#Employment_News_DN : इंडियन ऑयल में 482 पद, मंत्रालय में निजी सहायक के 5 पदों की भर्ती

402 तकनीशियन प्रशिक्षु सहित कुल 482 पदों पर आवेदन 22 नवंबर शाम 6 बजे तक करें 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइंस प्रभाग ने अपने क्षेत्रों के अधीन विभिन्न स्थानों पर लगभग 482 की संख्या में प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।
तकनीशियन प्रशिक्षु के 402 सीट और ट्रेड प्रशिक्षु के सीटों की संख्या 80 है।
इनमें लेखाकार और सहायक मानव संसाधन के लिए 56 रिक्तियां तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर और घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 24 सीटें हैं।
- चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा सम्मिलित होगी।
- पात्रता मानदंड की गणना के लिए कटऑफ तिथी 30 अक्टूबर 2020 है। उम्मीदवारों की आयु पात्रता की कटऑफ अतिथि को न्यूनतम 18 - वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन ऑनलाइन पर प्रस्तुत किए जाने हैं, अंतिम तिथि है 22 नवंबर 2020 शाम 6:00 बजे
उम्मीदवारों को सुझाव है कि सीटों की सही संख्या, आरक्षण, प्रशिक्षण की अवधि, प्रशिक्षण के स्थान, अपेक्षित योग्यता, रियायत, पात्रता मानदंड और भविष्य में सूचना के लिए वेबसाइट locl.com और plis.indianoilpipelines.in देंखे।

*** 

SECI में कार्यपालक निदेशक के दो पद-
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, SECI नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन, सी.पी.एस.ई. है। ये एकमात्र CPSU है, जो भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और इसके कार्य क्षेत्रों में सभी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत शामिल है। कंपनी का विज़न स्टेकहोल्डरों जैसे एम एन आर ई, डिस्कॉम, आर ई, डेवलपर्स, वित्तीय संस्थानों और जलवायु सहायता समूहों के साथ मिलकर कार्य करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के विकास द्वारा हरित भारत बनाने में अपना योगदान करना है। इसके वर्तमान कार्य कलापों में यूटिलिटी स्केल एवं स्मॉल स्केल डिसेंट्रलाइज्ड आर ई प्लांटों का विकास और सोलर पार्को का विकास और नवीनतम आ ई तकनीकों का वाणिज्यकरण करना शामिल है।

संस्थान ने कार्यपालक निदेशक के दो पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अनिवार्य योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय, सिविल में इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री।
आयु सीमा- 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया- साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। यदि बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो उसे की भरे जाने वाले पदों की संख्या के आधार पर आवेदनों की जांच करने के लिए उपयुक्त मापदंड निर्धारित करने और आवेदनों को सूचीबद्ध करने का अधिकार सुरक्षित है।
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में न बुलाए जाने के संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस सम्बंध में उम्मीदवारों के लिए संस्थान का निर्णय अंतिम होगा। सूचीबद्ध किए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रुप से सूचित किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी नियमित रूप से वेबसाइट www.seci.co.in पर प्रदर्शित की जाएगी।

***
------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें-  www.twitter.com/DharmNagari एवं 
वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु 
------------------------------------------------
मंत्रालय में  निजी सहायक के 5 पदों की भर्ती-
भारत सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय के विधाई विभाग ने सीधी भर्ती के आधार पर क्षेत्रीय भाषाओं उर्दू, कोंकणी, नेपाली, संथाली और तमिल के लिए निजी सहायक के 5 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पात्रता- पात्रता मानदंड और अन्य विवरण विभाग की वेबसाइट http://legislative.gov.in/documents/recruitment पर उपलब्ध है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में अपना आवेदन अधोहस्ताक्षरी को जमा कराएं।
प्रशासनिक कारणों से विधाई विभाग, किसी भी या यह सभी व्यक्तियों को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
***

कृषि मंत्रालय में संयुक्त निदेशक (महिला कार्यक्रम) का पद-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के अधीन विस्तार निदेशालय में संयुक्त निदेशक (महिला कार्यक्रम) के एक पद को प्रतिनियुक्ति आधार पर भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

नियुक्ति- प्रतिनियुक्ति द्वारा नियुक्ति होगी, अधिकतम आयु सीमा है 56 वर्ष
पद तथा पात्रता- शर्तों के विवरण वेबसाइट www.agricoop.nic.inपर उपलब्ध है।
चयन की स्थिति में शीघ्र कार्य मुक्त किए जा सकने वाले इच्छुक और पात्र अधिकारियों के आवेदन रोज़गार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर भेजें
पता है-
श्रीमति डी. पोन्नी, अवर सचिव
कमरा संख्या 17, कृषि सहकारिता और किसान कल्याण विभाग
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
कृषि भवन, नई दिल्ली
 
इन रिक्तियों के बारे में जानकारी रोजगार समाचार में प्रकाशित की गई है। समाचार पत्र में और अधिक रिक्तियों के बारें में जानकारी उपलब्ध हैं। यदि आप इन रोजगार के अवसरों के बारे में अधिक विस्तार से पढ़ना और जानना चाहते हैं, तो आप अंग्रेजी में जानकारी के लिए Employment News, हिंदी और उर्दू में जानकारी के लिए रोज़गार समाचार देख सकते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रकाशन प्रभाग प्रत्येक शनिवार को इसे प्रकाशित करता है।
- उक्त सभी जानकारी, सरकारी सूचना से #साभार लिया गया है 
----------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार / गोष्ठी / सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments