#Jammu_Kashmir : कश्‍मीर घाटी में पहली बार खिला कमल

280 सीटों में अभी तक 276 के परिणाम घोषित


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 

भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) की सर्वाधिक 74 और नेशनल कांफ्रेंस ने 67 सीटें जीती। 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार सफल रहे वहीं महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 27 सीटें मिली हैं। समाचार लिखते/पोस्ट समय (11:30 AM तक, 23 दिसंबर तक) केन्द्र शासित प्रदेश-जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद की 280 सीटों में से अभी तक 276 के परिणाम घोषित किये गए है। Link- http://www.dharmnagari.com/2020/12/JammuKashmirDDCElection23Dec2020.html


कांग्रेस को अभी तक 26 सीटों पर सफलता मिली है जबकि जे एंड के अपनी पार्टी ने 12 सीटें जीती हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को पांच और जे एंड के पीपुल्स कांफ्रेंस को आठ सीटें मिली हैं। जे.के.पी.एम को तीन सीटों पर सफलता मिली है जबकि जे एंड के नेशनल पैंथर्स पार्टी और पीडीएफ को दो-दो सीटों पर कामयाब मिली है जबकि बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर जीती है।

No comments