#Employment_News_DN : दिल्ली विश्वविद्यालय गैर शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भेजें

दौलत राम महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय में भर्ती 


दौलत राम महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, 4 पटेल मार्ग, मॉरेस नगर, दिल्ली 110007 में स्थाई आधार पर विभिन्न गैर शिक्षण पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
पदों का विवरण-
प्रशासनिक अधिकारी एक पद
पुस्तकालय अध्यक्ष अकादमिक एक पद
वरिष्ठ कार्मिक सहायक एक पद
वरिष्ठ सहायक एक पद
सहायक एक पद
कनिष्ठ सहायक दो पद
तबला संगतकार एक पद
वृत्तिक सहायक पुस्तकालय, एक पद
अर्ध वृत्तिक सहायक पुस्तकालय एक पद
प्रयोगशाला परिचर, 7 पद
पुस्तकालय परिसर 3 पद।
योग्यता, आयु, शुल्क तथा पात्रता मानदंड के साथ विस्तृत विज्ञापन महाविद्यालय के वेबसाइट www.dr.du.ac.in तथा दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.du.ac.in पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन आवेदन पत्रों की प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 14 दिन है।
अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा तथा महाविद्यालय किसी डाकीय़ विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
*** 
 
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय संसद द्वारा पारित अधिनियम 1997 क्रमांक 3 के अंतर्गत स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय है।
विश्वविद्यालय में विभिन्न गैर शैक्षणिक एवं अकादमिक नॉन वोकेशनल पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
गैर-शिक्षण शैक्षणिक पद-
सहायक क्षेत्रीय निदेशक अवकाश रिक्ति एक पद
अनुभाग अधिकारी अवकाश रिक्ति एक पद
सहायक अभियंता एक पद
निजी सहायक 2 पद
फेशनल सहायक 2 पद
सहायक अवकाश रिक्ति एक पद
तकनीकी सहायक एक पद
तकनीकी सहायक अवकाश रिक्ति एक पद
तकनीकी सहायक कंप्यूटर एक पद
आशुलिपिक स्टेनोग्राफर दो पद
प्रयोगशाला सहायक एक पद
पुस्तकालय सहायक एक पद
हिंदी टंकक एक पद
प्रयोगशाला अटेंडेंट एक पद
पुस्तकालय अटेंडेंट एक पद
अकादमिक नॉन वोकेशनल पद-
अनुसंधान अधिकारी, 2 पद
अनुसंधान अधिकारी अवकाश रिक्ति एक पद
सहायक समन्वयक एक पद
भाषा अनुषंगी, लैंग्वेज एसोसिएट तीन पद
व्याकरण, अनुषंगी ग्रामर एसोसिएट एक पद
विश्वविद्यालय के कर्मियों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर एडहॉक पदोन्नति हेतु विचार किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन के तारीख से 21 दिन होगी।
किसी भी तरह का शुद्धि पत्र आवश्यक होने पर केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। इस विज्ञापन में यदि कोई परिवर्तन है तो वह पूर्व विज्ञापन संख्या एम जी ए एच वी 10/2019 दिनांक। 11-11-2019 के संदर्भ में प्रभावी होगा।
नए उम्मीदवारों द्वारा दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी और सेवारत उम्मीदवारों द्वारा अग्रिम प्रति ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के 7 दिनों के अंदर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट डाक के द्वारा विश्वविद्यालय पहुंच जाने चाहिए।
पात्रता अनुभव और वांछनीय योग्यता के बारे में विस्तृत विज्ञापन और आवेदन पत्र के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hindivishwa.org देखें।
अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व विज्ञापन के आधार पर पहले आवेदन किया था उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
*** 
 
ICAR- के.एच. पाटिल कृषि विज्ञान केंद्र, कर्नाटक
आईसीएआर-के. एच. पाटिल कृषि विज्ञान केंद्र, हुल कोटि, गडग जिला, कर्नाटक राज्य में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित नियोजित योजना के अंतर्गत पात्र उम्मीदवारों से एक विषय सामग्री विशेषज्ञ, कृषि अभियांत्रिकी और एक विषय सामग्री विशेषज्ञ कृषि शास्त्र के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित हैं।
ओबीसी, एससी, एसटी, अन्य वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भारत सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि भी प्रमाणित दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन को अध्यक्ष, कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान, हुल कोटि- 582205 गडग जिला कर्नाटक के पास रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से एक महीने के भीतर जमा कराएं।
आवेदन प्रारूप तथा अन्य नियम और शर्तों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार देखें वेबसाइट www.khpkvk.org
***
------------------------------------------------
आवश्यकता है- आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------


  
 

No comments