RBI गवर्नर आज करेंगे कई महत्वपूर्ण घोषणा, जिसका...

आम नागरिक पर पड़ेगा सीधा प्रभाव


(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110   
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI Monetary Policy) आज शुक्रवार को महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा करेगा। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास मंगलवार से हो रही समिति के बैठक में लिए गए निर्णयों की घोषणा करेंगे, जिसका का सीधा असर आम नागरिक पर पड़ेगा

अर्थशास्त्रियों को RBI से रेपो दर (RBI Repo Rate) में और कटौती की आशा नहीं है मई के बाद से रेपो रेट 4 परसेंट पर है, जो साल 2000 के बाद सबसे निचले स्तर है मार्च में दरों में 115 बेसिस पॉइंट यानि 1.15% तक की कटौती की गई, जब देश कोविड 19 के संकट से जूझ रहा था रिवर्स रेपो रेट 3.35% है 

------------------------------------------------
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC से कहा है, कि वह नए डिजिटल कारोबार शुरू न करें और क्रेडिट कार्ड के लिए नए ग्राहक न बनाए। बैंक के ग्राहकों से तकनीकी खराबी के बारे में कई बार प्राप्त शिकायत के बाद ऐसा किया है। HDFC बैंक ने बताया, कि RBI ने 2 दिसम्‍बर को एचडीएफसी प्राइवेट लिमिटेड को एक आदेश जारी किया है।
------------------------------------------------

कितनी हुई अब तक कटौती  ?
कोरोना के दौरान रेपो रेट में आरबीआई ने 1.15% कटौती की है मार्च से अब तक रिवर्स रेप रेट में 1.55 फीसदी कटौती हुई है. 22 मई को रिवर्स रेपो 0.40% घटाकर 3.35% किया गया 22 मई के बाद दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर स्थिर है

जीडीपी में गिरावट का प्रभाव-
देश की जीडीपी में पहली तिमाही में 24% की गिरावट, फिर दूसरी तिमाही में 7.5% की गिरावट हुई यह RBI के 8.6% गिरावट के अनुमान से अच्छी रही. इस कारण RBIइस नीति में जीडीपी पूर्वानुमान को संशोधित कर -9.5 फीसदी से -7 से -9 फीसदी कर सकता है विशेषज्ञों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति ऊंची होने के कारण रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में कटौती नहीं करेगा
------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें-  www.twitter.com/DharmNagari एवं वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु 
------------------------------------------------

 ------------------------------------------------
आवश्यकता है- आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

No comments