#WhatsApp के ये 5 ने फीचर्स, जाने और हो जाएं Update

#Social_Media 
कई नए फीचर्स को वॉट्सएप में किया है सम्मिलित 


(धर्म नगरी / DN News
 वाट्सएप- 6261868110) 
कम ही लोग जानते हैं, कि WhatsApp से अब शॉपिंग भी हो सकती हैWhatsApp ने हाल ही में ही ये फीचर लॉन्च किया है लोगों के चैटिंग स्टाइल को बदलने के लिए वाट्सएप लगातार नए प्रयोग करता रहता हैआम यूजर्स के चैटिंग को और आसान बनाने वाट्सएप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है हाल ही में WhatsApp ने कई नए फीचर्स को ऐप में सम्मिलित किया है आप भी जाने इन फीचर्स को-
 
अपने आप गायब होंगे मैसेज (Disappearing Messages)-
हाल ही में WhatsApp ने एक नया Disappearing Messages फीचर लॉन्च किया है इस फीचर की ये विशेषता है, कि आप किसी को एक ऐसा मैसेज भेज सकते हैं, जो 7 दिनों में अपने आप गायब हो जाता है
 ये फीचर पर्सनल और ग्रुप मैसेज में काम करता है, लेकिन ग्रुप्स में केवल एडमिन ही इस फीचर को इनेबल कर सकता है

पेमेंट फीचर (WhatsApp Payment feature)-
WhatsApp ने हाल ही में पेमेंट फीचर भी लॉन्च किया है. अब आप यूपीआई के जरिए WhatsApp से भी पेमेंट कर सकते हैं. आपके चैटिंग में पेमेंट ऑप्शन भी आ चुका है. आप किसी भी व्यक्ति को चैटिंग करते हुए पैसे भी भेज सकते हैं

शॉपिंग फीचर (WhatsApp Shopping feature)-
बहुत कम लोगों को पता है, WhatsApp से अब शॉपिंग भी हो सकती है
WhatsApp ने हाल ही में ये फीचर लॉन्च किया है अब आप अपने निकट के शॉपिंग आउटलेट और बिजनेस को सर्च कर सकते हैं इनसे आप आसानी से खरीदारी भी कर सकते हैं
------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें-  www.twitter.com/DharmNagari एवं 
वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु 
------------------------------------------------
म्यूट ऑप्शन भी है WhatsApp में (Always Mute option)-
जी हां, अगर आप किसी ग्रुप या किसी व्यक्ति की बकबक से परेशान हो गए हैं तो अब इन्हें हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं यानी आपको किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने या किसी ग्रुप से निकलने की जरूरत नहीं है. आप बड़ी आसानी से इन्हें हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं

एक साथ ढेर सारे मैसेज करें डिलीट (WhatsApp Bulk Delete Messages)-
WhatsApp में प्रतिदिन सैकड़ों मैसेज आते हैं, लेकिन कई बार सभी वीडियो और फोटोज को डिलीट करना मुश्किल काम है, लेकिन अब आपको चिंतन करने की आवश्यकता नहीं है अब आप WhatsApp की सहायता से एक ही बार में Bulk मैसेज डिलीट कर सकते हैं
------------------------------------------------
शीघ्र आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" के सम्पादक हेतु आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की. साथ ही  "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं सम्पर्क- वाट्सएप- 626186 8110  ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

No comments