मार्गशीर्ष पूर्णिमा : माँ लक्ष्मी का अत्यंत प्रिय दिन, भगवान सत्यनारायण कथा, भगवान दत्तात्रेय की जयंती भी


अन्य पूर्णिमा की तुलना में इस दिन दान से 32 गुना अधिक फल, इसलिए यह है बत्तीसी पूर्णिमा


(
धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
सनातन हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है मार्गशीर्ष की पूर्णिमा (30 दिसंबर) बुधवार को है पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त मंगलवार (29 दिसंबर) शाम 7:54 बजे से बुधवार रात 8:57 बजे तक 2020) है।

इस दिन पवित्र नदी, जलकुंड में स्नान एवं दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं। मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर तुलसी की जड़ की मिट्टी से पवित्र नदी, सरोवर या कुंड में स्नान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है। अन्य पूर्णिमा की तुलना में इस दिन किए दान का फल 32 गुना ज्यादा मिलता है, इसलिए इसे बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा जाता है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भगवान दत्तात्रेय की जयंती भी मनाई जाती है।


इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा का विधान है। साथ ही इस दिन सुख-शांति के लिए भी विशेष पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन पूर्वजों का भी स्मरण किया जाता है। प्राचीन मान्यता है, इस दिन पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ व्रत करने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा अपनी पूर्ण आकृति में होता है। पूर्णिमा का दिन माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय होता है। इस कारण इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है एवं जीवन में आ रही समस्याएं, विघ्न-बाधाएं दूर होने लगती है। 

धर्म शास्त्रों के अनुसार, पूर्णिमा के दिन भगवान शिव और चंद्र देव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान् सत्यनारायण की कथा के पाठ से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन गरीब व्यक्ति और असहाय को किया दान, पुण्य न केवल जातक को बल्कि उसके पूर्वजों को भी प्राप्त होता है। 

ऐसे करें पूजा-
इस दिन प्रातःकाल उठकर स्नान कर ध्यान करें। व्रत का संकल्प लें। फिर श्वेत रंग का वस्त्र पहनें और फिर आचमन करें। इसके बाद "ॐ नमोः नारायण" कहकर, नारायण का आह्वान करें। अब श्रीहरि को आसन और पुष्प, भोग आदि अर्पित करें। इसके बाद पूजा स्थल पर वेदी बनाएं और हवन के लिए करें। हवन पूर्ण होने पर भगवान का ध्यान करें। अगले दिन गरीबों या फिर ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद दान-दक्षिणा दें।

राशि के अनुसार  करें ये उपाय (मार्गशीर्ष पूर्णिमा को)-
मेष (Aries)- मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन आप गुड़ का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपको आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होगी।
वृष (Taurus)- मिश्री का दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
मिथुन (Gemini)- हरे रंग की मूंग की दाल दान करें। इससे आपके वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्या कम होगी।
कर्क (Cancer)- चावल का दान अवश्य करें। इससे आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी।
सिंह (Leo)- गेहूं का दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
कन्या (Virgo)- जानवरों को हरे रंग का चारा अवश्य खिलाना चाहिए। इसे आपके जीवन की समस्याएं कम होंगी।
तुला (Libra)- कन्याओं को खीर का दान अवश्य करना चाहिए। यह करने से आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें
 "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक मो. 9752404020 

------------------------------------------------

वृश्चिक (Scorpio)- गुड़ और चना बंदरों को खिलाने चाहिए। ऐसा करने से आपके शत्रुओं का नाश होगा।
धनु (Sagittarius)- किसी मंदिर में चने की दान अवश्य दान करें। ऐसा करने से आपको जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होगी।
मकर (Capricorn)- कंबल का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपकी नौकरी में आ रही सभी तरह की परेशानियां दूर होंगी।
कुंभ (Aquarius)- काली उड़द की दाल अवश्य दान करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके बिजनेस में आ रही सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाएंगी।
मीन (Pisces)- हल्दी और बेसन की मिठाई का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी धन की कोई कमीं नहीं होगी।

------------------------------------------------
     "धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया (संचालित) जाएगा। पूर्व में ऐसा शिविर प्रयाग कुम्भ-2013, नासिक कुम्भ-2015, सिंहस्थ उज्जैन कुम्भ-2016, प्रयाग (अर्द्ध) कुम्भ- 2019 सहित तीर्थराज प्रयाग के संगम क्षेत्र में लगने वाले माघ मेले लगाया व  संचालित किया गया हजारों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस शिविर में, शिविर की सेवा में आप भी आर्थिक सहयोग या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं इच्छुक धर्मप्रिय/हिंदुत्ववादी या इस कार्य में पुण्य के भागी बनने वाले कृपया सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (केवल सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा।
------------------------------------------------

No comments