नवंबर को प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ, मुठभेड़ में कैप्टन समेत चार को वीरगति (शहीद)

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

भारत पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश समाचार पत्रों में की प्रमुख रूप से प्रकाशित हुई है। अमर उजाला की सुर्खी है- नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ में कैप्टन समेत चार शहीद, तीन आतंकी ढेर। कुपवाड़ा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश विफल, गोली-बारी में दो जवान घायल।

उधर, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध समाप्त करने के लिए शुक्रवार को दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बैठक पर हिन्दुस्तान का कहना है- एल.ए.सी. पर संयम बरतने पर सहमति, नौवें दौर की वार्ता जल्द। वास्तविक नियंत्रण रेखा और आस-पास के दुर्गम इलाकों में भारत और चीन के पचास-पचास हजार जवान तैनात।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
अमरीका में जो. बाइडेन के राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति चुने जाने से जुड़ी खबरें अखबारों के मुख पृष्ठ पर हैं। जनसत्ता का शीर्षक है - पांच लाख भारतीयों को अमरीकी नागरिकता की तैयारी, एच-1बी वीजा की सीमा बढ़ा सकते हैं बाइडेन। प्रवासियों की नागरिकता का खाका तैयार कर रहा है अमरीका का नया बाइडेन प्रशासन। उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद कमला हैरिस के पहले संबोधन को दैनिक भास्कर ने शीर्षक दिया है - हर बेटी यह जान ले मैं अमरीका की पहली महिला उपराष्ट्रपति हूँ, आखिरी नहीं।

हरिभूमि की बड़ी खबर है - नशीले पदार्थों के मामले में मुंबई में छापेमारी, कई फिल्म निर्माता-निर्देशकों के घर से ड्रग्स बरामद। फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को एन.सी.बी. का समन, पत्नी शबाना सईद गिरफ्तार। 

नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को दैनिक जागरण ने सुर्खी दी है- नोटबंदी से काले धन को कम करने में मदद मिली, कर अनुपालन और पारदर्शिता को भी मिला बढ़ावा। नोटबंदी के बाद भारत के कर और सकल घरेलू उत्पाद औसत में क्रांतिकारी परिवर्तन आया।

अमरीका के हारवर्ड विश्वविद्यालय के शोध के हवाले से राजस्थान पत्रिका का कहना है- वायु प्रदूषण बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा। जहां प्रदूषण ज्यादा वहां मरीज भी मिल रहे अधिक।


अन्य प्रमुख समाचार-
सेना और BSF का जॉइंट ऑपरेशन- 
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार (8 नवंबर) रात पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की। माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 3 जवान भी शहीद हो गए।  श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया,  सुरक्षाबलों ने 7-8 नवंबर की रात को सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। रात करीब 1 बजे BSF की पैट्रोलिंग यूनिट को LoC से करीब साढ़े 3 किलोमीटर दूर घुसपैठ रोकने के लिए लगाई गई बाड़ के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। जवानों ने घुसपैठियों को ललकारा।
इसके बाद हुई गोलीबारी में BSF के कांस्टेबल सुदीप सरकार शहीद हो गए। एक आतंकी भी मारा गया। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल और दो बैग मिले। करीब 4 बजे गोलीबारी बंद हो गई। इसके बाद और जवानों को भेजकर आसपास के इलाके में खोजी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सर्विलांस डिवाइस की सहायता से कुछ आतंकियों के होने का पता चला।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------


Newspaper Headlines (9 Nov) Monday 2020-

The result of the US Presidential Elections continues to dominate all the newspapers for the second consecutive day today. Pledging to be President of all Americans , "Biden vows to unify America" calling for end to 'era of demonisation', writes The Tribune."Modi greets Joe and Kamala, readies for new government in US" notes The Asian Age.While The Hindu states "Thulasendrapuram, Harris' ancestral village, erupts in joy over Kamala's victory ."

"A new President for US, New economic ties for us"observes The Economic Times. A headline in The Indian Express quoting the Prime Minister writes, "Shipping ministry to be renamed " to Ministry of Port , Shipping and Waterways to bring clarity in the work it does.

"Free annual check-ups for staff above 40" reports Business Standard according to the new labour rules being prepared by the Union Government.  Under the headline "UK to honour Saragarhi Hero "The Times of India writes about a nine foot tall bronze statue of Havildar Ishar Singh set to become the first monument in Britain specifically honouring the fallen Heroes.


No comments