लव जिहाद पर उमा भारती बोलीं- देश में धर्मांतरण की जरुरत ही नहीं
उमा ने बयान तब दिया, जब मप्र सरकार लव जिहाद रोकने
"फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट-2020 कानून ला रही है
भाजपा की वरिष्ठ नेता और मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती ने लव जिहाद को लेकर आश्चर्यजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा, इस देश में धर्मांतरण की जरुरत ही नहीं है, क्योंकि यहां पर हिंदुओं को गीता के साथ ही कुरान-बाइबिल, मंदिर मस्जिद में माथा टेकने का अधिकार है।
मंदिर के दर्शन करने पहुंची थी उमा भारती-
उमा भारती शुक्रवार (27 नवंबर) को सतना के मैहर स्थित मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. उमा भारती ने मैहर के विश्राम गृह में एक घंटे विश्राम करने के बाद मैहर के बड़ा अखाड़ा में भगवान गणेश के मंदिर के दर्शन किए. उसके बाद मैहर के सुप्रसिद्ध सैकड़ों साल पुराने भगवान शिव के गोला मठ मंदिर में दर्शन करने के बाद मैहर मां शारदा देवी के दर्शन किए।
क्या कहा धर्मांतरण को उमा भारती ने ?
पत्रकारों से बात करते हुए लव जिहाद से पूछे गए सवाल पर उमा भारती ने कहा, ''इस देश में तो धर्मांतरण की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि यहां पर हिंदूओं को छूट होती है संविधान के तहत हर हिंदू को गीता के साथ-साथ कुरान बाइबिल मंदिर मस्जिद जाकर माथा टेकने का अधिकार है।"
उमा भारती ने ऐसे समय ऐसे गंभीर मुद्दे पर बयान दिया है, जब मप्र सरकार लव जिहाद रोकने फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट-2020 कानून लागू करने जा रही है. शिवराज सरकार द्वारा लाए जा रहे कानून के तहत जबरन धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
कांग्रेस प्रवक्ता, विधायक ने किया समर्थन-------------------------------------------------
उमा भारती के बयान का समर्थन मप्र कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा,
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी किया है। कांग्रेस विधायक ने कहा, देश का मौलिक सिद्धान्त है जिसके बारे में उमा भारती बता रही हैं. महिलाओं को बचाने के लिए कोई कानून होगा तो हम साथ है।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
Post a Comment