आज 10 नवंबर को प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

पटाखे बेचने-जलाने पर 30 नवंबर तक रोक

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

बढ़ते प्रदूषण और पटाखों पर रोक से संबंधित समाचार आज लगभग सभी अखबारों ने प्रकाशित किये हैं। दैनिक जागरण की सुर्खी है - दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात। जनसत्ता ने लिखा है- दिल्ली, आगरा सहित 21 शहरों की हवा खतरनाक स्तर पर। हिन्दुस्तान ने सख्ती शीर्षक से खबर दी है- एन.जी.टी. का आदेश, जिन शहरों में हवा खराब, वहां पटाखे बेचने-जलाने पर 30 नवंबर तक रोक। हरिभूमि के मुख्य पृष्ठ की खबर है- देश के जिन शहरों में हवा की गुणवत्ता ठीक, वहां पटाखे चलाने के 2 घंटे। नवभारत टाइम्स की टिप्पणी है - धूम से मने दिवाली पर धड़ाम से नहीं।

'लोकल फॉर दिवाली' का आह्वान, पी.एम. मोदी ने कहा- इस मंत्र से इकॉनोमी चमकेगी, पंजाब केसरी की बड़ी सुर्खी है। रामलला के दरबार में जलेंगे 21 हजार दीये, हरिभूमि के बॉक्स में हैं। मोदी-चिनफिंग आज एक मंच पर, अमर उजाला ने इसे पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है- एस.सी.ओ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की 20वीं बैठक में इमरान भी होंगे शामिल।

वीर अर्जुन की टिप्पणी है- ट्रंप की हार से भी कम नहीं हुई चीन की टेंशन। ड्रैगन ने कहा - बाइडेन भी जारी रखेंगे सख्ती। दैनिक ट्रिब्यून के मुख्य पृष्ठ की खबर है - हार मानेंगे या फिर निकाल दिये जाएंगे ट्रंप। चीन का बाइडेन को बधाई देने से इंकार। हिन्दुस्तान ने लिखा है- वणक्कम! हमें गर्व है कि आपकी माँ यहां पैदा हुई। नवनिर्विचित अमरीकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को उनके गृहराज्य की ओर से भेजा गया भावुक पत्र।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------

बचेगी नीतीश की कुर्सी या तेजस्वी बनेंगे सी.एम. दैनिक जागरण की सुर्खी है। कौन बनेगा बिहार का सरताज़, फैसला आज शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज। दैनिक ट्रिब्यून की खबर है- बिहार किसका, फैसला आज। फाइजर का कोरोना टीका आखिरी ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर। हिन्दुस्तान इस समाचार को प्रमुखता देता है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- टाटा ने बनाई नई किट, दो दिन में आने वाली रिपोर्ट अब 90 मिनट में मिलेगी।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------


Newspaper Headlines (10 Nov) Tuesday 2020-


"City sees worst air day of year, NGT bans firecrackers in NCR" is the lead in the Times of India. "10 ways to detoxify Delhi-NCR" headlines the Pioneer, noting that the newly-formed Commission for Air Quality Management issues SOPs as blanket of smog over the region thickens. "Bursting firecrackers to invite 6-year jail, 1 lakh rupee fine" the paper also cites the Delhi Government.

"COVID-19 vaccine could be 90 per cent effective, claims Pfizer" leads the Hindu. The Indian Express writes "Pfizer claims first big breakthrough : test vaccine 90 per cent effective in Phase 3".
"D-Day for Bihar! Countdown begins" states the Pioneer. "Modi-Xi to come face-to-face virtually at SCO Summit today" observes the Statesman.

"Fireworks on D-Street; indices scale new peak" reports the Business Standard. The Times of India notes "Sensex at new peak as Biden victory spurs foreign buying".

No comments