साप्ताहिक राशिफल : 22 से 29 नवंबर तक

मीन, वृश्चिक, तुला हेतु यह सप्ताह होगा विशेष शुभ फलदायक 
- रविवार 22 नवंबर से 29 नवंबर 2020 तक राशि अनुसार संभावित राशिफल


(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 6261868110)

मीन, वृश्चिक, तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह (22 से 29 नवंबर 2020) का समय विशेष शुभ रहेगा। ज्योतिर्विदों के अनुसार, धनु, कन्या, कुंभ राशि वालों के लिए समय मिला-जुला रहेगा। वहीं, वृष, राशि वाले जातक को इस काल में थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।

मेष (Aries)- मेष राशि के जातक सक्रिय रहेगें। 
स्वास्थ्य और मन दोनों ही प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव करेंगे, कार्यों में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं दूर होंगी। भागदौड़ एवं खर्च की अधिकता रहेगीं। क्रोध पर नियंत्रण बनाये रखें। अनावश्यक झगड़े की स्थिति से बचें। व्यर्थ के  व्यय एवं अनावश्यक विलासिता से बचें, प्रेम-प्रसंगों से बचें व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने से लाभ की स्थिति बनी रहेगीं। आर्थिक रूप से अनुकूल रहेगा, साथ ही पारिवारिक दृष्टि से भी अच्छा रहेगा। छोटे-मोटे डिस्टेंस ट्रैवल की भी सम्भावना है। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, आप इन्वेस्टमेंट के बारे में भी विचार कर सकते हैं। यह सप्ताह थोड़ा सा मूवमेंट करने वाला रहेगा, इसलिए किसी काम में जल्दबाजी न करें। थोड़ा अपने ऊपर संयम रखें। भगवान शिव जी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा और आय के नए स्त्रोत भी खुलेंगे।

वृष (Taurus)- वृष राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। 
आर्थिक रूप से आपके लिए ठीक रहेगा, लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। भागदौड़ का प्रतिफल मिलेगा, लेकिन विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों के कारण तनाव की भी स्थिति बन सकती है, लेकिन शुक्र की स्थिति बहुत अनुकूल है इसलिए स्थितियाँ पटरी पर बनी रहेगीं। राहु दबाव तो बनायेगा, लेकिन अचानक बड़े लाभ की स्थिति भी बना सकता है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ अनुकूल स्थितियाँ बनी रहेगीं। व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला बना रहेगा। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर बनी रहेगीं। परिश्रम करने से ही भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा, अधिकारियों से आपके अच्छे सम्बन्ध बन सकते हैं। व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आप जितना परिश्रम करेंगे, उतना ही फल प्राप्त होगा और काम के बहुत अवसर प्राप्त होंगे। दूसरों के कामों में कमियां निकलना बंद करें।  

मिथुन (Gemini)- इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। व्यापार आदि की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। बाजार में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थित बन सकती है। सुख-सुविधाओं पर ध्यान दें। इससे लोगों के बीच आपकी उदारता एवं खर्च की प्रवृत्ति की सराहना होगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। किसी बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में भी सफलता का योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कर्क (Cancer)- कर्क राशि के जातकों का समय 
मिश्रित फलदायी रहेगा, लेकिन सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं। और कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आएंगे। सोच-समझकर एवं रणनीति से कार्य करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है, परन्तु लेकिन सावधानी से कार्य करें। सप्ताह का अन्त आते आते परिस्थितियाँ कुछ विषम हो सकती है। व्यापार की दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। लाभ की स्थितियाँ बनी रहेगीं। सोच-समझकर ही निर्णय लें। शिव की पूजा एवं जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

सिंह (Leo)- इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। सप्ताह अनुकूल है। किसी बड़ी कार्ययोजना को आगे बढ़ाने में जातक सफल हो सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है प्रमोशन या अच्छे स्थानों पर नियुक्ति होने की संभावना बन सकती है। जातक का महत्व बढ़ेगा। लोग जातक की प्रशंसा करेगें। किसी बड़े पद पर कार्य करने का अवसर भी मिल सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कन्या (Virgo)- इस सप्ताह इस राशि के जातक भागदौड़ करेगें लेकिन भागदौड़ का प्रतिफल मिलेगा। व्यापार आदि की स्थिति भी लगभग अनुकूल है। व्यापार में पैसा लगाने से लाभ की स्थिति बन सकती है। समय लगभग अनुकूल है इसलिए जो कार्य बहुत जरुरी है उस पर विशेष ध्यान दें क्योंकि उन कार्यों के पूरा होने या आगे बढ़ने की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी इस राशि वालों का समय अनुकूल है लाभ की स्थिति बनी रहेगीं। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। गणेश जी की पूजा एवं हरी वस्तुओं का दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
------------------------------------------------
तुला (Libra)- इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। कार्य योजनाओं को नई दिशा देने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। और कार्यों को गति मिलेगीं। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है नये प्रेम की शुरुआत या पुराने प्रेम में प्रगाढ़ता आयेगी। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है मकान वाहन या बस क्रय करने के लिए यह सप्ताह अनुकूल है जातक यदि इन सब में से कोई चीज क्रय करना चाहता है तो अनुकूल परिस्थितियाँ बन रही है। बाजार की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है बड़ा लाभ की स्थिति बन सकती है या जातक अपनी बात-चीत की कला से किसी बड़े प्रोजेक्ट को पाने में सफल हो सकता है।

वृश्चिक (Scorpio)- इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। अपने साहस और कर्मनिष्ठा से अपनी बड़ी पहचान बनाने में सफल हो सकता है। कार्य व्यापार को नई ऊँचाई देने एवं उसे पटरी पर लाने के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। जातक का महत्व बढ़ेगा। यदि जातक सरकारी सेवा में होगा। तो किसी बड़े पद पर पहुँचने का यह अनुकूल समय है। अच्छे स्थान पर स्थानान्तरण एवं कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक कुछ ऐसा कार्य कर सकता है। जिससे जातक की ख्याति एवं प्रशंसा में वृद्धि में हो। इस सप्ताह जातक का मन उत्साह से भरा रहेगा। जो भी कार्य जातक करेगा। उसमें विशेष सफलता का योग बना हुआ है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं।

धनु (Sagittarius)- धनु राशि के जातक सक्रिय रहेगें। व्यापार आदि की स्थिति मिलीजुली रहेगी। बीच-बीच में जातक के कुछ बड़ कार्य हो सकते है। जिससे जातक को राहत मिलेगीं। घर परिवार की थोड़ी चिंता रहेगी। स्वास्थ्य एवं घरेलू परेशानियाँ थोड़ी रहेगीं। लेकिन सोच-समझकर कार्य करने पर स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। कई विषम स्थितियों में भी सुधार होगा। जिससे कार्य पटरी पर आने लगेगें और जातक के उत्साह में वृद्धि होगीं। व्यापार आदि की दृष्टि से भी समय लगभग अनूकूल है। विष्णु जी की पूजा एवं शनि का दर्शन करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और व्यवधानों में कमी आएगी।

मकर (Capricorn)- मकर राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ मन उत्साहित रहेगा। कई कार्य पटरी पर आयेगें। वहीं गुरु के कारण कार्यों को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है। विरोधियों का भी थोड़ा डर बना रह सकता है। लेकिन शनि की मजबूत स्थिति के कारण जातक कार्य व्यापार में निरन्तर गतिशीलता बनी रहेगीं। निर्माण कार्य से जुड़े जातकों के लिए लाभ की स्थिति बनी रहेगी। कार्य व्यापार में निरन्तर सुधार होगा। कुछ बड़े कार्य पटरी पर आयेगें। पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कुंभ (Aquarius)- कुम्भ राशि के जातक भागदौड़ कर सकते है। सप्ताह के प्रारम्भ में मन थोड़ा चिंतित रहेगा, लेकिन बाद में स्थितियाँ अनुकूल होने के कारण मन शान्त होगा और कार्यों के प्रति उत्साह बना रहेगा। भागदौड़ का भी प्रतिफल मिलेगा। कार्य व्यापार पटरी पर आयेगें। नई-नई योजनाओं से जातक की क्रियाशीलता में वृद्धि होती रहेगीं। सड़क निर्माण एवं ठेकेदारी से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल है। निरन्तर लाभ की स्थिति बनी रह सकती है।

मीन (Pisces)- इस सप्ताह इस राशि के जातकों का महत्व बना रहेगा। थोड़ा मानसिक तनाव कि स्थिति आ सकती है। लेकिन मजबूत मंगल के कारण उत्साहित बना रहेगा। और छोटी-मोटी बाधायें जातक के कार्यों में व्यवधान नहीं खड़ा कर पायेगें। और जातक अपने उत्साह एवं प्रभाव से बड़े से बड़ा कार्य करने में सफल हो पायेगा। सेना मेडिकल एवं सुरक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं।
----------------------------
"धर्म नगरी" से सदस्यों व पाठकों से निवेदन-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments