आज मंगलवार (15 दिसंबर) का राशि फल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

आज 15 दिसंबर (मंगलवार) का राशिफल  

(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110 
विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन-दक्षिणायन, ऋतु-हेमंत, मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार-कार्तिक) शुक्ल-पक्ष, प्रतिपदा -- (15 दिसंबर, मंगलवार) लगेगी। शुभ मुहूर्त- अभिजित मुहूर्त- प्रातः 11:55 से 12:37 बजे तक। राहुकाल- दोपहर 2:51 से 4:09 बजे  तक। 

सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ खरमास आज से- सूर्य धनु राशि में 15 दिसंबर को प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि परिवर्तन को धनु संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद सूर्य मकर राशि में आते हैं, जिसे मकर संक्रांति (14/15 जनवरीकहते हैं।...खरमास पर पूरा लेख पढने हेतु कृपया नीचे लिंक पर जाएं 

मेष (Aries)- आज काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी रूचि  हो। अपने व्यय (ख़र्च) पर नियंत्रण रखें। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक चलेगी, परन्तु कार्यालय में मशीनों की ख़राबी से समस्या हो सकती है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा।  लाल वस्‍तु पास रखे। साझेदार या पार्टनर के द्वारा धन लाभ के योग बन रहे हैं, क्योंकि आज भाग्य आपके अनुकूल है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। भाग्‍यवश कुछ लाभ हो सकता है। प्रेम में न उलझें। संतान पर ध्‍यान दें। 

वृष (Taurus)-  
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। माता स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक रूप से सहयोग दें। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आप अपनी छुपी विशेषता का उपयोग करें। वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख की दृष्टि से सुंदर परिवर्तन हो सकता है। 
स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। लेनदेन  लेकर सावधान रहें, धन हानि के योग बन रहे हैं। कोई लोन या स्वास्थ्य संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन (Gemini)-  
ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का अनुचित लाभ न उठाने दें।  कार्यालय में आपको वास्तव में आपके शुभचिंतकों का पता चलेगा। ऐसी जानकारियों को सार्वजनिक न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। शादी के ठीक पहले के सुंदर दिनों की स्मृति ताज़ा हो सकती है। घर-परिवार पर धन व्यय होगा।शिक्षा/विद्या से जुड़ी चीज़ों पर आर्थिक खर्च बढ़ेंगे धन-पैसे के मामले में पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।

कर्क (Cancer)- 
 
अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें, विशेषक जो रक्तचाप से पीड़ित हैं। अचानक आए अप्रत्याशित व्यय आर्थिक बोझ डाल सकते हैं। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएं। भ्रमण /  सैर-सपाटे का कार्यक्रम बन सकता है।  आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने का पूरा प्रयास करेगा। तनाव से बचें एवं निकट के लोगों से मतभेद से बचें। घर-परिवार और विद्या से जुड़ी चीजों पर धन खर्च होगा। पारिवारिक स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय होगा। आर्थिक रूप से दिन मध्यम है।

सिंह (Leo)- 
 
अचानक आपको कोई दायित्व (ज़िम्मेदारी) मिल सकती है, जिससे आपके दैनिक योजनाओं में व्यवधान हो सकता है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले समय में आप फिर पा सकें। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और स्वयं के लिए कम कर पा रहें। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी सबल और निर्बल पक्ष को जान सकेंगे एवं दिन कुछ कठिन हो सकता है। संबंधियों-रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। घर के काम पर धन खर्च होगा। अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या (Virgo)- 
किसी अवांछित अतिधि से मिलते समय अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। अनावश्यक तनाव से बचें। आय के नए अवसर से लाभ के योग हैं। संबंधी-रिश्तेदार आपके दुःख में भागीदार बनेंगे। अपनी समस्याएं उनसे बांटने में संकोच न करें, क्योकि आप उन्हें हल करने में सफल रहेंगे। आपका प्रिय आपको प्रसन्न रखने के लिए कुछ विशेष करेगा। कार्यालय में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है। आप चाहें तो समस्याओं को हंसकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें उलझकर पीड़ित हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। धन लाभ के योग नज़र आ रहे हैं. आर्थिक रूप से पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. छोटे भाई बहनों द्वारा लाभ प्राप्त होगा।

------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
#Kharmas : खरमास आज से : धार्मिक महत्व, क्या करें, क्या न करें, करें
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Kharmas-ya-Dhanu-Sankranti-aaj-se.html
------------------------------------------------  

तुला (Libra)- 
रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपके अनुकूल एवं लाभप्रद रहेंगे। उस संबंधी- रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसका स्वास्थ्य लम्बे अवधि से ख़राब है। पुरानी स्मृति को फिर से स्मरण कर मित्रता की अनुभूति करें। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। पूर्व में किए गए प्रयासों द्वारा धन अर्जित करने के लिए समय बहुत अच्छा है. धन  के मामले में आपकी रणनीति  काम आएगी।

वृश्चिक (Scorpio)- 
धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। आपके निर्णय में माता-पिता की सहायता महत्वपूर्ण होगी। अपने काम में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। वैवाहिक जीवन के कई लाभ भी होते हैं और आप उन्हें आज प्राप्त कर सकते हैं। धनार्जन के लिए आपको अभी थोड़ा सा प्रयास करना पड़ेगा. परिश्रम पहले से अधिक करनी पड़ेगी. आर्थिक स्थिति प्रबल होने के योग हैं।

धनु (Sagittarius)- 
अवसाद से बचे, तनाव या मन की शान्ति को नष्ट न होने दें। निवेश करते में बहुत सावधान रहें। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें, नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। किसी भी ग़लत व् अनावश्यक चीजों से बचें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन में रूचि कम होने का अनुभव कर सकते हैं, लेकिन शीघ्र ही सब ठीक हो जाएगा। इस समय धन आगमन थोड़ा धीरे होगा. धीरे-धीरे सारी समस्याएं दूर होंगी. धन से जुड़ी समस्याएं पहले से कम होंगी।

मकर (Capricorn)-
किसी 
ग़लत जानकारी मिलने से आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश लाभदायक रहेगा। आपका आकर्षक स्वभाव और प्रफुल्लित व्यक्तित्व नए मित्रों को बनाने में आपकी सहायक होगा। अपने प्रिय की अनावश्यक या भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। कार्यालय में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आंखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह अंतिम समय पर टल सकती है। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहजता का नुभव करेंगे। धन खर्च पहले से अधिक हो रहा है। धन संचय करने में अभी समय लगेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रयास जारी रखें।

कुंभ (Aquarius)-  
मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। व्यर्थ में घूमने-फिरने, खर्च करने से बचें। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपके प्रिय का मूड के अनुरूप व्यवहार करें, शांत-चित्त से रहें। कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है, बस धैर्य से काम लें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे, जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको आशा से अधिक लाभ देंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत बढ़िया समय बिताएंगे। हर एल पल आपको एक दूसरे के और करीब लाएगा। इस समय आपका धन ख़र्च बहुत ज़्यादा हो सकता है, आर्थिक लाभ के लिए परिश्रम पहले से कहीं अधिक करनी पड़ेगी। 

मीन (Pisces)- जीवन-साथी से आपको आनंद मिलेगा। अपनी जमा-पूंजी पारंपरिक तौर पर निवेश करें, जिससे आपको लाभ हो। कार्यालय में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है। नियंत्रित होकर, सावधानीपूर्वक वाहन  चलाएं। आपका वैवाहिक जीवन का आज थोड़ा अनुकूल नहीं रहेगा। धन से जुड़े हुए प्रयास आपके सफल होंगे। योजना बनाकर कार्य करने से धन लाभ प्राप्त होगा, आर्थिक पक्ष प्रबल होने के योग बन रहे है।

अंक शास्त्र के अनुसार आज (मंगलवार, 15 दिसंबर) आपका भविष्यफल 


नाम के अनुसार 12 
राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र  (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग  अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक (नंबर)  होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक (तारीख) होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण-  अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। जबकि, दिनांक 1 से 9  एक अंक में है, तो वहीं मूलांक होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज मंगलवार (15 दिसंबर, 2020) का  अपना भविष्यफल...

एक 1-
आज आपका दिन मिश्रित फल देने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा, लेकिन विरोधी भी सक्रिय हो सकते हैं। रुके या अटके कार्य गति पकड़ेंगे। अपनों का साथ मिलेगा। साथियों के सहयोग से कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

दो 2-
कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। 
आज का दिन आनंदमय होगा। मित्रों, साथियों का सहयोग मिलेगा। अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।   
तीन 3-
आजका दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके थोड़ा ही अनुकूल रहेगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ न करें। बनते हुए कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। मन में किसी बात को लेकर आशंका बनी रहेगी। महत्वपूर्ण मामलों में जल्दबाजी न करें। परिवार का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
चार 4-
उपलब्धियों से भरा 
आजका दिन रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। मित्रों, साथियों का सहयोग मिलेगा। अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।  
पांच 5-
आजका दिन आनंदमय रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। साथियों का सहयोग एवं अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों को प्रशंसा मिलेगी। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
छह 6-
कार्यक्षेत्र और व्यापार आपके अनुकूल रहेगा। 
व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। मित्रों, सहयोगियों का सहयोग मिलेगा। अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं।  महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी से सलाह अवश्य कर लें। परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
सात 7-
कार्यक्षेत्र और व्यापार में आज सावधान रहें। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी से सलाह अवश्य कर लें। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे, लेकिन व्यापारिक प्रतिस्पर्धा की स्थिति से दूर रहें। साथियों का सहयोग मिलेगा लेकिन विरोधी भी सक्रिय हो सकते हैं। विवादों की स्थिति से दूर रहें। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
आठ 8-
आका दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल कम ही रहेगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ न करें। जोखिमभरे मामलों में निर्णय लेने से बचे, निर्णय न दें। व्यापार में लाभ के अवसर कम ही मिलेंगे। व्यय की अधिकता रहेगी। दूसरों के प्रति सहयोग की भावना बनाए रखें। परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
नौ 9-
आजका दिन आनंदमय रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा एवं 
लाभ के अवसर सामने आएंगे। साथियों का सहयोग मिलेगा। अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं।परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

------------------------------------------------
Disclaimer : ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना (mathematical calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

No comments