आज 11 नवंबर : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

बिहार : कांटे की टक्‍कर में फिर से NDA सरकार, 
जनता दल यूनाइटेड की सीटें घटीं, भाजपा की बढ़ीं


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के समाचार आज (11 नवंबर) के सभी प्रमुख समाचार पत्रों में अलग-अलग शीर्षकों से छायी हुई हैं। दैनिक जागरण लिखता है- बिहार में बनी रहेगी राजग सरकार। नवभारत टाइम्‍स का शीर्षक है- इंडियन पॉलिटिकल लीग का सबसे रोमांचक मैच इस आईपीएल में एनडीए का स्‍कोर ज्‍यादा। अमर उजाला कहता है- बिहार का जनादेश, आधी रात के बाद साफ हुई नतीजों की तस्‍वीर। कांटे की टक्‍कर में फिर एनडीए सरकार, जनता दल यूनाइटेड की सीटें घटीं, भाजपा की बढ़ीं। पत्र ने इसके साथ ही लिखा है-उत्‍तर प्रदेश में भाजपा की लहर बरकरार।

जनसत्‍ता कहता है-उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और गुजरात में भाजपा की जीत। हरिभूमि लि‍खता है-एग्जिट पोल के सारे अनुमान मतदाताओं ने किए ध्‍वस्‍त। अमर उजाला के अनुसार फिर अहम रही महिलाओं और मौन मतदाताओं की भूमिका।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का कल शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्‍मेलन में चीन और पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश देते हुए ये कहना कि देशों को एक-दूसरे के सम्‍प्रभुता और सीमाओं की अखंडता का सम्‍मान करना चाहिए नवभारत टाइम्‍स सहित सभी अखबारों में है। निर्यात में सुधार के संकेत शीर्षक से राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है केवल एक हफ्ते में हुआ छह दशमलव सात-पांच अरब डॉलर मूल्‍य की वस्‍तुओं का निर्यात। पत्र लिखता है- सेंसेक्‍स पहली बार 43 हजार अंक के पार।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
महाराष्‍ट्र के मोस्‍ट वांटेड आतंकी दाऊद की सम्‍पत्ति नीलाम होने की खबरें अमर उजाला में प्रमुखता से है। पत्र ने लिखा है 25 साल लगे मुम्‍बई की सम्‍पत्ति नीलामी में। दिल्‍ली एनसीआर में वायु गुणवत्‍ता 'आपात' श्रेणी के नजदीक पहुंचने की खबर को राष्‍ट्रीय सहारा ने सचित्र देते हुए लिखा है दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक पांच सौ के आसपास दर्ज किया गया।

हिन्‍दुस्‍तान में समाचार है- इस बार छठ पूजा सार्वजनिक स्‍थलों पर नहीं होगी। पत्र लिखता है- कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दैनिक ट्रिब्‍यून की यह समाचार ध्‍यान खींचती है- कोरोना का प्रसार रोकने के उपाय के तौर पर दुनियाभर में लागू किए गए 'लॉकडाउन' को कोलिन्‍स शब्‍दकोष ने 2020 का शब्‍द घोषित किया है। पत्र लिखता है कि 2020 के दौरान ढाई करोड़ से भी अधिक बार इस शब्‍द का प्रयोग किया गया।

------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------


Newspaper Headlines (11 Nov) Wednesday 2020-


The Bihar poll results have dominated the headlines across the newspapers today. Hindustan Times says "BJP gives Bihar to Nitish, The Pioneer reports, "NDA beats exit polls, retains Bihar,"adding "In neck and neck fight between NDA and Grand Alliance, Owaisi's party plays spoilsport for Mahagathbandhan."

Papers have also noticed the virtual SCO meet. The Tribune writes, "Respect India's sovereignty, Pakistan, China told at SCO meet." The Indian Express reports, "Xi, Khan watching, Modi says SCO members must respect sovereignty."

The new normal in Corona times brought huge changes in work culture. The Hindu Business Line writes, "Work from home and online education boost demand for personal computers."


No comments