आज 13 नवंबर : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

इकोनॉमी को दीवाली गिफ्ट
- कोरोना से लड़ाई में दुनियाभर में दस खरब डॉलर से ज्यादा खर्च  : IMF 


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

केंद्र सरकार के अर्थव्यवस्था को गति देने सहायता पैकेज की घोषणा को सभी प्रमुख समाचार पत्रों ने आज अपनी सुर्खी बनाया है। हिन्दुस्तान के शब्द हैं- किसानों-कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा। अमर उजाला लिखता है - बेरोजगारों और घर खरीदारों को धनतेरस पर सरकार ने दिया दीवाली का तोहफा। नवभारत टाइम्स ने लिखा है- नये घर में होगा लक्ष्मी का प्रवेश, टैक्स छूट बनकर। दैनिक जागरण लिखता है - इकोनॉमी को दीवाली गिफ्ट। हरि भूमि ने लिखा है- अब कोरोना काल में नौकरी गंवाने वालों को मोदी सरकार देगी सहारा। वहीं, राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं- धनतेरस पर खुला उजालों का पिटारा। दो करोड़ तक के घर पर बीस फीसदी आयकर छूट।

भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक स्कॉर्पीन श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वजीर के कल मुंबई स्थित मझगांव गोदी में जलावतरण पर हरिभूमि ने इसे अपनी बैनर हेडलाइन बनाते हुए लिखा है- अरब सागर में भारत की वजीर, बढ़ी ताकत। यह पनडुब्बी दुश्मन के रडार से बचने और आधुनिक प्रॉद्योगिकी क्षमताओं से लैस है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
भारत और फिलीपींस के ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर अगले साल एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर करने की खबर राजस्थान पत्रिका में है। फिलीपींस, भारत-रूस के संयुक्त रूप से तैयार हथियार प्रणाली को पाने वाला पहला देश बनेगा। अमरीकी स्वास्थ्य एजेंसी- सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंन्शन- सी डी सी के एक अध्ययन के इस दावे की- कि दुनिया की 15 प्रतिशत आबादी अगर मास्क पहनने लगे तो विश्व अर्धव्यवस्था को एक खरब डॉलर का फायदा हो सकता है को राजस्थान पत्रिका ने अपनी सुर्खी बनाते हुए लिखा है- लोग मास्क पहनने लगें तो एक और लॉकडाउन नहीं झेलना पड़ेगा। मास्क संक्रमण रोकने में भी कारगर। हाथों की सफाई और वेंटीलेशन पर भी देना होगा ध्यान। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट के अनुसार- दुनिया भर में कोरोना वायरस से लड़ाई में दस खरब डॉलर से ज्यादा खर्च हो चुका है।

धनतेरस पर खरीदारी से बाजारों की रौनक लौटने और बेपटरी हुए बाजारों को दीपावली पर एक नई उर्जा मिलने को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से दिया है। साथ ही राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्राहकों के इलेक्ट्रिक गाडियों की खरीद में दिलचस्पी बढ़ने पर हिन्दुस्तान की सुर्खी है- ई-वाहन - धनतेरस के दिन महीने भर की बिक्री।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------


Newspaper Headlines (13 Nov) Friday 2020-


Hindustan Times highlights Atmanirbhar Bharat package 3.0 as bringing relief for home owners and giving a push to hiring. "Dhanteras gift for housing, stressed sectors" headlines The Hindu BusinessLine. "Government rolls out Rs. 1.19 lakh crore package" writes The Hindu.

At 104, Delhi reports highest single-day deaths from Covid, writes The Times of India. "HC lifts stay, 80% ICU beds in 33 Delhi hospitals for Covid" is the headline in The Indian Express.
Hindustan Times quotes Serum Institute of India's claim that it has already made 40 million shots of AstraZeneca vaccine. 

Busines Standard reports that the institute will have 200 million doses by January. The Times of India reports that over the past 7 years the government has weeded out 4.4 crore ration cards, a third of these being in Uttar Pradesh. Russia has backed India's assertion that Pakistan shouldn't raise bilateral matters at SCO summit, writes Hindustan Times.

No comments