आज 18 दिसंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

सेना को मिली शक्ति, खरीदे जाएंगे 28 हजार करोड़ के रक्षा उपकरण   

(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110)
28 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण खरीद की स्वीकृति का समाचार सभी अखबारों में प्रमुखता से है। जनसत्ता की सुर्खी है- रक्षा खरीद परिषद ने कुल सात प्रस्तावों को दी हरी झंडी। हिन्दुस्तान के अनुसार इनमें से 27 हजार करोड़ रुपये से स्वदेशी हथियार-सैन्य उपकरण खरीदे जाएंगे। राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है - सेना को मिली और ताकत।

------------------------------------------------
Raksha Mantri chaired the meeting of  Defence Acquisition Council (DAC) today clearing the acquistion proposals worth Rs 28000 Crore of which acquisitions worth Rs 27000 Crore is to be sourced from the Indian industry. -@DefenceMinIndia (2:47 PM · Dec 17, 2020) 
------------------------------------------------

दैनिक भास्कर की सुर्खी है - भारत बंगलादेश के बीच 55 साल से बंद रेलगाड़ी फिर शुरू। पत्र के अनुसार दोनों देशों के बीच छह में से पांच रेल लिंक दोबारा चालू। हिन्दुस्तान का कहना है- प्रधानमंत्री ने चिल्हाटी- हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया। पत्र के अनुसार, आपसी सहयोग को गति देते हुए दोनों देशों ने सात समझौते किए। राष्ट्रीय सहारा का कहना है- मोदी ने बंगलादेश को पड़ोस प्रथम नीति का प्रमुख स्तम्भ बताया। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को सच्चा मित्र बताया।

जनसत्ता के अनुसार पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास दो पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर। पंजाब केसरी लिखता है- खालिस्तानी संगठनों पर क्रेक डाउन, विदेशी फंडिग पैटर्न को खंगाला जाएगा।

दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- उच्चतम न्यायालय की सरकार को कृषि कानून स्थगित करने की सलाह। अमर उजाला के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आंदोलन किसानों का हक क्या वार्ता से पहले तीनों कानून पर अमल टाल सकते हैं। नवभारत टाइम्स के अनुसार- कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से कहा, विपक्ष के झूठ में न फंसे। हिन्दुस्तान ने खुला पत्र शीर्षक से लिखा है- तोमर ने कहा किसान, केन्द्र पर भरोसा करें।

राष्ट्रीय सहारा लिखता है- देश में 95 लाख लोगों ने कोरोना को हराया। वीर अर्जुन ने राइट टू एजूकेशन फोरम के हवाले से लिखा है- शिक्षा पर जी डी पी का छह प्रतिशत खर्च हो। राजस्थान पत्रिका ने विकास शीर्षक से लिखा है- दो साल में पूरी तरह टोल मुक्त हो जाएगा देश। पत्र के अनुसार सीधे खाते से कट जाएगी टोल की राशि।

इसरो की एक और उडा़न संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण अमर उजाला में है। पत्र के अनुसार सी एम एस जीरो-वन कम्युनीकेशन सैटेलाइट से मोबाइल और टेलीविजन सिग्नल में होगा सुधार, चार दिन में करने लगेगा काम।

------------------------------------------------
28 हजार करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति  
रक्षा मंत्रालय की रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council, DAC) ने गुरुवार (17 दिसंबर, 2020) को 28,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें स्वदेशी डिजाइन विकास और निर्माण श्रेणी के अंतर्गत पांच अन्य मामलों के लिए 25,000 करोड़ रुपये को स्वीकृति दी गई


रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 25,000 करोड़ मूल्य के पांच मामलों को स्वदेशी डिजाइन विकास और निर्माण श्रेणी के अंतर्गत अनुमोदित किया गया है. विशेषरूप से उल्लेखनीय मामले रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) की ओर से डिजाइन किए गए हैं. DRDO को ये जिम्मेदारी देकर रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उपकरणों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया है

सितंबर में हथियारों के लिए स्वीकृत हुए थे 2290 करोड़ रु 
बीते सितंबर माह में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव और पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों के बीच भारत सरकार ने भारतीय सेना को उपकरण और हथियारों की खरीद के लिए 2 हजार करोड़ रु से अधिकर की स्वीकृति दी थी

रक्षा मंत्रालय ने (28 सितंबर, 2020) को बताया था, कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council) ने भारतीय सशस्त्र बलों को विभिन्न आवश्यक उपकरणों के लिए पूंजी अधिग्रहण के प्रस्तावों को स्वीकृति दी. प्रस्ताव की अनुमानित लागत 2,290 करोड़ रु की बताई गई. मंत्रालय द्वारा बताया गया, कि इस आवंटित राशि से घरेलू उद्योग के साथ-साथ विदेशी विक्रेताओं से खरीद भी की जा सकती है


------------------------------------------------
आपसे एक निवेदन- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
------------------------------------------------

Newspaper Head lines (18 Dec) Friday 2020-

On Prime Minister Narendra Modi's virtual Summit with Bangladesh PM Sheikh Hasina The Asian Age writes, "7 agreements inked as PM, Hasina hold meet", adding "Modi will visit Dhaka in March, swipe at Pak over 1971 atrocities".

"ISRO's PSLV-C50 lifts off with 42nd communication satellite" informs the Tribune. On Diversifying Imports, Financial Express writes "India to trim reliance on China". The paper says that as many as 1 thousand one hundred items identified by the Centre.

The Times of India informs that "Delhities experienced a "severe cold day" on Thursday with the maximum temperature at just 15.2 degree Celsius seven notches below normal the lowest day temperature this season.

And finally, The Tribune reports that "Yoga will henceforth be a competitive sport and part of sports disciplines in national and university games."

------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें-  www.twitter.com/DharmNagari एवं वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु 
 

No comments