आज 22 दिसंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया रूप 70% ज्यादा तेज है


(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110 

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रूप में पाए जाने के समाचार को सभी अखबारों में प्रमुखता से है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- कोरोना के नए रूप से दहशत में दुनिया। जनसत्ता लिखता है- ब्रिटेन आने-जाने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक लगी रोक। नवभारत टाइम्स का शीर्षक है - कोरोना 2.0 से बच के। पत्र के अनुसार 70 प्रतिशत ज्यादा तेज है वायरस का नया रूप। 

दैनिक जागरण के अनुसार - इटली, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका में भी मिला नया स्ट्रेन। पत्र के अनुसार भारतीय मूल के अमरीकी डॉक्टर विवेक मूर्ति ने कहा - नया स्ट्रेन ज्यादा घातक नहीं। जनसत्ता ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के इस बयान को प्रमुखता दी है कि देश में अगले वर्ष जनवरी में किसी भी सप्ताह टीकाकरण की शुरूआत हो सकती है।

अमर उजाला की सुर्खी है - देश में 161 दिन बाद सबसे कम सक्रिय मरीज़। एक दिन में 24 हजार से अधिक मरीज़ों की पुष्टि। राष्ट्रीय सहारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को प्रमुखता देते हुए लिखा है- चुनिंदा देशों के बीच नहीं हो सकती वैश्विक विकास पर चर्चा। पत्र के अनुसार छठे भारत, जापान संवाद सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा इसका दायरा बड़ा और मुद्दे व्यापक होने चाहिए। दैनिक जागरण की सुर्खी है- भारत-वियतनाम के बीच सात समझौते, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-देश की एक्ट-ईस्ट नीति में वियतनाम अहम कड़ी। हमारी साझेदारी शांति स्थापित करने में अहम।

नवभारत टाइम्स लिखता है- पूर्वी लद्दाख के चांगथांग गांव में बिना वर्दी के आए चीनी सैनिक, आई.टी.बी.पी. के जवानों और गांववालों ने लौटाया। राजस्थान पत्रिका ने नापाक हरकत बताते हुए लिखा है- पाकिस्तान ने पंजाब के गुरदासपुर में ड्रोन से भेजे 11 हथगोले। पंजाब पुलिस के अनुसार अंडे की तरह की थी पैकिंग। 

राष्ट्रीय सहारा लिखता है - अब सभी ग्राहकों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, आपूर्ति में बाधा पर बिजली कंपनियों पर लगेगा जुर्माना। पावर सेक्टर में सुधार के लिए मोदी सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट। राजस्थान पत्रिका ने अद्भुत नजारा शीर्षक से लिखा है- शनि-बृहस्पति के महामिलन ने अंतरिक्ष में बिखेरी छटा, 800 सौ साल बाद कंजक्शन की साक्षी बनी दुनिया।

------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------


Newspapers Head lines (22 Dec) Tuesday 2020-

Most newspapers today lead with the new strain of the corona virus Sars-Cov-2. "India suspends UK flights", is the lead headline in the Hindustan Times. While the Economic Times writes, "Markets Under Strain Over Virus Variant, Tank 3 per cent." The Statesman quoting the Union Health Minister says, "No need to panic, Government ."

With "Major Pak buildup at LoC", Security forces along the India-Pakistan border and the Line of Control in J&K put on high , writes the Asian Age. Moving towards parity, The Business Standard informs, "Contract workers may soon have stock benefits", "Sebi plans to tweak the definition of 'employee' by deleting permanent from it." 

In some respite to students, UGC directs institutions to "Refund full fees if admission is cancelled" writes the Hindustan Times. And finally, in some good news for conservationists, "Leopard count up 60 per cent in 4 years, writes the Tribune.

------------------------------------------------
REQUIRE-
"Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please, contact use +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

No comments