#DattatreyaJayanti : संकट में बहुत जल्दी लेते हैं भक्त की सुध...

ब्रह्मा, विष्णु और महेश 'त्रिदेव' के स्वरूप हैं दत्तात्रेय 


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 

भगवान दत्तात्रेय को त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) का स्वरूप माना गया है। हिन्दू धर्म शास्त्रों में भगवान विष्णु के 24 अवतारों में दत्तात्रेय जी छठवें स्थान पर की जाती है, जो महायोगी और महागुरु के रूप में भी पूजनीय हैं। दत्तात्रेय ऐसे अवतार हैं, जिन्होंने 24 गुरुओं से शिक्षा ली। पृथ्वी पर इनका अवतार मार्गशीर्ष की पूर्णिमा को प्रदोष काल में हुआ था। 

दत्तात्रेय जी आजन्म ब्रह्मचारी, अवधूत और दिगम्बर रहे थे। मान्यता है, वे सर्वव्यापी हैं और किसी प्रकार के संकट में बहुत जल्दी से भक्त की सुध लेने वाले हैं। दत्तात्रेय की उपासना में अहं को छोड़ने और ज्ञान द्वारा जीवन को सफल बनाने का संदेश है।  

स्वरूप-
भगवान दत्तात्रेय के तीन सिर और छह भुजाएं होती हैं। इनका वाहन श्वान को बताया गया है। गुरुवार इनका दिन है। भोग में इन्हें पीले फल, पीली मिठाई, चने की दाल आदि अर्पित की जाती है। जिन युवक-युवतियों के विवाह में बाधा आती है, वे गुरुवार के दिन भगवान दत्तात्रेय का पूजन कर उन्हें चने की दाल, हल्दी, स्वर्ण आदि अर्पित करते हैं। दत्त जयंती के दिन उपवास रखकर भगवान का पूजन करने से समस्त सुख प्राप्त होते हैं।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें
 "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक मो. 9752404020 

------------------------------------------------

कौन हैं दत्तात्रेय 
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार दत्तात्रेय ऋषि अत्रि और अनुसुइया के पुत्र हैं। अनुसुइया ने अनेक वर्षो तक तप करके एक ऐसे पुत्र की कामना की थी जिसमें ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों देवताओं का अंश और शक्ति समाहित हो। लेकिन त्रिदेवों स्त्री शक्ति देवी सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती में अनुसुइया के तप से जलन की भावना पैदा हो गई और उन्होंने त्रिदेवों से अनुसुइया के तप की परीक्षा लेने का आग्रह किया। तीनों देवता साधु के वेश में अनुसुइया की परीक्षा लेने पहुंचे। उन्होंने अनुसुइया के सतीत्व की परीक्षा लेनी चाही। 

अनुसुइया कुछ क्षण के लिए परेशान हुई लेकिन अगले ही क्षण उन्होंने मंत्र पढ़ते हुए तीनों साधुओं पर जल का छिड़काव किया, जिससे वे तीनों बाल रूप में बन गए। इसके बाद अनुसुइया ने उन्हें माता बनकर स्तनपान करवाया। जब अत्रि मुनी आश्रम पहुंचे तो अनुसुइया ने उन्हें सारा किस्सा सुनाया लेकिन ऋषि तो अपनी दिव्य दृष्टि से सब देख रहे थे। ऋषि ने तीनों बच्चों को गले से लगाया और अपनी शक्ति से उन्हें एक कर दिया। उस बच्चे के तीन सिर और छह भुजाएं थी। 

अनुसुइया ने तीनों देवियों की विनती स्वीकार की-
जब तीनों देव लंबे समय तक न लौटे तो उनकी पत्नियां चिंतित हो गई और अनुसुइया के पास पहुंची। देवियों ने अपने पतियों को मुक्त करने की प्रार्थना की। अनुसुइया ने तीनों देवियों की विनती स्वीकार करते हुए तीनों देवताओं को उनके असली स्वरूप में लौटा दिया। तीनों देवताओं ने अपने दत्तात्रेय स्वरूप को अत्रि और अनुसुइया के पास ही रहने दिया और आशीर्वाद दिया कि यह बालक हम तीनों देवताओं की शक्ति वाला रहेगा और इसकी पूजा से समस्त सुखों की प्राप्ति संभव होगी।


श्री दत्तात्रेय उपासना विधि-
भगवान दत्तात्रेयजी की प्रतिमा को लाल कपड़े पर स्थापित करने के बाद चन्दन लगाकर, फूल चढ़ाकर, धूप, नैवेद्य चढ़ाकर दीपक से आरती उतारकर पूजा करें। इनकी उपासना तुरंत प्रभावी हो जाती है और शीघ्र ही साधक को उनकी उपस्थिति का आभास होने लगता है। साधकों को उनकी उपस्थिति का आभास सुगन्ध के द्वारा, दिव्य प्रकाश के द्वारा या साक्षात उनके दर्शन से होता है। विश्वास किया जाता है भगवान दत्तात्रेय बड़े दयालु हैं।

------------------------------------------------
     "धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया (संचालित) जाएगा। पूर्व में ऐसा शिविर प्रयाग कुम्भ-2013, नासिक कुम्भ-2015, सिंहस्थ उज्जैन कुम्भ-2016, प्रयाग (अर्द्ध) कुम्भ- 2019 सहित तीर्थराज प्रयाग के संगम क्षेत्र में लगने वाले माघ मेले लगाया व  संचालित किया गया हजारों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस शिविर में, शिविर की सेवा में आप भी आर्थिक सहयोग या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं इच्छुक धर्मप्रिय/हिंदुत्ववादी या इस कार्य में पुण्य के भागी बनने वाले कृपया सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (केवल सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा।
------------------------------------------------



Lord Dattatreya Jayanti or Datta Jayanti is observed on the Purnima Tithi (Full Moon Day) in the ninth month of the Hindu calendar in the month of Margashirsha. 

Dattatreya is believed to be an incarnation of the Holy Trinity- Lord Brahma, Lord Vishnu, and Lord Mahesh (Shiva). Enriched with three heads and six arms, Lord Dattatreya was born to Sage Atri and his righteous wife, Devi Anasuya. Though Lord Dattatreya is blessed with the powers of the trinity, he is believed to be one of 24 avatars of Lord Vishnu. Legends hail him as a sage who attained wisdom without a guru. As per another legend, Lord Dattatreya attained infinite wisdom purely by observing Mother Nature. 

Lord Dattatreya is worshipped in Maharashtra, Goa, Andhra Pradesh, Karnataka, Telangana, and several parts of Gujarat and Madhya Pradesh. There are temples dedicated to him, and special pujas are performed on the day he was believed to have been born. 

As for fasting, devotees keep a day-long fast and meditate to offer their prayers to Lord Dattatreya. The day begins with a dip in the holy waters of a river/stream. After a bath, devotees wear clean clothes and perform puja. An oil lamp is lit, flowers, fruits/other offerings are made, and mantras are chanted. Thus, devotees pay reverence to the deity, regarded as a sage with divine wisdom.

If you look at Lord Dattatreya's pictorial depiction, it shows him holding the Trishul (Trident) and a Damaru (Drum) of Shiva, the Sudarshana Chakra (discus) and the Shankha (conch) of Lord Vishnu, and the Kamal (lotus) or a Kamandala (water pot)and a Japmala (chanting beads) of Lord Brahma in his hands. 

From a spiritual perspective, Dattatreya's three heads represent the three Gunas - Sattva, Rajas, and Tamas and his six hands represent Yamas (control), Niyama (rules), Sama (equality), Dama (strength), Daya (compassion), and Shanti (peace). 
------------------------------------------------

From #Social Media -
Sunflower Dattatreya Sunflower
This word is derived from Datta and Atreya.
The meaning of ‘Datta’ is given.
‘Atreya’ means the son of Sage Atri.
Isn’t it tearful to see his temple contaminated ? -@vk_101
-
‘Datta-Peetha’ is about 30 kms away from Chikmagalur District in #Karnataka where there is a mountain of 4000 feet height. 
There is a cave on this mountain. #Dattatreya Swami did penance in this cave which is known as ‘Datta-Peetha’.
#DattaPeetha4Hindus 
When Tipu Sultan came to #Bharat and took over the State of #Mysore, that time only, ‘Islamization’ of ‘Datta-Peetha’ took place. 
Tipu Sultan attacked/encroached upon this place and built tombs and converted this place into a grave-yard !
#DattaPeetha4Hindus  -@nagananda_h_n

-
🕉 BhGita (10.35) Lord Krishna says – Of all months, I am Margashira.Full moon in Margashira is celebrated as Bhagwan #DattatreyaJayanti - Trimurti Of Bhagwan Brahma, Vishnu & Shiva is revered as Adi-Guru of Adinath Sampradaya of Nathas, 1st "Lord of Yoga & Tantra - @TempleTrails

-

-
There is a famous Mandhir for Dattatreya on the Banks of River Bheema. Place is Ganagapura, Gulbarga District, KA. 
Nija padha roopa darshana, as his Padha is the Main Deity. Very powerful. Must visit Mandhir. -@ManasBengaluru
-
Its is really tearful to say that the entire premises of Sri Dattapeetha polluted by thousands of Jihadis after “Urus” celebration. 
#DattaPeetha4Hindus #DattatreyaJayanti  -@swapnav_25

-
-
-
-
-


 
...Coloum being updated 


No comments