आज 24 दिसंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

मोबाइल ऐप पर कर्ज के ऑफर से रहें सावधान : RBI 

(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110 
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के पहले चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के समाचार को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता किया है. डीडीसी  चुनाव को लेकर वीर अर्जुन सहित कई अखबारों ने विस्तार  से रिपोर्ट दिया है। डीडीसी चुनाव में भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी। 74 सीटों पर किया कब्जा। पत्र ने वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के इस बयान को दिया है- चुनावों के परिणाम अलगाववादियों के मुंह पर जोरदार तमाचा। देखें- 
कश्मीर पहली बार हुई भगवामय, प्रत्याशियों के निकले पाक व PoK से लिंक  http://www.dharmnagari.com/2020/12/Jammu-Kashmir-DDC-Election-Result-23-Dec-2020.html

अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए सरकार ने खोला खजाना- दैनिक जागरण के पहले पन्ने पर है। पत्र ने केन्द्र के इस निर्णय को दिया है- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में पांच वर्षों में खर्च होंगी पांच गुना ज्यादा राशि। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में सुधार के समाचार को लिखते हुए हिन्दुस्तान ने लिखा है- राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आई। दिल्ली में छह लाख से अधिक लोगों ने वायरस को हराया। नवभारत टाइम्स ने लिखा  है- करोना से बचाव का स्वदेशी टीका कोवैक्सीन महामारी से 12 महीने तक रखेगा सुरक्षित। इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी गई मंजूरी।

सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम रेंज की मिसाइल के सफल परीक्षण को अमर उजाला ने प्रमुखता देते हुए लिखा है- एम.आर.एस.ए.एम. मिसाइल पलक झपकते ही उड़ाएगी दुश्मन का जहाज। मोबाइल ऐप पर कर्ज के ऑफर से रहें सावधान। भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से दिया है।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें
 "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 
------------------------------------------------

डीडीसी के चुनाव परिणाम पर किसने क्‍या कहा ?
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में भाजपा ने 75 सीटों पर विजयी हुई। वहीं, फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 110 सीटों पर जीती। कांग्रेस को 26, निर्दलियों को 50 और अपनी पार्टी को 12 सीटें मिली हैं। शानदार जीत पर भाजपा \उत्‍साहित है। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के दिग्‍गज नेता अमित शाह ने इसके लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों का आभार जताते हुए इस चुनावी प्रक्रिया में अहम योगदान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना भी की। चुनाव परिणाम प्रमुख नेताओं की प्रतिक्रिया- 

शानदार मतदान के लिए बधाई 
डीडीसी चुनावों में शानदार मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई। मैं इन बहु-चरणबद्ध चुनावों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए हमारे सुरक्षा बलों और स्थानीय प्रशासन की कोशिशों की सराहना करता हूं। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों का लोकतंत्र में यकीन बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र की समृद्धि और विकास के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे।


इन चुनावों में सामूहिक भागीदारी लोकतंत्र में जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के यकीन की गवाही दे रही है। मैं जिला विकास परिषद चुनावों में भाजपा को वोट देने के लिए जम्मू-कश्मीर के भाइयों बहनों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को बहाल करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार हाल ही में आयोजित डीडीसी चुनाव उसी की गवाही दे रहे हैं। -अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
  
लोकतंत्र की हुई जीत- 
जिसे बार-बार गुपकार एलायंस की जीत बताई जा रही है... असल में वह एलायंस इसलिए बना क्योंकि वे (विपक्षी) जानते थे कि वो भाजपा से अकेले नहीं लड़ सकते थे। भाजपा को 4,87,364 वोट मिले हैं, NC को 2,82,514 जबकि PDP को 57,789 और कांग्रेस 1,39,382 मत मिले हैं। इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो भी भाजपा का वोट इनसे अधिक है। DDC चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई है। यह जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों की आशा की जीत है। कश्मीर के हित के लिए पीएम मोदी जी ने जो सोचा यह उसकी जीत है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। भाजपा को 75 सीटें, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीटें, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली हैं। -रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

भाजपा पर बोला हमला
इस चुनाव में भाजपा की हालत खराब हुई है इसलिए मुझे नहीं लगता वो अब जल्दीबाजी में विधानसभा का चुनाव कराएंगे। बेशक कुछ जगहों पर जहां हम जीतने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हम वहां सीट नहीं निकाल पाए। आप जितनी भी साजिशें रच लें कभी भी हमें मिटाने में कामयाब नहीं होंगे। हमें मिटाने की ताकत सिर्फ अल्लाह के हाथ में या फिर यहां के आवाम के हाथ में है। करिए अपना प्रोपेगेंडा... बताइए दुनिया को अपना झूठ, कभी न कभी तो आपका झूठ... झूठ ही साबित होगा। -उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता

सरकार पर बरसीं 
मुझे कई बार कहा गया कि जम्मू-कश्मीर की फ़िक्र करना छोड़ दीजिए। मैं इस पर सहमत नहीं हुई तो इन्होंने (सरकार) CBI, NIA को अपना हथियार बना लिया। पिछले दो साल से मेरे ऊपर छानबीन चल रही है। मेरी बहन की संपत्ति को कुरेदना शुरू कर दिया गया है। मेरी मां के अकाउंट को कुरेदना शुरू कर दिया है। मैं सभी भाजपा नेताओं से कहना चाहती हूं कि यदि आपको मुझसे लड़ना है तो राजनीतिक लड़ाई लड़ो। CBI, NIA, ED की लड़ाई मत लड़ो... -महबूबा मुफ्ती, 
पीडीपी नेता
 
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (24 Dec) Thursday 2020-

Most newspapers have covered the latest related to the new variant of the coronavirus.
"Mutant virus spreading, new SA strain now in mix." writes Hindustan Times. In some alarming news, The Indian Express reports, "Two Covid-positive passengers from UK go missing at Delhi airport, one reaches Ludhiana, other Andhra." The Economic Times has covered the course of action regarding the vaccine. The paper notes, "Covid jabs likely in open market between April and June."

Papers have also noticed Army Chief's visit to forward areas along the LAC. The Asian Age has shown a picture of General Naravane in Ladakh while The Statesman reports, "Army chief visits forward posts in eastern Ladakh amid border impasse."

"Changes to SC scholarship scheme get government approval," says The Hindu. "Cabinet nod for 100 per cent FDI in DTH service." reports The Hindu.

And finally, yesteryear actress of Bobby fame, Dimple Kapadia has made a comeback in cinema from distant shores. The Asian Age writes, "Dimple leaves everyone awestruck with performance in Christopher Nolan's Tenet.

------------------------------------------------
बेरोजगार या सक्रिय राष्ट्रवादियों से... 
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

No comments