आज 23 नवंबर : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
आतंकियों की घुसपैठ कराणे पाक ने सीमा के पास बनाई थी 150 मीटर लंबी सुरंग
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 6261868110)
सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा कल (22 नवंबर) को भारत-पाक सीमा के निकट 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाने के समाचार को आज के सभी सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। जनसत्ता ने सुर्खी दी है- नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकियों के इसी सुरंग से घुसने का संदेह। वहीं राजस्थान पत्रिका की खबर है- आतंकियों की एक और साजिश जम्मू-कश्मीर की सीमा पर सेना को मिली 150 मीटर लंबी सुरंग। दैनिक जागरण के शब्द हैं - साजिश बे-पर्दा, सीमा पर मिली सुरंग।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल जी-20 शिखर सम्मेलन में दिए गए भाषण को भी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा जलवायु परिवर्तन का मुकाबला समग्रता से होगा। दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है- महामारी के साथ जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करना भी जरूरी।
मिर्जापुर, सोनभद्र में पेयजल परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री का बयान स्वराज की शक्ति को विकास का माध्यम बनाकर आत्मनिर्भर बनेंगे गांव, अमर उजाला की सुर्खी है। वीर अर्जुन लिखता है - प्रधानमंत्री ने विंध्य क्षेत्र को दी सौगात।
कोरोना के साथ अब सर्दी का भी सितम, राजस्थान पत्रिका की पहली खबर है। पत्र नई लहर शीर्षक से लिखता है- कई और शहरों में रात का कर्फ्यू, महाराष्ट्र में फिर लॉकलाउन के आसार। पंजाब केसरी की सुर्खी है- कोरोना का पलटवार। वहीं हरिभूमि लिखता है - राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना ने लिया गंभीर रूप। कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का हाई अलर्ट भी अखबारों की सुर्खी है। राष्ट्रीय सहारा ने अपने पहले पन्ने पर दिया है- दिल्ली से यूपी- तो कोरोना टेस्ट। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन का एलान भी आज के समाचार पत्रों की सुर्खी है, दैनिक भास्कर ने दिया है- कोरोना वैक्सीन का डोज 1850 रुपए से 2750 रुपए तक होगा। वहीं अमर उजाला के शब्द है- कोरोना का स्वदेशी टीका 60 फीसदी असरदार, जून तक मिलने के आसार। जनसत्ता ने अपने पहले पन्ने पर दिया है - केन्द्र ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और हिमाचल में भेजे उच्च स्तरीय दल, स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण रोकने में मदद करेंगे।
किसान संगठनों की सहमति के बाद पंजाब में रेलगाडि़यों का परिचालन शुरू। आज से चलेंगी मालगाड़ियां, कल से यात्री रेलगाडि़यां, दैनिक जागरण की खबर है। दिल्ली में सर्दी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड। 17 साल में नवम्बर की सबसे सर्द सुबह, इस खबर को सभी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्ने पर दिया है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
सुरंग पर मिले कराची में बने हुए बैग |
आतंकियों की घुसपैठ करवाने बनाई थी 150 मीटर लंबी सुरंग
जम्मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्लनवाला सेक्टर में भारत-पाक सीमा के पास हाल ही में मिली 150 मीटर लंबी सुरंग आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए थी. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, ‘जम्मू मंडल में नियंत्रण रेखा पर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में विफल रहने के बाद (घुसपैठ करवाने के लिए) एक सुरंग बनाने का प्रयास किया गया था.’ 22 अगस्त 2014 को मिली इस सुरंग की लंबाई नियंत्रण रेखा से हमारी ओर लगभग 130 मीटर से 150 मीटर तक की थी और यह सुरंग पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई थी. यह सुरंग जमीन से लगभग 20 फुट नीचे थी और इसकी ऊंचाई 4 फुट थी.
चौकस जवानों ने आतंकियों के गलत मंसूबों को असफल किया-
उधमपुर स्थित उत्तरी कमांड के मुख्यालय पर एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से शुरू होने वाली इस सुरंग की खुदाई संभवत: आतंकियों का प्रवेश करवाने और उनके लिए हथियारों एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए की गई. अधिकारी ने कहा कि हालांकि हमें इस संबंध में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. भारतीय सेना के चौकस जवानों ने आतंकियों के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया और सुरंग के पूरी तरह तैयार होने से पहले ही उसका पता लगाकर बड़ी आतंकी घटनाएं होने से रोक दीं.
2008 और 27 जुलाई 2012 को हमारी सेना ने पता लगाया था सुरंग-
इस इलाके में गश्त करने वाले भारतीय सेना के जवानों ने जमीन में कुछ दबाव महसूस किया और इसकी जांच रेडार एवं अन्य उपकरणों से करने पर उन्हें सुरंग मिली. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, ऐसा लगता है कि यह एक अपूर्ण सुरंग है क्योंकि भारत की ओर उसका कोई निकास नहीं मिला है. सुरंग पल्लनवाला सेक्टर में चक्ला के पास मिली थी, जहां 22 जुलाई 2014 को सशस्त्र आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई थी और इसमें एक आतंकी मारा गया था और एक जवान को अपना जीवन गंवाना पड़ा था.
‘सेना के जवानों ने इस इलाके में वर्ष 2008 में भी एक सुरंग खोज निकाली थी. 27 जुलाई 2012 को भी सीमा पार से आने वाली एक सुरंग उस समय पाई गई थी, जब बारिश के कारण जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ की चिल्लायरी सीमा चौकी का एक क्षेत्र दो या तीन स्थान से धंस गया. जमीन धंसने के बाद, इसकी वजह का पता लगाने के लिए खुदाई की गई. लेकिन अधिकारियों को वहां एक सुरंग देखकर काफी हैरानी हुई. यह सुरंग पाकिस्तान की ओर से सांबा में आ रही थी.’
सुरंग 3 गुणा 3 फुट की थी और चिल्लायरी सीमा चौकी एवं पाकिस्तान के नंबेरियाल सीमा चौकी के बीच में बनी थी. जमीनी स्तर से 25 फुट नीचे खोदी गई इस सुरंग की भारत की ओर लंबाई 400 मीटर थी. प्रवक्ता ने कहा- ‘यह सुरंग हाल ही में खोदी गई लगती है. इसमें दो इंच के पाईप के जरिए हवा भेजी जा रही थी. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं.’
सुरंग 3 गुणा 3 फुट की थी और चिल्लायरी सीमा चौकी एवं पाकिस्तान के नंबेरियाल सीमा चौकी के बीच में बनी थी. जमीनी स्तर से 25 फुट नीचे खोदी गई इस सुरंग की भारत की ओर लंबाई 400 मीटर थी. प्रवक्ता ने कहा- ‘यह सुरंग हाल ही में खोदी गई लगती है. इसमें दो इंच के पाईप के जरिए हवा भेजी जा रही थी. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं.’
Newspaper Head lines (23 Nov) Monday 2020-
Most newspapers today lead with the statement of Prime Minister Narendera Modi at a virtual event held yesterday on the margins of the G-20 summit. Quoting the PM the Statesman writes "Fight climate change in holistic way".
Many newspapers today also carry picture of the freshly dug 150 meters passage unearthed in Samba. "Tunnel used by Jaish militants found in Jammu and Kashmir" states the Hindu.
As Covid-19 pandemic continues unabated across the country, "Central teams rushed to contain Covid" is the opening headline in the Pioneer. Amidst the pandemic, "Parliament may skip winter session, reopen Jan-end, before Budget informs the Times of India.
As the government kickstarts the Budget exercise for 2021-22 under stressed revenue position, "Health outlay may get 50 percent boost in Budget" informs the Business Standard.
Most newspapers today lead with the statement of Prime Minister Narendera Modi at a virtual event held yesterday on the margins of the G-20 summit. Quoting the PM the Statesman writes "Fight climate change in holistic way".
Many newspapers today also carry picture of the freshly dug 150 meters passage unearthed in Samba. "Tunnel used by Jaish militants found in Jammu and Kashmir" states the Hindu.
As Covid-19 pandemic continues unabated across the country, "Central teams rushed to contain Covid" is the opening headline in the Pioneer. Amidst the pandemic, "Parliament may skip winter session, reopen Jan-end, before Budget informs the Times of India.
As the government kickstarts the Budget exercise for 2021-22 under stressed revenue position, "Health outlay may get 50 percent boost in Budget" informs the Business Standard.
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
Post a Comment