आज 16 दिसंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

किसानों को गुमराह करने की साजिश की जा रही है, हर शंका के समाधान के लिए तैयार है सरकार : PM 


(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110)
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का यह कहना- किसानों को गुमराह करने की साजिश की जा रही है और अब हर शंका के समाधान के लिए सरकार तैयार है। अमर उजाला सहित सभी अखबारों में प्रमुखता से है। नवभारत टाइम्‍स की पहली खबर है- आंदोलन की राह में प्रधानमंत्री का साइन बोर्ड- 'गुमराह न हों'। दैनिक जागरण ने उनके इस बयान को पहली खबर बनाया है - चौबीसों घंटे किसानों की बात सुनने को सरकार तैयार। राजस्‍थान पत्रिका की पहली खबर है- देश में सर्विस सेक्‍टर से हट रहा है ध्‍यान, अब कृषि कारोबार बना मुनाफे का क्षेत्र। पत्र के अनुसार अगले दो साल दौरान देश में कृषि कारोबार में करीब तीन लाख करोड़ रूपये की बढ़त का अनुमान।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का मुख्‍य अतिथि के रूप में भारत के निमंत्रण को स्‍वीकार किये जाने पर हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- ब्रिटेन के साथ संबधों के नये युग की शुरुआत। अमर उजाला की सुर्खी है- भारत-ब्रिटेन रिश्‍तों की मजबूती के लिए 10 वर्षीय रोड़मैप पर सहमत। आतंकवाद और कट्टरपंथ की चुनौतियों पर जताई चिंता।

राष्‍ट्रीय सहारा ने बड़ी राहत शीर्षक से लिखा है- पांच महीने बाद 23 हजार से भी कम केस। कोरोना के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं होगा, जनसत्‍ता की खबर है। पत्र आगे लिखता है- सरकार ने जनवरी में बजट सत्र की बैठक बुलाने का सुझाव दिया।

नवभारत टाइम्‍स की खबर है- हाईकोर्ट के आदेश के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स के नर्सिंग स्‍टाफ की हड़ताल समाप्‍त। दैनिक जागरण ने लिखा है- अमरीका और ब्रिटेन में कई इंटरनेट मीडिया कंपनियों पर कसा शिंकजा, अब नुकसानदायक सामग्री परोसने पर करना होगा कड़े कानून का सामना।

शीतलहर से उत्‍तर भारत में कडाके की सर्दी, राजस्‍थान पत्रिका लिखता है। पत्र ने आगे लिखा है- पहाड़ों बर्फबारी जारी, दिल्‍ली में पारा चार डिग्री तक लुढ़का। हिन्‍दुस्‍तान का अनुमान है- राजधानी में अगले तीन दिन और शीतलहर चलेगी। जनसत्‍ता की खबर है- इंजीनियरिंग के स्‍नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अगले साल चार बार होगा। पहला आयोजन फरवरी में होगा।


पाकिस्‍तान के साथ 1971 के युद्ध में जीत और बांग्‍लादेश के उदय की स्‍मृति में मनाया जा रहा है विजय दिवस 

बांग्‍लादेश में आज विजय दिवस मनाया जा रहा है। 1971 में आज ही के दिन देश ने बंगबंधु शेख मुजिबुर्रहमान के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान से आजादी प्राप्‍त की थी और वह एक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र बना था। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति एम अब्‍दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से स्‍वतंत्रता संग्राम के शहीदों को ढाका के निकट सावर स्थित राष्‍ट्रीय स्‍मारक पर पुष्‍प अर्पित किये गये।

बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में उन भारतीय सेनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है जिन्‍होंने मुक्तिवाहनी और बांग्‍लादेश की सेना के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस अवसर पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चेतावदी दी, कि सरकार देश में धर्म के नाम पर किसी को अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं देगी। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार धार्मिक उत्तेजना को राजीनतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके देश में सामाजिक अशांति फैलाने के प्रयास को हर हाल में रोकेगी।

बांग्‍लादेश को लालन शाह, रविन्‍द्रनाथ टैगोर, काजी नजरूल इस्‍लाम और जीवोनंदा की धरती बताते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने याद दिलाया कि बांग्‍लादेश को आजाद कराने में मुस्लिम, हिन्‍दू, बौद्ध और ईसाई सभी सम्‍प्रदाय और धर्म के लोगों ने बलिदान दिया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि बांग्‍लादेश अध्‍यात्‍मिक और विविधता का देश है।

शेख हसीना ने लोगों को सचेत किया कि कुछ शक्तियां सीधे सादे मुसलमानों को भ्रमित करने और देश में राजनीतिक तथा सामाजिक अशांति फैलाकर देश में 50 वर्ष पहले की स्थिति वापस लाना चाहते हैं। उन्‍होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे बांग्‍लादेश की स्‍वतंत्रता संग्राम की भावना को बनाए रखें और अपने पूर्वजों के बलिदान को न भूलें।

1971 में इसी दिन ढाका में बांग्‍लादेश में पाकिस्‍तानी सेना के कमांडर जनरल ए के नियाजी ने अपने 90 हजार से अधिक सैनिकों के साथ भारतीय सेना और मुक्तिवाहनी सेना के सामने हथियार डाल दिए थे और इस तरह एक नये राष्‍ट्र बांग्‍लादेश का जन्‍म हुआ था।

------------------------------------------------
एक निवेदन- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
------------------------------------------------

Newspaper Head lines (16 Dec) Wednesday 2020-

Reassuring farmers the Prime Minister reiterates the government is ready to address their doubts over new laws. Quoting the Prime Minister, The Indian Express headline says, "Opposition misleading farmers, shooting from their shoulders for politics over new reforms."

"AIIMS Nurses Union suspends strike following High Court order."notes The Hindu. "Government calls off winter session over Covid" writes the Pioneer ."May meet for Budget in January "mentions The Tribune.

Another headline in the same paper writes, "Warships , jets part of maritime command; contours finalised", which is likely to be based in Karwar. "Defence production bounces back, MoD numbers show recovery"observes The Economic Times. 

Hindustan Times writes, "Great honour': ÚK PM to be Republic Day chief guest." And Finally, A front page headline in The Times of India reports on the coldwave weather condition in NCR saying, "Winter's coldest day and night as hill chill sweeps into city. Minimum drops to 4 degree centigrade."

------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें-  www.twitter.com/DharmNagari एवं वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु 


No comments