आज 19 नवंबर : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
फाइजर की वैक्सीन प्रभावी है 95 प्रतिशत !
- भारत ने किया 1.6 अरब डोज का समझौता
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
नवभारत टाइम्स ने जिंदा रहेंगे तब तो.... शीर्षक से लिखा है-दिल्ली हाईकोर्ट ने छठ समारोहों पर दिल्लीमें लगी पाबंदी को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज की। दैनिक जागरण ने पीठ की टिप्पणी देते हुए लिखा है- जब दिल्ली में हर दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं, तो ये आशा नहीं करनी चाहिए, कि सरकार सार्वजनिक छठ पूजा के आयोजन की अनुमति देगी।
पंजाब केसरी के अनुसार मोदी के साथ निकटता से काम करने के इच्छुक हैं बाइडेन। पत्र के अनुसार मोदी ने अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन से बात की, कई मुद्दों पर चर्चा। बाइडेन ने मोदी की बधाई के लिए आभार व्यक्त किया। हरिभूमि के अनुसार भारत और अमरीका द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी जारी रखने के प्रति संकल्पित। पत्र के अनुसार बाइडेन प्रशासन में भारत- अमरीका के संबंधों को विस्तार मिलेगा।
अमर उजाला लिखता है- लद्दाखः शून्य से 40 डिग्री कम तापमान पर भी ड्रैगन के सामने डटे रहेंगे जवान। सैनिकों के लिए गर्म घरों की व्यवस्था। बिजली, पानी और हीटर जैसी सुविधाओं से लैसआवास। पत्र के अनुसार सेना की ऑपरेशनल क्षमता में होगा इजाफा। आकस्मिक जरूरतों का भीरखा ख्याल। राष्ट्रीय सहारा ने दिया है कि लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने परट्विटर ने लिखित माफी मांगी, संसदीय समिति को बताया 30 नवम्बर तक सुधार लेगी गलती। पत्र के अनुसार नौसेना को अमरीका से मिला पी-एट आई समुद्रीनिगरानी और पनडुब्बीरोधी युद्धक विमान।
दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- सिब्बल के बयान पर बोले अधीर रंजन, नाखुश नेता चले जाएं, नई पार्टी बना लें। नवभारत टाइम्स के अनुसार सिब्बल के बाद चिदम्बरमने कहा, जमीन पर कमजोर है पार्टी। व्यापार समझौते पर भी अलग राय,पत्र के अनुसार जम्मू कश्मीर गुपकार में पड़ने लगी दरार।
अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन 95 फीसदी तक असरदार है। फाइजर की mRNA आधारित वैक्सीन BNT162b2 के क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल अनैलेसिस के डेटा में यह सफलता मिली है। अमेरिकी कंपनी और पार्टनर BioNTech SE ने कहा, कि उनकी वैक्सीन से सभी उम्र और समुदाय के लोगों को सुरक्षा मिली है। इसकी सुरक्षा को लेकर भी कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है।
Most papers have their top headline on the current covid scenario in the country. Hindustan Times says, "Wedding curbs back as cases hit 500,000." The Times of India reports, "Record 131 deaths in city on day that total cases cross 5 lakhs." While The Hindu writes, "Kejriwal seeks all-party meet on Covid."
"No major change in Delhi's air this week but mercury to drop." reports The Pioneer on the air quality in the capital. The Pioneer writes about idols that were stolen 20 years ago have finally come back to Tamil Nadu. "Stolen Ram, Lakshman, Sita idols back from UK."
And Finally, City temperature may drop below 10 degree Celcius in next 2 days informs the Times of India.
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
फाइजर के कोरोना वैक्सीन की अंतिम चरण में सफलता का समाचार सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से है।हिंदुस्तान की सुर्खी है-फाइजर का टीका अंतिम ट्रायल में 95 प्रतिशत असरदार। दैनिक जागरण की सुर्खी है- फाइजर की वैक्सीन 95 प्रतिशत कारगर, परीक्षण पूरा। अमरीकी कंपनी ने कहा, नहीं दिखा कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव। हरउम्र और नस्ल के लोगों के लिए प्रभावी पाई गई। पत्र लिखता है- 65 वर्ष और उससे अधिकउम्र के लोगों में 94 फीसदी प्रभावी।
राष्ट्रीय सहारा ने कोरोनाः चिंता बढ़ी,सतर्कता बढ़ी शीर्षक से लिखा है-शादी समारोहों में 50 लोग हो सकेंगेशरीक। पिछले 24 घंटे में सात हजार, 486 मामले देते हुए जनसत्ता की सुर्खी है- दिल्ली में कोरोना से सर्वाधिक 131 मौत। वाहन चलाने के दौरान मास्क पहनना जरूरी। हिंदुस्तान कोरोना से जंग शीर्षक से लिखता है- संक्रमितों के संपर्क वालेक्वारंटीन होंगे। पत्र के अनुसार नवम्बर के अंत प्रतिदिन 60 हजार आर.टी.पी.सी.आर. (RTPCR) जांच, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए केंद्र ने मोर्चा संभाला। दैनिक जागरण लिखता है- दिल्ली से नोएडा जाने वालों का किया गया रैंडम टेस्ट। पंजाब केसरी के अनुसार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन।
राष्ट्रीय सहारा ने कोरोनाः चिंता बढ़ी,सतर्कता बढ़ी शीर्षक से लिखा है-शादी समारोहों में 50 लोग हो सकेंगेशरीक। पिछले 24 घंटे में सात हजार, 486 मामले देते हुए जनसत्ता की सुर्खी है- दिल्ली में कोरोना से सर्वाधिक 131 मौत। वाहन चलाने के दौरान मास्क पहनना जरूरी। हिंदुस्तान कोरोना से जंग शीर्षक से लिखता है- संक्रमितों के संपर्क वालेक्वारंटीन होंगे। पत्र के अनुसार नवम्बर के अंत प्रतिदिन 60 हजार आर.टी.पी.सी.आर. (RTPCR) जांच, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए केंद्र ने मोर्चा संभाला। दैनिक जागरण लिखता है- दिल्ली से नोएडा जाने वालों का किया गया रैंडम टेस्ट। पंजाब केसरी के अनुसार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन।
नवभारत टाइम्स ने जिंदा रहेंगे तब तो.... शीर्षक से लिखा है-दिल्ली हाईकोर्ट ने छठ समारोहों पर दिल्लीमें लगी पाबंदी को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज की। दैनिक जागरण ने पीठ की टिप्पणी देते हुए लिखा है- जब दिल्ली में हर दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं, तो ये आशा नहीं करनी चाहिए, कि सरकार सार्वजनिक छठ पूजा के आयोजन की अनुमति देगी।
पंजाब केसरी के अनुसार मोदी के साथ निकटता से काम करने के इच्छुक हैं बाइडेन। पत्र के अनुसार मोदी ने अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन से बात की, कई मुद्दों पर चर्चा। बाइडेन ने मोदी की बधाई के लिए आभार व्यक्त किया। हरिभूमि के अनुसार भारत और अमरीका द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी जारी रखने के प्रति संकल्पित। पत्र के अनुसार बाइडेन प्रशासन में भारत- अमरीका के संबंधों को विस्तार मिलेगा।
अमर उजाला लिखता है- लद्दाखः शून्य से 40 डिग्री कम तापमान पर भी ड्रैगन के सामने डटे रहेंगे जवान। सैनिकों के लिए गर्म घरों की व्यवस्था। बिजली, पानी और हीटर जैसी सुविधाओं से लैसआवास। पत्र के अनुसार सेना की ऑपरेशनल क्षमता में होगा इजाफा। आकस्मिक जरूरतों का भीरखा ख्याल। राष्ट्रीय सहारा ने दिया है कि लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने परट्विटर ने लिखित माफी मांगी, संसदीय समिति को बताया 30 नवम्बर तक सुधार लेगी गलती। पत्र के अनुसार नौसेना को अमरीका से मिला पी-एट आई समुद्रीनिगरानी और पनडुब्बीरोधी युद्धक विमान।
दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- सिब्बल के बयान पर बोले अधीर रंजन, नाखुश नेता चले जाएं, नई पार्टी बना लें। नवभारत टाइम्स के अनुसार सिब्बल के बाद चिदम्बरमने कहा, जमीन पर कमजोर है पार्टी। व्यापार समझौते पर भी अलग राय,पत्र के अनुसार जम्मू कश्मीर गुपकार में पड़ने लगी दरार।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर की वैक्सीन- "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन 95 फीसदी तक असरदार है। फाइजर की mRNA आधारित वैक्सीन BNT162b2 के क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल अनैलेसिस के डेटा में यह सफलता मिली है। अमेरिकी कंपनी और पार्टनर BioNTech SE ने कहा, कि उनकी वैक्सीन से सभी उम्र और समुदाय के लोगों को सुरक्षा मिली है। इसकी सुरक्षा को लेकर भी कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है।
भारत ने किया 160 करोड़ डोज का समझौता-
भारत सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन के लिए बड़ी तैयारी की है। नरेंद्र मोदी सरकार ने अलग-अलग कंपनियों से वैक्सीन की डील की है। केंद्र ने Novavax से एक अरब डोज की डील। ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca Vaccine) से 500 मिलियन की डील, रूस की गेमेलिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (Gamaleya Research Institute) से 100 मिलियन वैक्सीन की डील हो चुकी है।
भारत सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन के लिए बड़ी तैयारी की है। नरेंद्र मोदी सरकार ने अलग-अलग कंपनियों से वैक्सीन की डील की है। केंद्र ने Novavax से एक अरब डोज की डील। ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca Vaccine) से 500 मिलियन की डील, रूस की गेमेलिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (Gamaleya Research Institute) से 100 मिलियन वैक्सीन की डील हो चुकी है।
जर्मनी के साथ मिलकर तैयार की वैक्सीन-
फाइजर ने अनुसार, जर्मनी की उसकी पार्टनर कंपनी बायोएनटेक एसई के साथ मिलकर विकसित की गई। यह वैक्सीन हर आयु और नस्ल के लोगों के लिए प्रभावी है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, जो एक संकेत है कि वैश्विक स्तर पर टीकाकरण किया जा सकता है। फाइजर के अनुसार, वैक्सीन 65 साल से अधिक उम्र के लोगों में 94 प्रतिशत तक प्रभावी असर दिखा रही है।
कोरोना मुक्त देश-
कोरोना-मुक्त देशों की सूची जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आधार पर तैयार सूची के अनुसार 13 नवंबर तक इन देशों में कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं था- पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में स्थित पलाऊ आइलैंड (जनसंख्या 18,000 है) में अब तक एक भी कोरोना का मामला यहां नहीं मिला है। पलाऊ को मूल रूप से लगभग 3,000 साल पहले मैरीटाइम दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रवासियों द्वारा बसाया गया था। द्वीप को पहली बार 16वीं शताब्दी में स्पेनिश द्वारा खोजा गया और 1574 में स्पेनिश ईस्ट इंडीज का हिस्सा बना दिया गया। पलाऊ के बॉर्डर मार्च माह में बंद कर दिए गए थे। पलाऊ में बड़े पैमाने में पर्यटक आते हैं। 2019 के आंकड़ों के अनुसार, पलाऊ में 90,000 पर्यटक आए थे, जो कि उसकी आबादी की तुलना में पांच गुना अधिक थे।
इसके अलावा, दुनिया में समोआ, किरिबाती, टोंगा, माइक्रोनेशिया, नाउरू, तुवालू, पलाउ, तुर्केमिस्तान और उत्तरी कोरिया में भी कोरोना के मामले नहीं हैं। तुर्केमिस्तान और उत्तरी कोरिया को छोड़कर अन्य मुल्कों में कोरोना मुक्त रहने की वजह वहां की कम जनसंख्या और प्रारम्भ में प्रभावी नियंत्रण और सख्त यात्रा प्रतिबंध हैं। पश्चिमी देशों ने उत्तर कोरिया और तुर्केमिस्तान पर मामलों को छिपाने का आरोप लगाया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि उत्तर कोरिया का खुद को आईसोलेशन में करना उसके हक में गया है। उत्तर कोरिया ने शुरुआत में ही अपने बॉर्डर बंद कर दिए थे। वहीं, इन देशों में इसकी वजह से पर्यटन पर काफी प्रभाव पड़ा है।
------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari एवं वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari एवं वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु
------------------------------------------------
Newspaper Head lines (19 Nov) Thursday 2020-
"No major change in Delhi's air this week but mercury to drop." reports The Pioneer on the air quality in the capital. The Pioneer writes about idols that were stolen 20 years ago have finally come back to Tamil Nadu. "Stolen Ram, Lakshman, Sita idols back from UK."
And Finally, City temperature may drop below 10 degree Celcius in next 2 days informs the Times of India.
----------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
Post a Comment