मुंबई से बड़ी फिल्म सिटी बनेगी नोएडा UP में

योगी सरकार ने उद्धव ठाकरे के "यूपी में फिल्म सिटी" को लेकर दिया उत्तर 

यूपी के अपर मुख्‍य सचिव (ACS) गृह अवनीश अवस्‍थी ने 27 सितंबर को नोएडा में फिल्म सिटी की प्रस्तावित जमीन पर बैठक करते हुए। अवस्थी ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रही फिल्म सिटी की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया था। (file photo)

(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 

"राज्य सरकार प्रस्तावित फिल्म सिटी पर पूरी सक्रियता से काम कर रही है। प्रदेश को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी मिलने जा रही है नोएडा में फिल्म सिटी बन जाने से प्रदेश के कलाकारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे राज्य सरकार नई प्रस्तावित फिल्म सिटी पर तत्परता से काम कर रही है..." केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम यूपी, फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर रविवार (8 अक्टूबर) को सीएम उद्धव ठाकरे के बयान का जवाब देते हुए। 

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बयान के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी मिलने जा रही. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए यूपी के उप मुख्यमंत्री ने कहा, कि उत्तर प्रदेश को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी मिलने जा रही है. उल्लेखनीय है, उद्धव ठाकरे ने कहा था- "वे फिल्म इंडस्ट्री चला सकते है तो इंडस्ट्री को मुंबई ले जाएं।"

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
ये कहा था उद्धव ने-
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए कहा था, कि मुंबई की फिल्म सिटी को वे उत्तर प्रदेश ले जाएंगे. यदि वे फिल्म इंडस्ट्री चलाने की क्षमता रखते हैं तो वे फिल्म उद्योग को ले सकते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर उनमें क्षमता है तो फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई से ले जाएं


इसके बाद रविवार (8 अक्टूबर) को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर कहा, राज्य सरकार प्रस्तावित फिल्म सिटी पर पूरी सक्रियता से काम कर रही है. प्रदेश को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी बन जाने से प्रदेश के कलाकारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे
 राज्य सरकार नई प्रस्तावित फिल्म सिटी पर तत्परता से काम कर रही है

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से कलाकारों को हर प्रकार की जानकारी मिल सकेगी और फिल्मों में रूचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. उल्लेखनीय है, कि योगी सरकार ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की निर्णय लिया है

अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण-
बीते 27 सितंबर को ACS (गृह) अवनीश अवस्थी ने फिल्म सिटी के लिए कनेक्टिविटी को समझा। उनके साथ यमुना प्राधिकरण के सीईओ और मुख्यमंत्री के ओएसडी भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री के OSD और अवनीश अवस्थी ने मौके पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके लिए उन्होंने स्‍थानीय अधिकारियों को आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस पर ही सुबह छह बजे बुला लिया था. अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद अवस्‍थी आगरा से नोएडा के लिए चले गए थे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने फिल्‍म सिटी के लिए प्रस्‍तावित जमीन का निरिक्षण  किया।


फिल्म निर्माताओं को बेहतर विकल्प देंगे : योगी 

इससे पहले, योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी बनाने का ऐलान करते हुए कहा था-  हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे। फिल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे का क्षेत्र बेहतर होगा। यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी. साथ ही रोजगार बढ़ाने की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा।

सीएम योगी ने आदेश दिया था, कि इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ जल्द कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके तुरंत बाद गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने कदम बढ़ा दिए. जिला प्रशासन की तरफ से ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के लिए यूपी सरकार को जमीन का सुझाव भेज दिया गया. अब इस पर आगे की तैयारियां शुरू हो गई।
 ------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com



No comments