#Solar_Eclipse 2020 : भारत में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण, इसलिए नहीं लगेगा सूतक काल

सूर्य ग्रहण पर गुरु-चांडाल योग का राशियों पर प्रभाव 

14 दिसंबर को वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 



(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110 
वर्ष 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या (14 दिसंबर) को लगेगा, जो लगभग 5 घंटे तक रहेगा। ग्रहण सोमवार (14 दिसंबर) शाम 7 बजकर 3 मिनट से आरम्भ होकर मध्य रात्रि 12:23 बजे समाप्त होगा।

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण-
सूर्य ग्रहण सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, नॉर्थन मरिना आईलैंड, श्रीलंका और बोर्नियो में पूर्ण रूप से दिखाई देगा। भारत में ये सूर्य ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा। इसलिए भारत में सूतक काल भी नहीं लगेगा। सूतक न होने से अमावस्या से जुड़े सभी शुभ काम किए जा सकेंगे। इस दिन नदी में स्नान करें। किसी गौशाला में धन और घास का दान करें। भारत में ग्रहण का प्रभाव न दिखने के कारण यह "खंडग्रास" है। खंडग्रास सूर्यग्रहण में सूतक नहीं लगता, जिससे मंदिरों के कपाट भी नहीं बंद होते।

------------------------------------------------
आपसे एक निवेदन- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो. / वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
------------------------------------------------

21 जून को लगा था सूर्य ग्रहण-
2020 में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों लगे, जिसमे 4 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण हैं। पहला सूर्य ग्रहण 21 जून, 2020 को लगा था, वहीं दूसरा सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर, 2020 को लगेगा। माना जा रहा है कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिलेगा जिससे कि मानव जीवन प्रभावित हो सकता है।

उल्लेखनीय है, पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है। वहीं, चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस बीच कभी-कभी सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा जाता है। या सूर्य और पृथ्वी के बीच से होकर परिक्रमा करता हुआ चंद्रमा निकलता है, तो वह सूर्य की कुछ या पूरे प्रकाश को पृथ्वी के किसी एक भाग पर आने से रोक लेता है। पृथ्वी के उस भाग पर रहने वालों को कुछ समय तक सूर्य या तो पूरी तरह दिखाई नहीं देता है या आंशिक दिखाई देता है। इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की, "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में निश्चित विषय एवं उद्देश्य को लेकर सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं.  सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

सूर्य ग्रहण पर लगने वाले गुरु-चांडाल योग का राशियों पर प्रभाव 
सूर्य ग्रहण की अवधि में इस बार गुरु चंडाल योग बनेगा। राहु और गुरु के एक ही स्थान पर बैठने से गुरु-चंडाल योग बनता है। ज्योतिर्विदों के अनुसार, मेष, कर्क, मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि पर गुरु चंडाल योग का सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस योग के कारण राशियों पर पड़ने वाला संभावित प्रभाव-

मेष (Aries)- गुरु-चंडाल योग से आपके विरोधी इस दौरान प्रबल होंगे और आप व्यर्थ में चिंताओं से व्यथित रहेंगे। हालांकि, मन में आध्यात्मिक विचार आने आपको सामान्य लाभ हो सकता है
 
वृष (Taurus)-  आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें थोड़ी-बहुत  आर्थिक चुनौतियां भी आ सकती हैं व्यय पर नियंत्रण रखें। निवेश करने से बचें। अनावश्यक रूप से घबराने की आवश्यकता नहीं है

मिथुन (Gemini)- थोड़ी शारीरिक समस्याएं के योग  हैं अनावश्यक व्यय को आप नियंत्रित कर सकते है गुप्त चिंता हो सकती है, जिसे लेकर आप घबड़ाएं नहीं। विरोधियों से सावधान रहें और मन की बातें मन में ही रखें, किसी अन्य व्यक्ति से साझा ना करें

कर्क (Cancer)-  आय में भी भारी गिरावट एवं व्यय  बढ़ेगा, जिसे आप विवेकपूर्ण दृष्टि से नियंत्रित कर सकते हैं आपके कार्यों में रुकावट आने, संतान की चिंता हो सकती है यदि किसी से प्रेम संबंध  हैं तो यह समय समस्या वाला हो सकता है 

सिंह (Leo)- 
आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी नई दुकान, मकान या नए व्यापार डालने के लिए यह शुभ समय है आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और अच्छा आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा


कन्या (Virgo)- विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है गुरु-चंडाल योग से खर्चे बढ़ सकता है धन में कमी आएगी हालांकि, आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे और आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी कार्य क्षेत्र में भी सब ठीक ही रहेगा


तुला (Libra)- 
आपकी राशि में इसका प्रभाव हल्का रहेगा। सामान्य  आर्थिक चुनौतियों का सामना कर सकते हैं हालांकि इस अवधि धन का निवेश ना करें। किसी को उधार या ऋण देने से बचें

वृश्चिक (Scorpio)-
 वृश्चिक राशि में ग्रहण लगने के कारण यह ग्रहण आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। इसलिए आपको अधिक सावधान रहना चाहिए हालांकि, इस अवधि में लगने वाले योग से आपको किसी तरह की हानि नहीं होने वाली

धनु (Sagittarius)- ग्रहण काल में 
लगने वाले योग से आपको बहुत डरने की  आवश्यकता नहीं है इस राशि के लोगों को इससे कोई हानि नहीं होगीहालांकि, ग्रहण के प्रभाव से थोड़ा संभलकर रहें

मकर (Capricorn)-  ग्रहण का मध्यम फल प्राप्त होगारुपए के लेनदेन को लेकर सावधान रहें। निवेश या कर्ज के लेन-देन से फिलहाल दूर रहें. सही ढंग से चले आ रहे कार्य बिगड़ सकते हैं स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें, अन्यथा समस्या हो सकती है

कुंभ (Aquarius)-  आपको अपने कामों में सफलता मिलने के योग हैं कार्यक्षेत्र में आप का दबदबा बढ़ेगा, लेकिन किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या आपको परेशान कर सकती है और व्यर्थ का डर आपको रहेगामानसिक तनाव से बाहर निकलने का प्रयास करने से ही आपको सफलता मिल सकती है

मीन (Pisces)-  ग्रहण से मान-सम्मान में कमी आ सकती है धन-व्यापार आपके अनुकूल ठीक रहेगा पारिवारिक समस्या नियंत्रित रहेगी एवं उक्त योग से कोई हानि नहीं होगा      

No comments