#BiharElections : NDA बहुमत से नीचे, त्रिशंकू जैसी स्थिति बनेगी या...

एग्जिट पोल ने बनाया तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता का किंग ! 


(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110
बिहार चुनाव की लड़ाई थी, दो चेहरों के बीच. एक तेजस्वी यादव, दूसरे नीतीश कुमार चुनाव का आखिरी चरण और इसके बाद धड़ाधड़ आए एग्जिट पोल. इन सभी में नीतीश कुमार के लिए अच्छी खबर नहीं है. कुल मिलाकर पांच एग्जिट पोल आए और इन सब का निचोड़ निकाला जाए, तो बिहार में महागठबंधन की सरकार आती दिख रही है. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, एनडीए को 94, महागठबंधन को 140 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान है 


अधिकांश ने दावा किया कि NDA बहुमत से नीचे रह सकती है. कुछ एक पोल्स ऐसे दिखेंगे, जिनमें त्रिशंकू जैसी स्थिति बन सकती है, लेकिन मोटे तौर पर अधिकतर ने पोल्स ने तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता का किंग बना दिया है
 इन सबके बीच एक और चेहरा था, जो स्वयं को ‘किंगमेकर’ बनाने की कोशिश में था, वो हैं चिराग पासवान

सीनियर पासवान के देहांत के बाद उन्होंने तगड़ी कैंपेनिंग की, लेकिन कम से कम पोल्स में उनका हिस्सा ‘तीन में न तेरह में’ वाला ही रहा हालांकि, पोल्स अपनी जगह हैं और परिणाम अपनी जगह. परिणाम परसों- 10 नवंबर को आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले आप देखें, कि किसने कितनी सीट, किस पार्टी को दी है-

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
R.भारत-जन की बात
एनडीए- 91-117
महागठबंधन- 118-138
अन्य- 8-12

Tv9 महा Exit Poll
एनडीए- 110-120
महागठबंधन- 115-125
अन्य- 13-18

आज तक-एक्सिस माई इंडिया
एनडीए- 69-91
महागठबंधन- 139-161
अन्य- 9-15

टुडेज चाणक्य
एनडीए- 55
महागठबंधन- 180
अन्य- 8

टाइम्स नाउ-Cvoter
एनडीए- 116
महागठबंधन- 120
अन्य- 7

उक्त एग्जिट पोल में कुछ का दवा है, जिस प्रकार महागठबंधन को पोल में बढ़त मिली है, ठीक उसी तरह पहले चरण से लेकर तीसरा और आखिरी चरण आते-आते मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की लोकप्रियता घटी और इसका पूरा-पूरा लाभ तेजस्वी यादव को मिला है.

----------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com


पहले चरण में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार 38% लोगों की पहली पसंद थे. इसी कड़ी में दूसरे चरण में यह आंकड़ा घटकर 31%पर आ गया और तीसरे और आखिरी चरण में ये सीधे 27% पर आकर रुका.

No comments