आज 18 नवंबर : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

"दुनिया के सामने आज सबसे बड़ी समस्‍या आतंकवाद  है"

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संबोधन से जुड़े समाचार आज के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। मोदी ने कहा- आज दुनिया के सामने सबसे बड़ी समस्‍या आतंकवाद की है। जो देश आतंकवादियों को संरक्षण और मदद दे रहे हैं, उन्‍हें इस‍के लिए जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए। आतंकवाद आज विश्‍व के सामने सबसे बड़ी समस्‍या है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाये और इस समस्‍या का संगठित तरीके से मुकाबला किया जाये।

जनसत्‍ता का शीर्षक है- आतंकवाद सबसे बड़ी समस्‍या, इसके मददगारों को जवाबदेह ठहराया जाए। प्रधानमंत्री ने कहा आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ेंगे। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- मोदी ने चीन की मौजूदगी में पाक को चेताया। पंजाब केसरी ने लिखा है- 75 वर्ष पुराने विश्‍व की मानसिकता में यूएन सुधार जरूरी।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तान की गैर जिम्‍मेदाराना टिप्‍पणी पर भारत का जवाब- हमारा जिक्र आते ही बौखला जाता है 'पाक' दैनिक ट्रिब्‍यून के पहले पन्‍ने पर समाचार है। जनसत्‍ता लिखता है- निर्णायक आंदोलन के लिए यह सही समय, सुरक्षा परिषद अक्षम, मुट्ठी भर देश रोक रहे सुधार।

समाचार पत्रों ने जैश-ए-मोहम्‍मद के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी को भी पहले पन्‍ने पर स्‍थान दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है- दिल्‍ली दहलाने आए जैश के दो आतंकी गिरफ्तार। अमर उजाला की सुर्खी है- आतंकियों का खंगाला जा रहा देवबंद कनेक्‍शन। वीर अर्जुन ने गृहमंत्री अमित शाह का यह बयान सचित्र प्रकाशित किया है- गुपकर गैंग को चेतावनी, राष्‍ट्रीय भावना के खिलाफ चले तो डुबो देगी जनता। अगस्‍ता वेस्‍टलैंड डील में फेम का मतलब फैमिली। केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का यह बयान राष्‍ट्रीय सहारा में है।

मालाबार नौसैन्‍य अभ्‍यास के दूसरे चरण के समाचार अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किए हैं। दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है- अरब सागर में चार देशों की नौसैन्‍य ताकत। अमर उजाला की सुर्खी है- गोवा में गरजे युद्धपोत।

राजधानी दिल्‍ली में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्‍या पर भी समाचार पत्रों में है। दिल्‍ली के हॉट स्‍पॉट बाजारों को बंद करने की तैयारी, केजरीवाल सरकार ने केन्‍द्र से मांगी बंद घोषित करने की इजाजत- अमर उजाला के पहले पन्‍ने पर है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- शादी में 50 को ही न्‍यौता, जरूरत हुई तो बाजार होंगे लॉक। पंजाब केसरी की सुर्खी है- नोएडा बॉर्डर पर रैंडम जांच। हरिभूमि ने खबर दी है- भारत में रिकवरी दर बढ़कर 93 फीसदी पार। कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
सैनिक स्‍कूल परीक्षा के आवेदन तीन दिसम्‍बर तक, इस खबर को दैनिक भास्‍कर ने बॉक्‍स में दिया है। छठी और नौंवी में प्रवेश के लिए जनवरी में परीक्षा। पत्र यह भी लिखता है- 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुल्‍क माफ करने की मांग वाली अर्जी खारिज। सेंसेक्‍स ने छुई नई ऊंचाई, रिकॉर्ड पहली बार 44 हजार के पार, हिन्‍दुस्‍तान के मुख पृष्‍ठ पर है।  राजस्‍थान पत्रिका की यह खबर ध्‍यान खींचती है- सर्वाइकल कैंसर का सस्‍ता भारतीय टीका अगले साल तक संभव। भारत सहित 194 देशों ने निर्मूलन का लक्ष्‍य घोषित किया। कम उम्र के बच्‍चों को न खिलाए एंटीबायोटिक हिन्‍दुस्‍तान की खबर है। पत्र लिखता है- कई तरह की एलर्जी होने का खतरा।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

Newspaper Headlines (18 Nov) Wednesday 2020-


Most newspapers today open up with Prime Minister Narendra Modi's address at the BRICS summit. Quoting the PM, The Asian Age writes "Countries that support terror must be held to account".
As the capital struggles to tame a rising wave of Covid-19 infection, "Delhi seeks curbs at weddings, markets" writes the Hindustan Times.

As Covid-situation in Delhi turns worrisome, unveils a slew of measures to tackle the situation "Government bets big on India-made Covid vaccines" states the Hindu. After remaining in the 'Very Poor' and 'Severe' category for days, "Rain, wind help clear up Delhi's air to moderate" informs the Pioneer.

In the wake of electoral performances "Cong incharges of Bihar, Gujarat offer to resign over poll debacle". writes the Hidustan Times. Its time again for the mega exercise 'Second phase of Malabar exercise begin in northern Arabian sea." writes the Statesman.

And finally, The Economic Times, has a rare picture of the only known 'White Giraffe' in the arid savannah in Kenya near the Somalia border. It has been fitted with a GPS tracking device to help protect it from poachers.

No comments