आज शुक्रवार (1 जनवरी) का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय


नया कैलेंडर कहाँ, कैसे लगाएं कैलेंडर !
आज 1 जनवरी, शुक्रवार का राशिफल

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल द्वारा 7वें वर्ष प्रकाशित ("धर्म नगरी" का सहयोगी प्रकाशन)  पंचांग कैलेंडर सम्पर्क- ज्योतिषाचार्य एवं पंचांगकर्ता पं. विनोद गौतम- 9827322068   

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 

विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन- उत्तराणायन (दक्षिणगोलीय), ऋतु-शिशिर, मास पौषकृष्ण पक्ष, तिथि- द्वितीया (1 जनवरी)- प्रातः 9:33 बजे तक, नक्षत्र- पुष्य सायंकाल 8:15 बजे तक।
योग व मुहूर्त (शुभ)- अभिजीत मुहूर्त- प्रातः 12:00 से 12.41 तक, अमृत काल- अपराह्न 1:44 से 3:22 बजे तक, गोधूलि मुहूर्त- सायंकाल 5:18 से 5:42 बजे तक, राहुकाल (अशुभ)- सुबह 11:04 से 12:21 बजे तक। दिशाशूल- पूर्व पश्चिम। शुभ यात्रा दिशा- दक्षिण-पूर्व उत्तर-पश्चिम (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें) 

विघ्नों और संकट दूर करने हेतु-  
कल शनिवार (2 जनवरी, 2021) को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:14) है. श्री शिव पुराण में उल्लेख है, कि हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (पूनम या पूर्णिमा के पश्चात) की सुबह में भगवान गणपति का पूजन करें एवं रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें- 
ॐ गं गणपते नमः 
ॐ सोमाय नमः

विशेष- वास्तु शास्त्र के अनुसार कैलेंडर कहाँ, कैसे लगाएं कैलेंडर ?
आज से अंग्रेजी नववर्ष 2021 प्रारम्भ हो रहा है. इसलिए कैलेंडर भी बदल रहे हैं। वास्तुशास्त्र में पुराने कैलेंडर लगाए रखना अनुकूल नहीं माना गया है, क्योंकि ये प्रगति के अवसरों को कम करता है। पुराने कैलेंडर को हटा दें, जिससे नए साल में बीते वर्ष 2020 की तुलना में अधिक शुभ अवसरों की प्राप्ति होती रहे (कृपया चुनिंदा अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर- wwwt.witter.com/DharmNagari को फॉलो करें।

- उत्तर, पश्चिम या पूर्वी दीवार पर कैलेंडर लगाना चाहिए। हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की चित्र वाला न हो, क्योंकि ऐसे चित्र घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का संचार करती है।
- पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं, जो नेतृत्व (Leadership) के देव हैं। इस दिशा में कैलेंडर रखना जीवन में प्रगति लाता है। लाल या गुलाबी रंग के कागज पर उगते सूरज, भगवान आदि की चित्र वाला कैलेंडर हो।
- उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है। इस दिशा में हरियाली, फव्वारा, नदी, समुद्र, झरने, विवाह आदि के चित्र वाला कैलेंडर इस दिशा में लगाएं। कैलेंडर पर ग्रीन व श्वेत रंग का उपयोग अधिक हो।
- पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं। कार्यक्षमता भी बढ़ती है। पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो। उस कोने की ओर कैलेंडर लगाना चाहिए।
- घड़ी और कैलेंडर दोनों ही समय के सूचक हैं। दक्षिण ठहराव की दिशा है। यहां समय सूचक वस्तुओं को ना रखें। ये घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रोकता है। घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
- मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है। साथ ही तेज हवा चलने से कैलेंडर हिलने से पेज उलट सकते हैं, जो कि अच्छा नहीं माना जाता है।
विशेष- अगर कैलेंडर में संतों महापुरुषों तथा भगवान के चित्र लगे हों, तो इसे अधिक पुण्यदायी और आनंददायी माना जाता है।

अब पढ़ें आज का संभावित राशिफल- 
मेष (Aries)- कलह या विवाद की परिस्थितियों आज नए साल के पहले दिन आप से बचें, सावधान रहें, क्योकि इसका योग बन रहा है। अनावश्यक रूप से किसी के कार्यो में हस्तक्षेप देने या बिना मांगे सलाह देने से अपमान हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर आपको सहकर्मियों का कार्य पसंद नही आएगा और सहकर्मियों को आपका व्यवहार इससे आपसी तालमेल नही बनने के कारण सामूहिक कार्य अधूरे ही रहेंगे। धन लाभ के लिए प्रयास करेंगे फिर भी आज आय की अपेक्षा व्यय का पलड़ा भारी रहेगा। घर मे परिजनों को आपके व्यवहार से पीड़ा होगी। वादा करके मुकरने पर वातावरण अशान्त होगा। मित्र रिश्तेदार भी आज आपसे दूरी बना कर ही रहेंगे। सर अथवा बदन दर्द की शिकायत हो सकती है।

वृष (Taurus)-  
दिन के आरंभ में आर्थिक लाभ की संभावना बन रहा है, जबकि मध्यान के आस-पास पूर्ण होने की संभावना है। व्यवसायी वर्ग आज एक साथ कई कार्यो में भाग्य आजमाएंगे इनमे से कुछ लंबित रहेंगे लेकिन शेष कार्यो से अवश्य ही कुछ ना कुछ लाभ होगा। धन लाभ के लिए आज किसी अन्य के आश्रित नही रहना पड़ेगा। नौकरी करने वाले लोगो को आज अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी जिससे आरम्भ में थोड़ी समस्या पर बाद में परिणाम पक्ष में रहने से प्रसन्नता मिलेगी। आज किसी पुराने परिचित से यादगार भेंट होगी कुछ समय के लिए अतीत की स्मृतियों में खोए रहेंगे। परिजनों के स्नेह में वृद्धि होगी। सेहत को लेकर आज पूर्ण संतुष्ट नही रहेंगे।

मिथुन (Gemini)-  
आज का दिन आपके लिये साधारण रहेगा। आप मानसिक रूप से शांत एवं संतुष्ट रहेंगे, लेकिन महिलाओ के मन मे कुछ ना कुछ तिकड़म लगी रहेगी अपना काम बनाने के लिये आज किसी की बुराई करने से भी नही चूकेंगी। कार्य व्यवसाय की गति सामान्य से कुछ कम रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आज हो जाएगी। आप अन्य लोगो से अपना काम निकालने के लिये मीठा व्यवहार करेंगे, लेकिन किसी का कार्य स्वयं करने में आनाकानी करेंगे। सहकर्मी अधिकारियों से आपकी चुगली कर सकते है सतर्क रहें। धन लाभ परिश्रम करने के बाद ही सीमित मात्रा में होगा। परिवार में आपको छोड़ अन्य सभी कुछ ना कुछ अभाव अनुभव करेंगे। घर किसी सदस्य की सेहत खराब रहेगी।

कर्क (Cancer)- 
आज का दिन शुभ फलदायी है आज आप दिन के आरंभ में अपने कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे, परन्तु धीरे धीरे व्यस्तता बढ़ने के साथ ही कार्य शैली में निखार आएगा। स्वास्थ्य में सुधार आएगा। मानसिक रूप से चंचल भी रहेंगे महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने में दुविधा होगी, इसलिये किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें धन लाभ आज अचानक होगा दुबे धन की प्राप्ति भी हो सकती है। व्यवसायी वर्ग परिश्रम का उचित फल मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आज आपके ऊपर कोई आरोप भी लग सकता है जिससे परिवार में भ्रम की स्थिति बनने के योग है, परिजन आपकी बातों पर आज मुश्किल से विश्वास करेंगे। महिलाये आज अधिक सावधान रहें, अधिक हंसना भी हानिकारक हो सकता है। 


सिंह (Leo)- 
आज परिस्थितियां आपके बहुत अनुकूल न हो, तो भी स्फूर्तिवान रहें। धन संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य आज निरस्त करना अच्छा रहेगा। किसी सरकारी उलझन को लेकर सावधान रहें, क्योकि उसमें भी फंस सकते है वाणी एवं व्यवहार संयमित रखें। धन को लेकर घर एवं बाहर विवाद के प्रसंग बनेंगे विवेक से काम ले अन्यथा मामला गंभीर रूप ले सकता है। नौकरी वाले लोगो के अधिकारियों से मतभेद रहेंगे फिर भी मनमारके इच्छा के विपरीत कार्य करना पड़ेगा। मित्र परिचित भी आपसे मतलबी व्यवहार करेंगे किसी से आज कोई वादा ना करें पूरा नही कर पाएंगे। धन के साथ ही आरोग्य में भी कमी आएगी। बड़े बुजुर्गों की बातों को अनदेखी ना करे।

कन्या (Virgo)- 
आपको आज का दिन सभी जगह से मान-सम्मान दिलाएगा। आज आपकी जीवनशैली भी उच्चवर्गीय जैसी रहेगी। कैसी भी परिस्थितियां हो खर्च करने से पीछे नही रहेंगे आडम्बर भी आज कुछ अधिक रहेगा। महिलाये भी आज दिखावा करने से नही चूकेंगी आवश्यकता से अधिक खर्च कर बाद में पछताएगी। कार्य व्यवसाय आशानुकूल रहेगा किसी पुराने अनुबंद से धन लाभ होगा। राज पक्ष से भी शुभ समाचार मिलने की संभावना है सरकारी कार्यो में ढील ना दे। आज पूरे तो नही होंगे, लेकिन सफलता की संभावना अधिक रहेगी। घर का वातावरण मिला जुला रहेगा सभी सदस्य अपने कार्य मे मस्त रहेग।

तुला (Libra)- 
आज का दिन आपके अनुकूल बना हुआ है, लेकिन आज किसी महत्त्वपूर्ण कार्यो को लेकर अन्य के निर्भर होना पड़ेगा, जिसमे होने वाली संभावित निराशा से बचें। अपने पुरुषार्थ पर जो भी कार्य करेंगे, उसमे देर से ही सही आशाजनक परिणाम मिलेंगे। व्यवसाय में वृद्धि तो होगी लेकिन आर्थिक लाभ समय पर ना होने के कारण आगे के कार्य प्रभावित होंगे। आज धन लाभ एवं खर्च बराबर रहने से संतुलन बना रहेगा। सहकर्मी आपसे कुछ अपेक्षा रखेंगे इसमे टालमटोल ना करें अन्यथा परेशानी हो सकती है। घर के सदस्य मनोकामना पूर्ण होने पर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन बुजुर्ग आपकी खर्चीली वृति से असंतोष जताएंगे।

वृश्चिक (Scorpio)- 
आज आप संचित धन के ऊपर ही निर्भर रहेंगे, आर्थिक लाभ होते होते टल ने पर निराश होंगे। आज का दिन  आपके लिए विशेष नही रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज भय का वातावरण रहेगा अपनी किसी कमजोरी को लेकर मन मे चिंतित रहेंगे परन्तु जाहिर नही होने देंगे। विरोधी आपके लचीले व्यवहार का लाभ उठाएंगे, लेकिन सहकर्मियों का सहयोग आवश्यकता पड़ने पर मिल जाएगा। आज ना चाह कर भी किसी से उधारी का व्यवहार करना पड़ेगा। खर्च आज कम रहने से आय-व्यय में संतुलन बना रहेगा। घरेलू कामो में टालमटोल करने पर वातावरण उग्र होगा कुछ समय मे स्वतः ही सामान्य भी हो जाएगा। आलस्य अधिक रहेगा।

धनु (Sagittarius)- 
आज आप किसी ना किसी कारण से परेशान हो सकते हैं। स्वास्थ्य प्रतिकूल रह सकता है, परन्तु कल की अपेक्षा में थोड़ा सुधार अवश्य आएगा। व्यवसाय की स्थिति भी बहुत अनुकूल नहीं होगा, दैनिक खर्च निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। नौकरी वाले लोग अधिकारी वर्ग को प्रसन्न रखने में असफल रहेंगे भाग्य साथ ना देने के कारण दिन भर की भागदौड़ व्यर्थ जाएगी। लेकिन बेरोजगार लोग आज प्रयास करने में कमी ना रखें शीघ्र ही किसी रोजगार से जुड़ सकेंगे। पारिवारिक वातावरण उथल-पुथल रहेगा घरेलू कार्य सुलझने की जगह और अधिक उलझेंगे। भाई बंधुओ में आत्मीयता की कमी रहेगी। बुजुर्गो का सहयोग मिलने से कुछ राहत अनुभव करेंगे।

मकर (Capricorn)- थोड़ा उलझनों वाला आज का दिन हो सकता है एवं कोई भी कार्य भाग-दौड़ किये बिना पूरा होना संभव नही रहेगा। व्यवसायी वर्ग भी आज मंदी के कारण ले-देकर काम बनाने के चक्कर मे रहेंगे। बाद में असकमात धन लाभ हो जाने से पश्चाताप करेंगे। सरकारी अथवा पैतृक संपत्ति संबंधित कार्यो में थोड़ा समस्या होने के पश्चात परिणाम आपके पक्ष में ही रहेगा। दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने में मध्यस्थता करनी पड़ेगी, परन्तु पक्षपात का आरोप लग सकता है निष्पक्ष होकर फैसला करें सम्मान में वृद्धि होगी। घरेलू वातावरण आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांत रहेगा।  

कुंभ (Aquarius)- 
किसी कार्य को लेकर आज दिन के आरंभ में आप दुविधा में रहेंगे, लेकिन बाद में उसी कार्य को करने पर धन लाभ के साथ ही सम्मान भी बढ़ेगा। नौकरी वाले जातक आज अपने मृदु व्यवहार के कारण अधिकारियों को प्रसन्न रखेंगे, लेकिन सहकर्मियों को इससे जलन हो सकती है। फिर भी निश्चिन्त रहे आज कोई चाहकर भी आपका अहित नही कर सकता। व्यवसायी वर्ग जिसभी कार्य मे हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलेगी।आय एकसाथ ना होकर रुक-रुक कर होगी, जिससे अन्य कार्य आरम्भ करने में थोड़ी समस्या हो सकती है। गृहस्थ में आपकी बातों को महत्त्व दिया जाएगा भाइयो से फिर भी आज राग द्वेष बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में निकटता बढ़ेगी।  

मीन (Pisces)- 
आज आपकी तार्किक शक्ति बढ़ी हुई रहेगी, लेकिन इसका सही जगह प्रयोग नही करेंगे। प्रत्येक कार्य वह चाहे घरेलू हो अथवा व्यावसायिक, उसमे कुछ ना कुछ कमी ही निकालेंगे। इससे आपके सम्मान में कमी आ सकती है साथ ही परिजनों से कलह भी हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सम्मान पाने के लिये आप अन्य लोगों के सामने स्वयं को अत्यधिक बुद्धिमान के रूप में प्रस्तुत करेंगे, लेकिन आज आपके विचार अन्य लोगों से कम ही मेल खाएंगे। सम्मान मिलने की जगह हास्य के पात्र बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। व्यापार-कारोबार बहुत अनुकूल नहीं होगा, किसी के सहयोग से खर्च लायक आय हो ही जाएगी।  

-----------------------------------------------
ये भी पढ़ें-

वर्ष 2021 का राशि अनुसार संभावित वर्षफल

.... Coloum being updated 
------------------------------------------------  

अंकशास्त्र के अनुसार आज शुक्रवार, 1 जनवरी का भविष्यफल   


जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र  (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग  अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक  होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण-  अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। जबकि, दिनांक 1 से 9  एक अंक में है, तो वहीं मूलांक होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना संभावित भविष्यफल...  

एक 1- आज व्यर्थ की वस्तुओं में खर्चा हो सकता है। पति पत्नी के बीच आपसी ताल मेल कम रहेगा। मन अशांत रहेगा मन की शांति के लिए धर्मिक स्थानों में जाएं या कोई अच्छा कार्य करें। आज आपका शुभ अंक 2 एवं रंग भूरा होगा। 

दो 2- आर्थिक उन्नति के योग है। कार्यालय के सहकर्मियों से सावधान रहें, कोई भी आपके कार्य को गलत तरीके से प्रस्तुत कर सकता है। भविष्य संबंधी योजना बनाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आपका शुभ अंक 25 एवं रंग हरा रहेगा। 
 
तीन 3- अत्यधिक क्रोध से बचें अन्यथा ये भाईबहन के संबंधों में दरार डाल सकता है। धर्म-कर्म के कामों में मन लगेगा। लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। अपने खर्चों का आप सही प्रकार से प्रबंधन कर पाएंगे। घर का नवीकरण करा सकते है। आजका शुभ अंक 3 एवं रंग केसरिया रहेगा। 

चार 4- आज भूमि-भवन सम्पत्ति संबंधी कार्यों में बढ़ाएं आ सकती है। प्रेमी को खुश करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। स्फुर्ति और बुद्धि के कारण रूके हुए काम आगे बढ़ेंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा। आपका शुभ अंक 9 एवं रंग गुलाबी होगा। 
 
पांच 5- किसी नए कार्य के बारे में सोच सकते हैं। निर्णय लेने से पहले जांच लें। आपके व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे और सम्मान भी मिलेगा। व्यापारिक यात्रा से लाभ होगा। कोई नया सौदा हो सकता है। शुभ अंक 10 एवं रंग हल्का नीला होगा। 

छह 6- मित्रों से भेंट होगी, मन हल्का होगा। विवाहित जीवन में अनबन रहेगी। जमीन-सम्पत्ति से लाभ मिलने के योग हैं। कार्यालय के कारण आपकी दिनचर्या बदल सकता है। आप का शुभ अंक 5 एवं रंग नीला होगा। 

सात 7- 
नए साल के पहले दिन का घर रहकर आनंद ले सकते हैं। धन का सोच-विचार कर उपयोग करें। ज्यादा फायदे के चक्कर में नुकसान भी हो सकता है। महिलाओं के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। आज का शुभ अंक 42 रंंग एवं हल्का नीला होगा। 

आठ 8- आज आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं। आपके परिश्रम का पहल मिलेगा। बजट बना कर चलेंगे तो फायदे में रहेंगे। आने वाले दिनों में खर्चें बढ़ सकते है। विवाह तय हो  सकता है। आज का शुभ अंक 9 एवं रंग हल्का पीला होगा। 

नौ 9- नए साल में पार्टनरशिप में नए व्यापार आरम्भ होने के योग बन रहे हैं। प्रेमी के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। विद्यार्थियों के लिये शुभ दिन हैं। आज आपके लिए शुभ अंक 11 एवं  रंग लेमन होगा। 
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

REQUIRE-
"Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please, contact 
use +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

No comments