आज 28 दिसंबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

सिख गुरुओं को नमन, गीता हमारे जीवन की प्रेरणा : PM 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
आज के अधिकांश समाचार पत्रों में प्रधानमंत्री के आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पाद के प्रयोग के संकल्प का आह्वान प्रमुखता से है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- पीएम का आत्मनिर्भर भारत पर जोर, उद्योगों से भी विश्वस्तरीय वस्तुएं बनाने की अपील। हिंदुस्तान के अनुसार- प्रधानमंत्री ने कहा, लोकल फॉर वोकल आज हर घर का मंत्र बना। भारत में बने उत्पादों के प्रयोग का संकल्प लें। पत्र लिखता है- प्रधानमंत्री ने सिख गुरुओं को नमन किया, कहा-गीता हमारे जीवन की प्रेरणा। 

अमर उजाला की सुर्खी है- देश में आत्मनिर्भरता का सामर्थ्य उत्पाद की गुणवत्ता से न हो समझौता। पंजाब केसरी के अनुसार- वर्ल्ड लेवल के प्रोडक्ट बनाना जरूरी। वीर अर्जुन लिखता है- जी आई टैग से कश्मीरी केसर को विशिष्ट पहचान। जनसत्ता लिखता है- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वार्ता के लिए किसानों के राज़ी होने का स्वागत किया, रक्षामंत्री राजनाथ बोले- न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने का कोई इरादा नहीं।

नवभारत टाइम्स ने दिया है- टीकाकरण को अचूक, चार राज्यों में आज से ट्रायल। हिंदुस्तान ने तैयारी शीर्षक से लिखा है- दिल्ली में हर दिन एक लाख लोगों को टीका लगेगा। केंद्रों पर साढ़े तीन हजार स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए जाएंगे। जनसत्ता का कहना है- दिल्ली को आज मिलेगी चालक रहित मेट्रो, प्रधानमंत्री मजेंटा लाइन पर करेंगे उद्घाटन। नवभारत टाइम्स लिखता है- नीतीश ने विश्वस्त आरसीपी सिंह को बनाया पार्टी अध्यक्ष।

हिंदुस्तान लिखता है कि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने कहा-मॉल थैले का पैसा नहीं वसूल सकते। राजस्थान पत्रिका लिखता है- और बढ़ेगी सर्दी, कड़ाके ठंड से होगा नए साल का आगाज़, पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाएंगी सर्द हवाएं, 29 दिसंबर से उत्तर भारत में शीतलहर।


------------------------------------------------
"धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया (संचालित) जाएगा। पूर्व में ऐसा शिविर प्रयाग कुम्भ-2013, नासिक कुम्भ-2015, सिंहस्थ उज्जैन कुम्भ-2016, प्रयाग (अर्द्ध) कुम्भ- 2019 सहित तीर्थराज प्रयाग के संगम क्षेत्र में लगने वाले माघ मेले लगाया व  संचालित किया गया हजारों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस शिविर में, शिविर की सेवा में आप भी आर्थिक सहयोग या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं इच्छुक धर्मप्रिय, हिंदुत्ववादी या इस कार्य में पुण्य के भागी बनने सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (केवल सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा।
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (28 Dec) Monday 2020-

Prime Minister pitches for 'made in India' goods", reports The Tribune.The Prime Minister continues outreach calling for self sufficiency in his Mann Ki Baat on Sunday. "PM recalls sacrifices of Sikh Gurus."

"PM modi to flag off metro's first driver-less train today", along with launching the fully operational National Common Mobility Card services on the Airport Express Line in Delhi, reports Hindustan Times. The Indian Express reports, the government's response to protesters, "Tomar welcomes return to talks". Quoting the Defence Minister the paper writes, "no one can take land of farmers".

"Europe begins vax drive amid fear of new strain" writes The Economic Times. A front page headline in The Pioneer says, "Centre extends validity of Driving Lisence, Registration Certificates till March 31st."

And finally, An Indian Express investigation reveals "High up ladder, gender still matters". The paper adds "Fewer women move abroad, many cite family as factor in career."

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें
 "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 

------------------------------------------------

------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
 

No comments