UP उपचुनाव परिणाम आज : योगी दिलाएंगे जीत या विपक्ष पड़ेगा भारी ?

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज

(धर्म नगरी / 
डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत सकती है वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1-2 विधानसभा सीट मिल सकती है

एग्जिट पोल के परिणामों के अनुसार, यूपी के चुनावी सेमीफाइनल में बीजेपी भारी दिख रही है
 एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी की सात विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत सकती है वहीं,  समाजवादी पार्टी को 1 से दो विधानसभा सीट पर जीत मिल सकती हैअगर वोट शेयर की बात करें, तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार यूपी में बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि, राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी को 27 प्रतिशत वोट मिले हैं


उल्लेखनीय है, कि फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव हुआ था
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न !
यह चुनाव सत्‍तारूढ़ दल के लिए वाकई प्रतिष्‍ठा का प्रश्न है, क्‍योंकि 2017 के आम चुनाव में इनमें से छह सीटें बीजेपी ने जीती थीं। अगर इन सीटों पर बीजेपी को दोबारा जीत नहीं मिली, तो इसके निहितार्थ निकाले जाएंगे।' इस उपचुनाव में सरकार की लोकप्रियता के आकलन के साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी पूर्वाभ्‍यास हो रहा है। स्‍वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि सभी सीटों पर बीजेपी के उम्‍मीदवार जीतेंगे। हालांकि, सपा अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का लक्ष्‍य 2022 का विधानसभा चुनाव है और जीत की शुरुआत उप चुनाव से ही होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव परिणाम भी आएंगे
 इन परिणाम से स्पष्ट होगा, कि चुनावी सेमीफाइनल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व बना रहता है या फिर विपक्ष ने सेंधमारी कर दी है
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

 

No comments