आज 10 दिसंबर गुरुवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल

आज 10 दिसंबर (गुरुवार) का राशिफल 

(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110 

विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन-दक्षिणायन, ऋतु-हेमंत, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 12:51 तक, तत्पश्चात उत्पत्तिका, उत्पन्ना या वैतरणी एकादशी, गुरुवार (10 दिसंबर 2020)। 
शुभ मुहूर्त- अभिजित मुहूर्त- प्रातः 11:49 से 12:30 बजे तक, 
अमृत काल- 2:57 बजे से 425 बजे तक एवं गोधूलि मुहूर्त- सायं 5:07  बजे से 5:31 बजे तक। नक्षत्र- हस्त नक्षत्र प्रातः 10:51 बजे तक तत्पश्चात चित्रा नक्षत्र। योग- सौभाग्य रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात शोभन। राहुकाल- दोपहर 01:53 से सायंकाल 03:15 तक। 
कल शुक्रवार (11 दिसंबर) को एकादशी का व्रत होगा।आज (10 दिसंबर) शुक्र ग्रह वृश्चिक में प्रवेश करेंगे एवं 3 जनवरी 2021 तक रहेंगे, जिसका प्रभाव राशियों पर होगा।  आज का राशिफल-

मेष (Aries)- व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। राजनीतिक व्यक्तियों से लाभकारी योग बनेंगे। मनोबल बढ़ने से तनाव कम होगा। साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। गर्व-अहंकार को दूर करें। व्यय में वृद्धि होगी, इसलिए सावधानी रहें। तनाव से बचें एवं किसी से व्यर्थ विवाद में ना उलझें यात्रा पर जा सकते हैं सफलता मिलेगी पर अवरोध के साथ अचानक धन लाभ के योग हैं

वृष (Taurus)-  व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा।  परिवार की चिंता रहेगी। आय से व्यय अधिक होंगे, तथापि व्यर्थ के व्यय से बचें। अनभिज्ञ (अजनबियों) पर विश्वास करने से बचें, अन्यथा से हानि हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें
 मनोबल बनाए रखें। शारीरिक कष्ट संभव है परिश्रम से अपने सभी कार्य करें

मिथुन (Gemini)- रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा से लाभ। वाहन-मशीनरी खरीदी के योग हैं। 
जोखिम लेने से बचें एवं अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय में अड़चनें आएंगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। पत्नी के बताए रास्ते पर चलने से लाभ की संभावना बनती है। छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. रोग उत्पन्न हो सकते हैं तनाव से बचें एवं सतर्क रहें किसी से वाद-विवाद में न उलझें

कर्क (Cancer)-  तनाव से बचें एवं अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें। नेत्र पीड़ा हो सकती है। यात्रा आज नहीं करें। परिवार के कार्यों को प्राथमिकता दें एवं 
माता की स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आपकी बुद्धिमत्ता सामाजिक सम्मान दिलाएगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे। ऋण लेना पड़ सकता है।  रुका पैसा मिलने के योग हैं

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
एकादशी : उत्पन्ना एकादशी को हजार एकादशी के समान फलदायी "त्रिस्पृशा महायोग"
(एकादशी दशमी युक्त होने से कल होगी एकादशी) 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ekadashi-par-Mahayog-Mahatv.html
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- 
समय कष्टकारक हो सकता है, इसलिए परिवार में सौहार्द बनाए रखें अचानक धन लाभ के योग हैं प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। व्यर्थ धन व्यय रकने से बचें। कोर्ट-कचहरी के कार्य बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है। दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी। सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे। सुकर्मों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। चोट व रोग से बचें।

कन्या (Virgo)- पारिवारिक जीवन में तनाव से बचें। दांत से संबंधित समस्या संभव है। किसी से विवाद न करें। काम पूरे होंगे पर कठिनाइयां बनी रहेंगी। खर्चों में कमी करें। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मितव्ययिता को ध्यान में रखें। कुटुंबियों से संबंध सुधरेंगे। शत्रुओं से सावधान रहें। व्यापार लाभप्रद रहेगा। सश्रम किए गए कार्य पूर्ण होंगे।

तुला (Libra)- खर्च में वृद्धि होगी. वाणी पर बेहद संयम रखें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.

वृश्चिक (Scorpio)- मानसिक तनाव से बचें, क्योकि इसके योग बन रहे हैं
प्रेम संबंध ठीक रहेंगे किसी के बहकावे में न आएं अपना काम परिश्रम से करते रहें। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी। भ्रम की स्थिति बन सकती है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें। रुका धन मिलेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। 

------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें-  www.twitter.com/DharmNagari एवं वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु 
------------------------------------------------

धनु (Sagittarius)- व्यय 
पर नियंत्रण रखें। रोगों के योग हैं, अतः सावधान रहें शत्रु परेशान कर सकते हैं, अतः सतर्क रहें केवल परिश्रम करें एवं फल की अपेक्षा न रखें। व्यापार में इच्छित लाभ होगा। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा। विचारों से सकारात्मकता बढ़ेगी। दुस्साहस न करें। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा। रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं।

मकर (Capricorn)- परिवार में तनाव रहेगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। कष्ट, भय, चिंता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। 
आय के साधनों में वृद्धि संभव है, पर प्रेम संबंधों में तनाव के योग हैं. कोई शारीरिक समस्या हो सकती है, सतर्क रहें।

कुंभ (Aquarius)- 
व्यापार-नौकरी में लाभ होगा। प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। भाग्य में वृद्धि होगी. माता के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. गृह एवं वाहन पर खर्च करेंगे। 
 पुराना रोग उभर सकता है। रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है। 

मीन (Pisces)-  
परिवार के सदस्यों को लेकर चिंतित रहेंगे। पिता को कष्ट सम्भव है. व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें। मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी। आपके कार्यों को समाज में प्रशंसा मिलेगी। पुराने मित्र व संबंधियों से भेंट होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से लाभ होगा।
------------------------------------------------

"धर्म नगरी" से सदस्यों व पाठकों से निवेदन-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com





No comments