आज 13 दिसंबर का राशिफल, भविष्यफ़ल, विशेष उपाय

आज 13 दिसंबर का राशिफल, भविष्यफल 

- कल सोमवती अमावस्या को दरिद्रता दूर करने, नौकरी पाने करें उपाय  


(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110   
विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन-दक्षिणायन, ऋतु-हेमंत, मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार-कार्तिक) कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी रात्रि 12:44 तक तत्पश्चात अमावस्या (14 दिसंबर, सोमवार) लगेगी। शुभ मुहूर्त- अभिजित मुहूर्त- प्रातः 11:54 से 12:36 बजे तक। राहुकाल- दोपहर 04:08 से सायंकाल 05:25 तक। 

विशेष-  सोमवती अमावस्या : कल सोमवार (14 दिसम्बर 2020) को सूर्योदय से रात्रि 09:47 तक सोमवती अमावस्या है। सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है-
- इस दिन मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।
- पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।


सोमवती अमावस्या :
दरिद्रता निवारण हेतु उपाय- 

इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है। सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हैं, साथ में ॐकार का जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो, तो बहुत उत्तम एवं दरिद्रता निवारण हेतु उपाय है
 अन्यथा केवल तुलसीजी  को 108 बार प्रदक्षिणा करने से भी आपके घर से दरिद्रता का प्रभाव नष्ट होगा

सोमवती अमावस्या को ये भी करें उपाय-
– नौकरी से जुड़ी समस्याओं के जूझ रहे लोगों को इस दिन ओंकार मंत्र का जप करना चाहिए। इस दिन रोटी में सरसों का तेल लगाकर कुत्ते को खुलाने से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
– इस दिन पीपल के पेड़ और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए
 इस दिन पीपल के पेड़ की 108 बार परिक्रमा करनी चाहिए।
– इस दिन पीपल के पेड़ पर 108 बार कच्चा सूत लपेटना चाहिए. साथ ही 108 फल अर्पित करके उन्‍हें अलग रख लें पूजा पूरी होने के बाद इन फलों को बच्चों और ब्राह्मणों को बांट दें
– अमवस्या तिथि पर गाय को हरा चारा, मछलियों को आटे की गोली और चींटियों के लिए शक्कर मिश्रित आटा डालना चाहिए. इससे घर में सुख और समृद्धि आती है

आज (13 दिसंबर) का राशिफल-
मेष (Aries)- वाहन चलाते समय सावधानी रखें। भावुकता में निर्णय न लें अन्यथा यह कष्टदायी हो सकता है। संतान के व्यवहार से चिंतित हो सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। परिवार में विवाद हो सकता है, गुड़ का दान करें।

वृष (Taurus)- अपनी वाणी पर संयम रखें। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। बुद्धि कौशल से किए गए कार्य में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति प्रबल रहेगी, छोटी यात्रा का योग है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मिथुन (Gemini)-  आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दांपत्य जीवन में व्यवधान रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कष्टकारी हो सकती है, हरी वस्तुओं का दान करें। ईश्वर की आराधना करें। काम का दबाव बढ़ा रहेगा, परिवार में व्यस्तता रहेगी, धन प्राप्ति का योग है।

कर्क (Cancer)- 
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। संबंधों में मधुरता आएगी। व्यापार-कारोबार में लाभ के प्रबल योग हैं। संतान की चिंता समाप्त होगी, संपत्ति संबंधी काम बन जाएगा।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें- "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 
------------------------------------------------    

सिंह (Leo)- चल या अचल संपत्ति के मामले में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। राजनैतिक सहयोग मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगी, काम का दबाव बढ़ सकता है, शीघ्रता में काम करने से बचें।

कन्या (Virgo)- धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी, लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। गृहकार्यों में आशातीत सफलता मिलेगी। धन का लाभ होगा, विवाह के मामलों में तेजी आएगी, छोटी यात्रा के योग हैं।

तुला (Libra)- 
आर्थिक योजना को बल मिलेगा, जबकि ससुराल पक्ष से तनाव मिल सकता है। धन या कुटुम्ब में वृद्धि होगी। जीविका के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा। भविष्य (करियर) को लेकर सफलता मिलेगी, कारोबार में लाभ होगा, रुका धन प्राप्त होगा। 

वृश्चिक (Scorpio)- पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष प्रबल होगा। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता एवं रुके हुए कार्य के बनने के प्रबल योग हैं

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
भारत में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण, इसलिए नहीं लगेगा सूतक काल
http://www.dharmnagari.com/2020/12/SolarEclipse-on-Monday-14-December.html
------------------------------------------------

धनु (Sagittarius)- उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। संबंधों में निकटता आएगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रचनात्मक कार्यों में आशातीत सफलता मिलेगी। काम के लिए समस्या हो सकती है, व्यर्थ की चिंता रहेगी, सूर्य को जल अर्पित करें

मकर (Capricorn)- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी फिर भी मन अशांत रहेगा। मन को तनाव देने वाला समाचार मिल सकता है। धार्मिक कार्यों में मन लगाएं। नई दायित्व मिलेंगए, दौड़-भाग बढ़ सकती है, भविष्य (करीयर) को लेकर सफलता के योग हैं।

कुंभ (Aquarius)- संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। चल या अचल संपत्ति में वृद्धि होगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। भविष्य (करीयर) को लेकर स्थितियों में सुधार होगा, मन की स्थितियां बेहतर होंगी, पूजा पाठ में मन लगेगा।

मीन (Pisces)-  आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। सेहत अच्छी रहेगी, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, रुका काम बन जाएगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा, नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, संतान प्राप्ति के योग हैं।
  
------------------------------------------------ 
आवश्यकता है- आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की, "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में निश्चित विषय एवं उद्देश्य को लेकर सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं। वास्तव में इक्छुक सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

  
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
साप्ताहिक राशिफल : 13  से 19 दिसंबर तक
http://www.dharmnagari.com/2020/12/SaptahikRashifal-13-December-to-19-December-2020.html 
------------------------------------------------

No comments