आज गुरुवार (28 जनवरी) का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

आज 28 जनवरी (गुरुवार) का राशिफल  

माघ मेला प्रयागराज, संगम क्षेत्र, जहां आज से कल्पवास प्रारंभ हो जाएगा 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन-दक्षिणायन, ऋतु- शिशिर, मास- पौष, पक्ष- शुक्ल, पूर्णिमा तिथि। नक्षत्र- पुष्य। योग व मुहूर्त (शुभ)- अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:12 से 12.55 तक, गोधूलि मुहूर्त- सायंकल 5:29 बजे से 5:53 बजे तक। राहुकाल (अशुभ)- दोपहर 1:154 से 3:15 बजे तक। 

विशेष- पूर्णिमा व्रत आज। माघ स्नान आज से प्रारम्भ। प्रयागराज माघ मेले में कल्पवास प्रारम्भ। Link- प्रयागराज माघ मेला : आज पौष पूर्णिमा 28 जनवरी 2021...
 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Prayagraj-me-Magh-Mela-Kalpwas-Paush-Purnima-28-January-se-Magh-Purnima-27-February-2021.html

अब पढ़ें आज का सम्भावित भविष्यफल- 
मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- आज दिन की शुभता अन्य दिनों की अपेक्षा में अधिक होगा। आज अनुकूल दिन है निर्णय लेने हेतु, जो आपके कल का निर्माण करेगा। दिन की सकारात्मकता को अपने पक्ष में अवश्य रखें और अपने पुराने रुके कामों को आज फिर से आरम्भ कर सकते हैं। धन के मामले में भी लाभ के योग बन रहे हैं।

वृष (Taurus)-  (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- आज व्यस्त दिनचर्या रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें, क्योंकि यह गड़बड़ा सकता है आर्थिक स्थिति प्रबल एवं नौकरी और व्यापार-व्यवसाय में प्रगति या बदलाव के योग हैं।। पारिवारिक और सामाजिक जीवन सुखद रहेगा एवं पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। दूसरों के मामलों में पड़ने से बचें। अपनी चीजों पर फोकस करेंगे तो अधिक लाभ में रहेंगे। मित्रों के साथ समय बिताएं। मन हल्‍का होगा, सुकून मिलेगा। 

मिथुन (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- आज का दिन अनुकूल है। दिन सुखमय व्यतीत होगा। स्वास्थ्य उत्तम रहने से मन भी प्रसन्न रहेगा। कोई नई योजना पर आज काम कर सकते हैं, उसे क्रियान्वित भी कऱ सकते हैं, जिससे आपको भविष्‍य में लाभ होगा। कार्य विस्तार से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी। नौकरीपेशा लोगों को थोड़ी भागदौड़ रहेगी। व्यापारियों को कार्य विस्तार से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी। दांपत्‍य जीवन में सामंजस्‍य होगा और मिलकर आप दोनों सभी काम आसानी से निपटा लेंगे। 

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)आज आप सतर्क रहें, सावधान रहें। घर में या बाहर अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधान रहें। वाहन संभलकर और धीमी गति से चलाएं, चोट-चपेट से भी बचकर रहें। रुपये-पैसे के मामलों से हो सके तो दूर रहें। पारिवारिक विवाद सुलझ जाएंगे कारोबारियों को बिजनेस में लाभ होगा। पारिवारिक विवाद सुलझ जाएंगे। स्वास्थ्य में बना हुआ 
उतार-चढ़ाव भी कम होगा। 


-----------------------------------------------
पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर, कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- आत्मविश्वास और संयम में वृद्धि का लाभ आपको तरक्की के रूप में मिलेगा। किसी भी कार्य को दोगुनी गति से पूरा करने की क्षमता आएगी। मन प्रसन्न रहेगा। किसी नए कार्य की रूपरेखा बनेगी। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव होगा, लेकिन आय में बढ़ोत्तरी आपके स्वभाव को संतुलित रखेगी। जीवनसाथी के द्वारा आपका अधिक ध्यान रखा जाएगा। सुंदर वस्‍त्र और अच्‍छा भोजन के साथ कहीं से उपहार प्राप्ति के भी योग हैं। व्‍यापारियों के लिए भी लाभ के योग बन रहे हैं। 

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- व्यापार में भी स्थिरता आएगी शारीरिक रोग दूर होने से मन भी प्रसन्न रहेगा। नौकरीपेशा के लिए सप्ताह सामान्य है।  आर्थिक मजबूती रहेगी। संपत्ति खरीदी-बिक्री संबंधी कार्य सुगमता से होंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके माध्यम से आज आपको आय के नए स्रोत प्राप्‍त हो सकते हैं। आलस्य त्यागकर आज आप अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाए। नौकरी-पेशा लोगों को आज कार्यक्षेत्र में प्रशंसा एवं विद्यार्थियों छात्रों को भी आज शुभ समाचार मिलने के योग हैं।  

 तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)-  भौतिक सुख-सुविधाओं पर पैसा खर्च करेंगे धार्मिक आध्यात्मिक कार्यो में मन लगेगा। इस सप्ताह पैसों का आगमन भली प्रकार से होगा। संपत्ति या शेयर में किया हुआ निवेश लाभ देगा। भौतिक सुख-सुविधाओं पर पैसा खर्च करेंगे। ऊर्जा से आज आप परिपूर्ण होंगे और कुछ असाधारण कर सकते हैं। घर वालों के साथ समय बिताना आनंददायक रहेगा। अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। मन को नकारात्‍मक विचारों से दूर रखें और शिव भक्ति के लिए थोड़ा समय निकालें, आपके लिए जीवन कुछ आसान हो जाएगा। 
वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)- शारीरिक तथा मानसिक रूप से आज स्वयं को शिथिलता का अनुभव करेंगे। दिनचर्या से हटकर कुछ करें, जिससे आपको सुख का अनुभव होगा। किसी से वाद-विवाद में फंसने से बचें। नौकरी में कोई दिक्कत आ सकती है भाई-बहनों से संपत्ति को लेकर चल रहे विवादों का निपटारा होगा। शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार आएगा। नौकरी में कोई दिक्कत आ सकती है। उच्चाधिकारियों से विवाद संभव है इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखें।दूसरों पर शीघ्र विश्वास न करें, अन्यथा ये आपको भारी पड़ सकता है।मित्रों से सावधान रहें, क्योकि जिसे आप समझ रहे हों, वह शत्रु की भूमिका निभा सकता है।  

धनु (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)-  पराक्रम के बल पर आज आपको लाभ मिलने का योग है। प्रयत्‍न करते रहें, सफलता अवश्‍य मिलेगी। भाई-बहनों के बीच भी स्‍नेह बढ़ेगा और माता-पिता का साथ मिलेगा। सम्भव हो तो आज आप केले के पेड़ में जल चढ़ाएं। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा। कोई बड़ी योजना या विचार आज आपको अपनी ओर आकर्षित करेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती, मान-सम्मान प्राप्ति, यात्रा एवं परिवार-समाज में प्रतिष्ठा बढ़ने प्रबल योग हैं । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। युवाओं को जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। 

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)- धन से जुड़े लेन-देन में आज बहुत सावधान रहें। आपने किसी प्रकार का कर्ज अगर लिया हो, तो उसे उतारने का प्रयास करें। ऐसा करना आपके भविष्‍य के लिए लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें, विशेषकर बदलते मौसम से।  मित्रों के साथ किसी मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं. सरकारी सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों कीप्रगति के योग हैं। बिजनेस में विस्तार और लाभ होगा। मित्रों के साथ किसी मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं।   

कुंभ (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)दिन का उपयोग सही दिशा में करना ही आपके लिए श्रेयस्कर होगा। जिन योजनाओं पर लंबे समय से काम करने के बारे में विचार कर रहे हैं, उन्‍हें आज धरातल पर लाने का समय है। सही दिशा में प्रयास करें, सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण सुधार आएगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नौकरीपेशा और व्यापारियों को भी लाभ होगा। किसी पुराने विवाद का निपटारा होगा। भाई-बहनों के साथ रिश्ते सुधरेंगे। स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण सुधार आएगा। 

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- अनावश्यक व्यय से आज बचें अचानक किसी के भी दबाव में न आएं, अन्यथा आप अपनी क्षमता के विपरीत कार्य करने लगेंगे, जो कि आपके लिए प्रतिकूल स्थिति ला सकता है। दूसरों के मामलों में भी बोलने से बचें। क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्‍यथा आपको हानि हो सकती है। प्रेमी-प्रेमिका साथ में किसी यात्रा पर जाएंगे। संपत्ति खरीदने के योग भी बन रहे हैं। नौकरी और बिजनेस में लाभ होगा। कार्य विस्तार की संभावनाएं हैं। मित्रों के साथ समय बिताएंगे। 

------------------------------------------------ 
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- प्रयागराज माघ मेला, हरिद्वार कुम्भ में- वर्ष 2013 से आयोजित हो रहे शिविर के क्रम में "धर्म नगरी" द्वारा सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे पूंछे कि आपके सहयोग का क्या हुआ सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।

------------------------------------------------ 

अंकशास्त्र के अनुसार आज गुरुवार, 28 जनवरी का भविष्यफल   



जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र  (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग  अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक  होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण-  अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने  का अपना भविष्यफल...  

एक 1- आर्थिक रूप से अधिक व्यय कर सकते हैं, इससे बचें। विवाह करने के इच्छुक जातकों हैं, उन्हें थोड़ा प्रतीक्षा करना पड़ेगा। नए सम्बन्ध बन सकते हैं। दिन सामान्य रहेगा। सलाह है अपने विचार सही तरीके से प्रस्तुत करें, अन्यथा माता-पिता के साथ बहस हो सकती है। शुभ अंक 17 एवं रंग
लाल होगा. 
 
दो 2- कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए दिन शुभ है। मन प्रसन्न रहेगा। लम्बी यात्रा पर जाने का योग है। स्वयं पर नियंत्रण रखें। मदिरा सेवन हानि का कारण बन सकती है। नये गहने कपड़े आदि पर अधिक व्यय  होगा। शुभ अंक 10 शुभ रंग एवं जामुनी रहेगा। 
 
तीन 3-  स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आंखों की समस्या बढ़ सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में बाधाएं आएंगी।किसी नुकीली वस्तु से चोट लग सकती है। अगर आप वकील व ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, तो दिन नौकरी के आवेदन के लिए उत्तम रहेगा। शुभ अंक 14 एवं रंग गुलाबी होगा।
 
चार 4- कार्यक्षेत्र में जातकों की नौकरी में तरक्की हो सकती है। जो जातक प्रेम विवाह करने के इच्छुक है। उनको अपने घरवालों की सहमति प्राप्त होगी। सट्टा, शेयर मार्किट पर धन व्यय न करें, हानि हो सकती है। घरेलू कलह का सामना करना पड़ सकता है। शुभ अंक 3 शुभ एवं रंग नारंगी होगा। 
 
पांच 5- सभी महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे। कानूनी अड़चने आ सकती हैं। रोजी-रोटी के उचित अवसर मिलेंगे। सतर्क रहें, किसी साजिश का शिकार हो सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रॉपर्टी में आप निवेश कर सकते हैं। शुभ अंक 11 एवं रंग पीला रहेगा
  

छह 6- संबंधों को लेकर सजग रहें, रिश्तों में ध्यान देने की आवश्यकता है। गणित पढ़ रहे विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करना पड़ सकती है। रिजल्ट अनुकूल आयेगा। अपनी भावना पर नियंत्रण एवं धैर्य रखें। आपकी कोई निंदा कर सकता है। शुभ अंक 15 एवं रंग खाकी  होगा

सात 7- कार्य के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं। दिन व्यस्तता भरा रहेगा। कला में रूचि है तो आपको मन पसंद नौकरी मिल सकती है। कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें। इस समय सही योजना आगे आपके भविष्य को सुखमय बनाएगी। शुभ अंक 9 एवं  रंग केसरिया रहेगा

आठ 8- जीवनसाथी से आनंन्द की कोई खबर मिलेगी। उसके साथ शाम अच्छी गुजरेगी। आप लोगों की उमीदों पर खरे उतरेंगे, बॉस या अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। आपकी कार्यक्षमता की परीक्षा होगी। शुभ अंक 32 एवं रंग हल्का पीला होगा

नौ 9- परिवार में कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। यदि आप धैर्य से कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी। रिश्तेदारों के साथ भेंट होगी। आप किसी समारोह में भाग ले सकते हैं और आपको सम्मान भी मिल सकता है। शुभ अंक 6 एवं रंग फिरोजी होगा।
-----------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं एवं स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना हैसम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
इसे भी पढ़ें-
"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा  हथियार उठा लेते...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
...अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Netaji-Subhash-ki-wife-aati-to-India-Rajnitik-Dukan-Band-ho-jati.html
गंगा का जल पीने लायक है अथवा नहीं। यदि पीने लायक नहीं है तो...
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Whether-ganga-water-is-worth-drinking-or-not-high-court-asked-in-ganga-yamuna-pollution-case-www.dharmnagari.com-23-Jan-2021.html 

No comments