आज 12 दिसंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

"किसानों की आड़ में असामाजिक तत्व कर रहे साजिश" 

आंदोलन में दंगाइयों के पोस्टर ठीक नहीं : कृषि मंत्री

 केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस कवरेज को 11 दिसंबर शाम 6:43 PM बजे ट्वीट किया 


किसानों की आड़ में कुछ ‘असामाजिक तत्व’ उनके आंदोलन का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं-कृषि मंत्री "प्रतीत होता है कि कुछ वामपंथी और माओवादी तत्वों ने आंदोलन पर ‘कब्जा’ कर लिया है-खाद्य, रेलवे और उपभोक्ता मामलों के मंत्री 

(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110)
नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से सरकार की बातचीत की पहल को लगभग सभी अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया है। हिंदुस्तान लिखता है- केंद्र वार्ता को तैयार। नवभारत टाइम्स ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के इस बयान को सुर्खी दी है- कुछ के लिए सभी किसानों का नुकसान नहीं कर सकते। दैनिक जागरण की सुर्खी है- कृषि मंत्री बोले, विरोध प्रदर्शन के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं कुछ लोग, सचेत रहें किसान। जनसत्ता ने कृषि मंत्री की टिप्पणी दी है- किसानों की आड़ में असामाजिक तत्व साजिश कर रहे हैं। आंदोलन में दंगाइयों के पोस्टर ठीक नहीं। पत्र ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की प्रेस वार्ता के वीडियो को प्रधानमंत्री द्वारा शेयर करने और उसे लोगों से सुनने की अपील को बॉक्स में दिया है।

-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
क्या ये किसानों का आंदोलन है ?  
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Todays-selected-Tweets-Kisan-Andolan-me-ye-kya-hai.html
-----------------------------------------------

पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के काफिले पर हिंसक हमले के बाद के घटनाक्रम को सभी अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया है। दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- केंद्र ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को किया तलब। पंजाब केसरी के शब्द हैं- राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल। राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब।

नासा के मून मिशन में भारतीय अमरीकी मूल के एस्ट्रोनॉट राजा चारी को 18 अंतरिक्ष यात्रियों के दल में शामिल होने को राजस्थान पत्रिका ने बॉक्स में दिया है। नासा इस मिशन के तहत 2024 में चांद पर इंसान भेजने की तैयारी कर रहा है। 

अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका द्वारा अमरीकी परिदृश्य को बदलने के लिए 2020 पर्सन ऑफ द ईयर चुने जाने की खबर दैनिक ट्रिब्यून में है।

------------------------------------------------
आपसे एक निवेदन- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
------------------------------------------------

Newspaper Head lines (12 Dec) Saturday 2020-
"Modi appeals to farmers as BJP charts out awareness campaign", writes The Tribune. The Indian Express quotes the Law Minister in its top story, "Continue talks, government committed to hear farmers, address issues."

Rebutting Chinese claim, the MEA hit back and said China's bid to change LAC is the cause of tension, writes The Pioneer. Covid active caseload drops to 3.63 lakh, lowest in 146 days, headlines The Statesman.

Factory output expands 3.6% to to 8-month high in October, reports The Economic Times. Industrial output stays in positive territory for second month at 3.6%, writes The Hindu. Forex reserves surge to record $579.346 billion, reports The Pioneer. "Biden, Harris Time's 2020 Person of the Year", informs The Tribune.

------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें-  www.twitter.com/DharmNagari एवं वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु 


------------------------------------------------

असामाजिक तत्वों ने किया किसान आंदोलन पर ‘कब्जा’ - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर  
 
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि किसानों की आड़ में कुछ ‘असामाजिक तत्व’ उनके आंदोलन का माहौल बिगाड़ने की सूचना कर रहे हैं। उन्होंने आंदोलन करते हुए किसान संगठनों से ऐसे तत्वों को अपने मंच का दुरूपयोग नहीं करने देने की अपील की।
 
वहीं, खाद्य, रेलवे और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि प्रतीत होता है कि कुछ वामपंथी और माओवादी तत्वों ने आंदोलन पर ‘कब्जा’ कर लिया है और किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के बजाए वे शायद कुछ और एजेंडा चला रहे हैं। हैं। आंदोलन कर रहे किसान संगठनों से बातचीत में तोमर के साथ गोयल भी शामिल थे।

वामपंथियों-माओवादियों का किसान आंदोलन-
पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, “भारत के लोग देख रहे हैं कि क्या चल रहा है। वामपंथियों-माओवादियों को देश में कहीं समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वे किसानों के इस आंदोलन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका एजेंडा के लिए इस मंच का दुरुपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। ”

किसानों के आधान में आसमाजिक तत्व-
वहीं, नरेंद्र तोमर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “किसानों की आड़ में असामाजिक तत्व किसान आंदोलन का माहौल बिगाड़ने की खेती कर रहे हैं। मेरे किसान सैनिकों से अपील है कि वे सजग रहें और ऐसे असामाजिक तत्वों को अपना मंच प्रदान करें न करें।” तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और उनकी मांगों के मद्देनजर सरकार के साथ उनके वकीलों से चर्चा जारी है।

नरेंद्र सिंह तोमर का ट्वीट-
किसानों की आड़ में असामाजिक तत्व किसान आंदोलन का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। मेरी किसान भाइयों से अपील है कि वे सजग रहें एवं ऐसे असामाजिक तत्वों को अपना मंच प्रदान न करें।
#FarmerBill2020 -@nstomar (6:43 PM · Dec 11, 2020)

No comments