#IncomeTax : अब आयकर रिटर्न का अंतिम दिन 10 जनवरी, 2021 तक

4.54 करोड़ से अधिक ने भरे आयकर रिटर्न

 

(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110 
इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की समय सीमा 10 दिन बढ़ाकर 31 दिसंबर से 10 जनवरी, 2021 कर दी है। कंपनियों के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम दिन को बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 कर दी गई है। 
आयकर विभाग ने बुधवार को एकबार फिर ट्वीट करके करदाताओं को नियत तिथि तक अपना आईटीआर दर्ज करने के लिए कहा है। पिछले साल की तुलना की जाए ताे इस समय तक 4.77 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे। बिना लेट फीस के 2018-19 (असेसमेंट ईयर 2019-20) के लिए अंतिम तिथि तक 5.65 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे।

पिछले साल तारीख 31 अगस्त, 2019 तक बढ़ाई थी-
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4.54 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न 29 दिसंबर, 2020 तक जमा किए जा चुके हैं। कर विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 29 दिसंबर, 2020 तक 2.52 करोड़ से अधिक आईटीआर -1 दाखिल किए गए हैं, जो 29 अगस्त, 2019 तक दाखिल किए गए 2.77 करोड़ से कम हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी समय सीमा 31 जुलाई होती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आयकर विभाग ने इसकी तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया। वहीं, पिछले साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 अगस्त, 2019 तक बढ़ाई गई थी।
----------------------------
     "धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया (संचालित) जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस शिविर में, शिविर की सेवा में आप भी आर्थिक सहयोग या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं इच्छुक धर्मप्रिय/हिंदुत्ववादी या इस कार्य में पुण्य के भागी बनने वाले कृपया सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (केवल सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा।


------------------------------------------------

No comments