कैंसर से पीड़ित व्लादिमीर पुतिन छोड़ सकते हैं पद !

संविधान संशोधन द्वारा 2036 तक हो गए थे राष्ट्रपति पद के लिए योग्य

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 6261868110)

मॉस्को। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 68 साल के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पार्किंसन्स रोग हो गया है। उनकी गर्लफ्रेंड एलिना काबाऐवा उन पर त्यागपत्र देने का दबाव डाल रही हैं। पुतिन की बेटियां भी यही चाहती हैं। पुतिन 1999 से पावर में हैं। इस दौरान एक बार वे प्रधानमंत्री भी रहे। संविधान संशोधन के माध्यम से तीसरी और फिर चौथी बार राष्ट्रपति बने।

राष्ट्रपति पुतिन एक संविधान संशोधन द्वारा 2036 तक पद पर आसीन रहने के लिए योग्य हो गए थे। हालांकि, एक राजनीतिक विश्लेषक ने उनके भविष्य के बारे में हैरान कर देने वाला दावा किया है, जिसमे कहा है, कि पुतिन अपने स्वास्थ्य के कारण अगले साल की शुरुआत में राष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे देंगे।

पुतिन के आलोचक वैरली सोलोवी ने दावा किया है, कि राष्ट्रपति कैंसर से पीड़ित हैं। वैलरी पहले दावा कर चुके हैं कि पुतिन को पार्किंसन्स डिजीज है। उन्होंने अब सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पुतिन का स्वास्थ्य खराब है। उन्होंने शुक्रवार को द सन को बताया कि पुतिन दो बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें साइको-न्यूरोलॉजिकल परेशानी है और कैंसर भी है।बीमारी का दावावैलरी ने कहा कि अगर किसी को सटीक जानकारी चाहिए तो वह डॉक्टर नहीं हैं और नैतिक रूप से इस बारे में बताने का अधिकार उन्हें नहीं है।

वैलरी पहले भी दावा कर चुके हैं कि इस साल फरवरी में पुतिन की सर्जरी हुई थी। उन्हें सितंबर में हिरासत में लिया गया था जब वह विपक्षी पार्टी के सदस्य सर्जेई फुर्गल की गिरफ्तारी के विरोध में मार्च कर रहे थे। 

तो कौन होगा राष्ट्रपति-
पुतिन के राष्ट्रपति पद से हटने की स्थिति में कौन कमान संभालने का उम्मीदवार होगा, वैलरी इस पर भी चर्चा कर रहे हैं। इस सूची में पुतिन की बेटी कैटरिना भी शामिल हैं। वह फिलहाल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस प्रोग्राम को लीड कर रही हैं। इससे पहले वह तब चर्चा में आई थीं जब देश की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पुतनिक-वी का उनपर ट्रायल किए जाने का दावा पुतिन ने किया था। पुतिन के अलावा इस साल प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके दिमित्री मेदवेदेव और देश के कृषि मंत्री दिमित्री पत्रुशेव भी दावेदार बताए जा रहे हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पुतिन के बीमार होने या इस्तीफा देने की अटकलों को खारिज किया है।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments