42वां संत आचार्य अधिवेशन एवं सम्मान समारोह भोपाल में

षडदर्शन साधु मण्डल एवं आचार्य परिषद के तत्वाधान में विभिन्न राज्यों से पधारे साधु, संत, आचार्य 



(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110   

आर्यावर्त षडदर्शन साधु मण्डल एवं आचार्य परिषद के तत्वावधान में 42वें संत आचार्य अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 5 एवं 6 दिसंबर को भोपाल में किया जा रहा है। 

अधिवेशन का आयोजन आयकर कालोनी कोटरा (नेहरू नगर) स्थित प्राचीन श्री पीतांबरा मां बगलामुखी आश्रम परिसर में होगा। परिषद के राष्ट्रीय संयोजक एवं आयोजनकर्ता पीठाधीश्वर महंत रवीन्द्र दासजी महाराज ने बताया, कि अधिवेशन में मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से सन्त, धर्माचार्य, आचार्य आदि सम्मिलित हो रहे हैं। 

अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार सुबह 10 बजे दीप प्रज्जवलन, सरस्वती स्वस्ति वाचन के साथ होगा। इसके पश्चात मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा कार्यों की समीक्षा एवं उद्बोधन होगा। द्वितीय सत्र का शुभारंभ दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा हेागी। 

अधिवेशन के दूसरे दिन प्रथम सत्र का शुभारंभ सुबह 10 बजे नए सदस्यों को सदस्यता, मनोनयन प्रक्रिया के साथ होगा। वहीं, दूसरे सत्र का शुभारंभ दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें देश-प्रदेश से पधारे संत महंत, महामण्डलेश्वर, पुजारी, कथावाचक, कर्मकाण्डी, स्थानीय विद्वानों सम्मिलित होंगे। धर्मजगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का सम्मान होगा।

---------------------------
सन्त, धर्माचार्य एवं पाठकों से निवेदन-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के धर्मनिष्ठ संतों, धर्माचार्यों  के मार्गदर्शन में "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार किया जा रहा है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com


No comments